ट्विटर पर आईं मीरा कुमार, ईद की मुबारकबाद दी

राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने पहली बार ट्वीटर पर अपना अकाउंट खोला है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 03:39 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 05:53 AM (IST)
ट्विटर पर आईं मीरा कुमार, ईद की मुबारकबाद दी
ट्विटर पर आईं मीरा कुमार, ईद की मुबारकबाद दी

नई दिल्ली, प्रेट्र। विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने सोमवार को पहली बार ट्विटर पर अपना अकाउंट खोला। उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले में लोगों को ईद की मुबारकबाद दी जबकि दूसरे में लोगों से कहा कि वह उन्हें आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर फालो करें। राष्ट्रपति चुनाव के अपडेट वहीं से मिलते रहेंगे। कुमार के ट्वीट को शाम तक हजारों लोगों ने री-ट्वीट किया। भारत में ट्विटर का इस्तेमाल 31.3 लाख लोग करते हैं। सबसे ज्यादा फालोअर पीएम नरेंद्र मोदी के हैं। उन्हें 31 लाख लोग फालो करते हैं।

मीरा कुमार को विपक्ष के 17 दलों ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बुधवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगी। कुमार का कहना है कि वह राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना अभियान उत्तर प्रदेश से करेंगी। यह भाजपा उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का गृह प्रदेश है। मीरा कुमार बिहार से हैं। कोविंद ने अपना अभियान उनके गृह प्रदेश से शुरू किया था।

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति चुनाव: JDU का बड़ा बयान, विपक्षी एकता में बाधक बनी कांग्रेस

chat bot
आपका साथी