15 अक्टूबर से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार गिरावट का फायदा तेल कंपनियों ने आम जनता को देना शुरू कर दिया है। इस श्रेणी में 15 अक्टूबर को मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है। इसके अलावा डीजल के दामों में भी 2.25 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है।

By Murari sharanEdited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 04:50 PM (IST)
15 अक्टूबर से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार गिरावट का फायदा तेल कंपनियों ने आम जनता को देना शुरू कर दिया है। इस श्रेणी में 15 अक्टूबर को मध्यरात्रि से पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कमी की जा सकती है। इसके अलावा डीजल के दामों में भी 2.25 रुपये प्रति लीटर की कमी हो सकती है।

इससे पहले पिछले माह के अंत में पेट्रोल की कीमतों में 65 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई थी। हालांकि उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होने की वजह से डीजल के दामों में कमी को लागू नहीं किया गया था। अगस्त में भी पेट्रोल की कीमतों में दो बार कमी की गई थी।

पढ़ें: पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता डीजल पर फैसला जल्द

पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल हुआ और महंगा

chat bot
आपका साथी