ओडिशा: 100 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, इग्नू की प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 02:14 PM (IST)
ओडिशा: 100 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, इग्नू की प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल
ओडिशा: 100 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, इग्नू की प्रवेश परीक्षा में हुए शामिल
मलकानगिरी (ओडिशा), जेएनएन। ओडिशा के मलकानगिरी जिले में करीब सौ नक्सलियों ने हिंसा छोड़ शांति का रास्ता चुना है। उन्होंने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया है। इन नक्सलियों में युवक भी हैं और युवतियां भी। सभी ने अब पढ़ाई करने का निर्णय लिया है।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे हैं। इग्नू के डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इन लोगों ने प्रवेश परीक्षा भी दी है। इन नौजवानों का कहना है कि सभ्य समाज में सार्थक भूमिका निभाने के लिए शिक्षा जरूरी है इसलिए हम इग्नू में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई जारी करना चाहते हैं।

सरकार के तमाम प्रयासों और नीतियों के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में स्वेच्छा से नक्सलियों ने पहले कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। जिन नक्सलियों ने पूर्व में आत्मसमर्पण किया भी है उनको आर्थिक मदद दी गई और उनका पुनर्वास कराया गया।

chat bot
आपका साथी