कब-कब और कहां-कहां हो चुकी है नरेंद्र मोदी- नवाज शरीफ की मुलाकात

रूस के उफा शहर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हुई। पूरी दुनिया की नज़रें इस मुलाकात पर टिकी थी। वार्ता से पहले दोनों नेता गर्मजोशी से मिले, लेकिन बुनियादी स्तर पर यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों में कितना बदलाव ला पाएगी,यह तो

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2015 11:14 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2015 11:44 AM (IST)
कब-कब और कहां-कहां हो चुकी है नरेंद्र मोदी- नवाज शरीफ की मुलाकात

नई दिल्ली। रूस के उफा शहर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात हुई। पूरी दुनिया की नज़रें इस मुलाकात पर टिकी थी। वार्ता से पहले दोनों नेता गर्मजोशी से मिले, लेकिन बुनियादी स्तर पर यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों में कितना बदलाव ला पाएगी,यह तो समय ही बताएगा।

हर बार जब भी भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आपस में मिलते हैं दोनों देश के लोगों को काफी उम्मीदें होती हैं। इससे पहले भी दोनों नेताओं की मुलाकातें हो चुकी हैं और हर बार ऐसा लगा कि रिश्तों में सुधार होगा, लेकिन, हर बार उम्मीदों पर पानी फिरता देखा गया।

कब-कब और कहां- कहां मिले दोनों नेता

पिछले वर्ष पीएम मोदी की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहली मुलाकात नई दिल्ली में हुई थी, जब मोदी ने 26 मई, 2014 को प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। उसके अगले दिन दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई, जहां करीब 50 मिनट तक चली बैठक में आतकंवाद के मुद्दे पर चर्चा हुई।

दोनों की मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में नई संभावनाएं देखी जाने लगी थीं, और पाकिस्तान द्वारा भारत को विशेष दर्जा देने और विदेश व्यापार नीति पर भी चर्चा की गई थी। उस वक्त यह उम्मीद जगी थी कि अब दोनों देशों के बीच भरोसे की बुनियाद पक्की होगी। मुलाकात के बाद नवाज शरीफ ने कहा था कि मैं अब तक मोदी को जितना जान पाया हूं, उससे लगता है कि उनके साथ काम करना आसान है।

इसके बाद पीएम मोदी की नवाज शरीफ से दूसरी मुलाकात पिछले ही साल नवंबर में 18वें सार्क सम्मेलन के दौरान नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई थी, लेकिन उस वक्त द्विपक्षीय बातचीत नहीं हुई थी। और अब आज दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात रूस के उफा शहर हुई है।

पढ़ेंः पीएम मोदी और शरीफ के बीच बातचीत खत्म, उठा आतंकवाद का मुद्दा

पढ़ेंः मोदी-शरीफ मुलाकात से पहले पाक सेना ने की भारी गोलीबारी

chat bot
आपका साथी