लोकसभा में ‘मॉब लिंचिंग’ का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- सरकार दे रही प्रोत्‍साहन

लोकसभा में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया गया जिसके लिए विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाए।

By Monika minalEdited By: Publish:Mon, 31 Jul 2017 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 31 Jul 2017 02:02 PM (IST)
लोकसभा में ‘मॉब लिंचिंग’ का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- सरकार दे रही प्रोत्‍साहन
लोकसभा में ‘मॉब लिंचिंग’ का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- सरकार दे रही प्रोत्‍साहन

नई दिल्‍ली (एएनआई)। संसद का अब तक का मानसून सत्र हंगामेदार रहा है। लोकसभा में सोमवार को कांग्रेस द्वारा मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाया गया। कांग्रेस नेता मल्‍लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘आज पूरे देश में भय और आतंक का माहौल है, भीड़ द्वारा हत्‍याओं का सिलसिला थम नहीं रहा। क्या इस देश में सरकार और कानून है? 70 साल में देश में ऐसी घटनाये नहीं हुई हैं।‘

उन्‍होंने आगे कहा, ‘ ऐसी घटनाओं में बीजेपी से जुड़े संगठनो का हाथ है। इन कार्यों के लिए विहिप, बजरंग दल और गौरक्षकों जैसे ग्रुप को सरकार प्रोत्‍साहन दे रही है।' कांग्रेस नेता ने लोकसभा में भीड़ द्वारा हत्‍याओं वाली घटना का केंद्र झारखंड और मध्‍यप्रदेश को बताया। उन्‍होंने कहा, 'झारखंड व मध्‍यप्रदेश मॉब लिंचिंग का केंद्र बन गया है।'

इसके जवाब में भाजपा सांसद हुकुम देव नारायण यादव ने कहा, क्‍या जम्‍मू कश्‍मीर में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए डीएसपी अयूब पंडित की जिक्र आवश्‍यक नहीं? जब प्रधानमंत्री स्‍वयं ऐसी घटनाओं की बार-बार निंदा कर रहे हैं तब राज्‍यों को नियमों का पालन करना चाहिए। जिन राज्‍यों का नाम खड़गे ने लिया है, वहां कानून को अपने हाथों में लेने वालों पर कार्रवाई हुई है।‘ 

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ट्वीट के जरिए बताया कि आज सदन में Rule 193 में 'मॉब-वॉयलेंस' पर चर्चा होगी। और आज दोपहर 1.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन परिसर में 'न्यू पार्लियामेंट एनेक्सी' बिल्डिंग का शुभारम्भ करेंगे।

प्रिय सांसद, आज हम सदन में Rule 193 में 'मॉब-वॉयलेंस' पर शांति से, समंजसता से चर्चा करेंगे.— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) July 31, 2017

आज दोपहर १.३० बजे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, संसद भवन
परिसर में 'न्यू पार्लियामेंट एनेक्सी' बिल्डिंग का शुभारम्भ करेंगे.

— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) July 31, 2017

यह भी पढ़ें: मोसुल मामले पर विदेश मंत्री का बयान, 'न जिंदा होने का सबूत है न मृत होने का'

chat bot
आपका साथी