Photo and Video: हर्षोल्लास से मनाई जा रही बकरीद, कश्मीर में शांति, पीएम ने दी मुबारकबाद

देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारक बाद देकर खुशी का इजहार किया।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 12:51 PM (IST)
Photo and Video: हर्षोल्लास से मनाई जा रही बकरीद, कश्मीर में शांति, पीएम ने दी मुबारकबाद
Photo and Video: हर्षोल्लास से मनाई जा रही बकरीद, कश्मीर में शांति, पीएम ने दी मुबारकबाद

नई दिल्‍ली, एजेंसी। देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोमवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर मस्जिदों में नमाज पढ़ी और एक दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक बाद दी। केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर नमाज पढ़ी और मुल्‍क में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में भी कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच ईद-उल-अज़हा का पर्व मनाया जा रहा है।

JAMMU: Devotees offer namaaz in the city on the occasion of #EidAlAdha. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DGIMJ1GYIH — ANI (@ANI) August 12, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को ईद-उल-अज़हा की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'ईद-उल-अज़हा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं। मुझे आशा है कि यह हमारे समाज में शांति और खुशहाली की भावना को मजबूती देगी। ईद मुबारक!'  

Delhi: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi offers namaz at Panja Sharif Dargah at Kashmere Gate on #EidAlAdha. pic.twitter.com/QAOAFruA7G

— ANI (@ANI) August 12, 2019

सूत्रों के मुताबिक, इस बार बकरीद के मौके पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ है। बीएसएफ पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई देना चाहता था लेकिन उनकी तरफ से इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं आया है। 

#WATCH SRINAGAR: People offered namaz in the morning at Mohalla mosques on #EidAlAdha, today; J&K police officials greet people outside a neighbourhood mosque #JammuAndKashmir pic.twitter.com/5gcZeYqCWz

— ANI (@ANI) August 12, 2019

बकरीद के मौके पर फुलबारी सीमा पर भी हर्सोल्‍लास दिखाई दिया। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने बांग्‍लादेश के जवानों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए मिठाइयां भेंट की। इसके बाद बीजीबी (Border Guards Bangladesh, BGB)के जवानों ने भी भारतीय जवानों को मिठाइयां और शुभकामनाएं दी। 

On the occasion of #EidAlAdha, Border Security Force(BSF) exchanged sweets with Border Guards Bangladesh (BGB) at Fulbari at Indo-Bangladesh border, today. pic.twitter.com/xVr9FxGmaN — ANI (@ANI) August 12, 2019

इस बीच, खुफिया एजेंसियों की ओर से आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। यह भी आशंका जताई गई है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए शांति बनाए रखना और आम लोगों को महफूज रखना बड़ी चुनौती है। हालांकि, जम्‍मू-कश्‍मीर में लोगों को कई परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। 

Delhi: People offer namaz at Jama Masjid on #EidAlAdha today. pic.twitter.com/XkMMLss3Se— ANI (@ANI) August 12, 2019

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों हिस्‍सों में लोग बड़ी संख्‍या में मस्जिदों में जमा हुए और नमाज पढ़ी। जम्‍मू-कश्‍मीर से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में छह मंडी बाजार बनाए गए हैं और लोगों के लिए 2.5 लाख भेड़ें उपलब्ध कराई गई हैं। यहां तक कि घरों तक सब्जियां, गैस सिलेंडर जैसी जरूरत की चीजें पहुंचाने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया गया है। 

Bihar: Namaz being offered in Patna on the occasion of #EidAlAdha pic.twitter.com/4WbjWSNq2k— ANI (@ANI) August 12, 2019

मुंबई में हमीदिया मस्जिद के बाहर तो... भोपाल की ईदगाह मस्जिद में लोगों ने नमाज पढ़ी। दूसरी ओर जम्मू में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। राज्‍य के पांच जिलों से निषेधाज्ञा पूरी तरह हटा ली गई है जबकि अन्य पांच जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी गई है।

SRINAGAR: People offered namaz in the morning at Mohalla mosques in various parts of the city on #EidAlAdha, today. #JammuAndKasmir pic.twitter.com/5TcwnW0bQf— ANI (@ANI) August 12, 2019

श्रीनगर के विभिन्‍न इलाकों में भी लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी और एकदूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। पूरा कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुआ। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि हालात शांतिपूर्ण हैं। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के निर्देश पर 300 विशेष टेलिफोन बूथ भी लगाए गए हैं ताकि लोग एकदूसरे को मुबारक बाद दे सकें।  

Aligarh: Security personnel deployed, drones being used for security surveillance at Shah Jamal Eidgah, where people have gathered to offer namaz on #EidAlAdha . pic.twitter.com/hxytp4c63f— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2019

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कश्मीर में डटे हुए हैं। उन्होंने ग्राउंड मैनेजमेंट संभाली हुई है। डोभाल लोगों को यकीन दिला रहे हैं कि जो हो रहा है वह आपकी भलाई के लिए ही है। पुलिस महानिदेशक दलबाग सिंह ने कहा कि घाटी में हालात सामान्य हैं। कुछ चुनिंदा जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी