जानिए, क्‍यों पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल जाएंगे, लेकिन फिलिस्‍तीन नहीं?

पीएम नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित इजरायल यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हाल ही में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Sat, 04 Mar 2017 08:24 AM (IST) Updated:Sat, 04 Mar 2017 09:51 AM (IST)
जानिए, क्‍यों पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल जाएंगे, लेकिन फिलिस्‍तीन नहीं?
जानिए, क्‍यों पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल जाएंगे, लेकिन फिलिस्‍तीन नहीं?

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी जुलाई महीने में इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो इजरायल की यात्रा करेंगे। सरकार का यह फैसला जाहिर करता है कि वो दोनों पश्चिमी एशियाई राज्‍यों के साथ संबंधों में तालमेल बनाकर रखना चाहते हैं। किसी एक से संबंध बिगाड़ना नहीं चाहता।

इजरायल और फिलिस्‍तीन के बीच का संघर्ष नया नहीं हैं। इसलिए अगर पीएम मोदी इजरायल के बाद फिलिस्‍तीन जाते हैं, तो इजरायल को इस पर आपत्ति हो सकती है। इसलिए पीएम मोदी इजरायल के बाद फिलिस्‍तीन नहीं जाएंगे। इससे पहले भी कई भारतीय मंत्री जो इजरायल गए, उन्‍होंने इसके बाद फिलिस्‍तीन की यात्रा नहीं की।

फिलिस्‍तीन और इजरायल के बीच रिश्‍तों में तालमेल बिठाते हुए फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास पीएम नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा से पहले भारत पहुंच सकते हैं। इजरायल के राजदूत ने हाल ही में कहा कि मिस्‍टर मोदी इस मौके पर फिलिस्‍तीन नहीं जा रहे हैं, लेकिन हमारे राष्‍ट्रपति इस साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित इजरायल यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हाल ही में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की इस यहूदी देश की पहली यात्रा होगी। भारत और इजरायल के बीच 25 साल पहले जनवरी 1992 में रायनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से इसमें निरंतर प्रगति हुई है, भले ही सत्ता में कोई भी राजनीतिक दल रहा हो। हालांकि भारत के किसी प्रधानमंत्री की इजरायल यात्रा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

पीएम मोदी की अमेरिका, इजरायल यात्रा की तैयारियां शुरू

chat bot
आपका साथी