PoK में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज, छात्रों ने लगाए 'पाक पुलिस आतंकवादी' के नारे

प्रदर्शनकारियों ने सड़क से हटने से इनकार कर दिया, तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग का सहारा लिया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 01:49 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 01:49 PM (IST)
PoK में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज, छात्रों ने लगाए 'पाक पुलिस आतंकवादी' के नारे
PoK में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज, छात्रों ने लगाए 'पाक पुलिस आतंकवादी' के नारे

म़ुजफ्फराबाद, एएनआइ। बुधवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आज़ाद जम्मू और कश्मीर विश्वविद्यालय के हजारों छात्र मुज़फ़्फ़राबाद में पार्किंग स्थलों का प्रावधान न होने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रदर्शन कर रहे छात्र सड़कों पर उतर आए, जिसकी वजह से यातायात जाम हो गया। जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क से हटने से इनकार कर दिया, तब पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग का सहारा लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे, इसके बाद लोगों को विश्वविद्यालय परिसर से पीछे हटना पड़ा। इसके बाद छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें 'आतंकवादी' तक कहा।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। पुलिस और सेना द्वारा यहां लोगों पर कई यातनाएं की जाती है, जिसे लेकर विरोध के स्‍वर उठते रहते हैं। हालांकि, पाक हमेशा ऐसे आरोपों से इनकार करता रहा है।

chat bot
आपका साथी