पीएम की अपील का असर, हर रविवार को इन राज्यों में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में जिक्र किया था।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Tue, 18 Apr 2017 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Apr 2017 06:36 AM (IST)
पीएम की अपील का असर, हर रविवार को इन राज्यों में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
पीएम की अपील का असर, हर रविवार को इन राज्यों में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

नई दिल्ली, प्रेट्र । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील तेल कंपनियों से जुड़े संगठनों ने सुन ली है। 14 मई से देश के आठ राज्यों में पेट्रोल पंप हर रविवार को बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप डीलर्स के एक संगठन ने बताया है कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और हरियाणा के 20,000 पेट्रोल पंप 14 मई से हर रविवार को बंद रहेंगे। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में जिक्र किया था। उन्होंने तेल बचाने के लिए देश के लोगों से एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने की बात कही थी। 

यह भी पढ़ें: एक मई से इन पांच शहरों में रोज घटेंगे बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए इन में आपका शहर तो नहीं

भारतीय पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन की एग्जिक्युटिव कमिटी के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा, 'कुछ साल पहले हमने तय किया था कि हर रविवार को हम पेट्रोल पंप बंद रखेंगे, लेकिन तेल कंपनियों ने उस वक्त फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था, जिसके चलते फैसला अमल में नहीं लाया जा सका। लेकिन अब हमने पेट्रोल पंपों को रविवार को बंद करने का फैसला कर किया है।' 

chat bot
आपका साथी