सूरत में ओएनजीसी कुएं में आग, 8 घायल

गुजरात के सूरत में ओएनजीसी के गैस के कुएं में आग लग गई है। हादसे में कम से कम आठ लोग जख्मी हो गए। अंकलेश्वर बेसिन स्थित ओलपड़ में एक कुएं में आग से बचाव के लिए लगाए जाने वाले उपकरण ब्लो-आउट प्रीवेंटर (बीओपी) की मरम्मत का काम चल रहा

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 03:11 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 08:00 PM (IST)
सूरत में ओएनजीसी कुएं में आग, 8 घायल

नई दिल्ली। गुजरात के सूरत में ओएनजीसी के गैस के कुएं में आग लग गई है। हादसे में कम से कम आठ लोग जख्मी हो गए। अंकलेश्वर बेसिन स्थित ओलपड़ में एक कुएं में आग से बचाव के लिए लगाए जाने वाले उपकरण ब्लो-आउट प्रीवेंटर (बीओपी) की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी इसमें आग लगी।

ओएनजीसी के संपत्ति प्रबंधक हर गोविंद ने बताया, 'दुर्घटना में आठ-नौ लोग घायल हुए हैं। जख्मी लोगों को सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी होश में हैं और बातचीत कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'बीओपी की मरम्मत के दौरान कुएं के सक्रिय होने से यह हादसा हुआ। घायलों में 2-3 अनुबंध पर काम करने वाले और शेष ओएनजीसी के संकट प्रबंधन विभाग के कर्मचारी हैं।'

बाक्स में लगाएं

साल के भीतर गैस रिसाव की तीसरी दुर्घटनाएक साल में गैस लीकेज की यह तीसरी घटना है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में 13 जून, 2014 को जहरीली गैस के रिसाव से छह लोगों की मौत हो गई थी। प्लांट के अंदर एक पंप हाउस में मेंटीनेंस के दौरान पंप फटने से हादसा हुआ था। गत वर्ष 27 जून को आंध्र प्रदेश में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की एक गैस पाइपलाइन में रिसाव के कारण 19 लोगों की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी