2019 के आम चुनाव में फिर सत्ता में आएगी भाजपा : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि 2019 के आम चुनावों में भी भाजपा ही सत्ता पर काबिज होगी।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 09 Aug 2017 08:25 AM (IST) Updated:Wed, 09 Aug 2017 01:44 PM (IST)
2019 के आम चुनाव में फिर सत्ता में आएगी भाजपा : उमर अब्दुल्ला
2019 के आम चुनाव में फिर सत्ता में आएगी भाजपा : उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर (जेएनएन)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को वर्ष 2019 के आम चुनावों में भाजपा के सत्ता में वापसी का संकेत देते हुए विपक्षी एकता के मिथक को कोरी कल्पना करार दिया।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि विपक्षी एकता के मिथक ने बाकायदा यही दिखाया है कि यह सिर्फ एक कोरी कल्पना है। वर्ष 2019 में इसमें से प्रत्येक व्यक्तिसिर्फ अपने हित के लिए काम करेगा। किसी दूसरे के लिए नहीं और इस तरह भाजपा को पांच साल का एक और मौका मिल जाएगा।

उमर ने यह ट्वीट गुजरात राज्यसभा चुनावों में हो रहे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किया है। उमर ने कहा कि मुझे याद नहीं कि पिछली बार के राज्यसभा चुनाव की घटना इतनी ध्यान आकर्षित करने वाली कब थी। इस बार का चुनाव वाकई दिलचस्प है। उमर ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जो जयराम रमेश सरीखे लोगों के विचारों पर ध्यान देंगे। उमर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बेहद पुरानी पार्टी कांग्रेस जागेगी और जयराम जो कह रहे हैं, उस पर गौर करेगी। उनके विचारों को खारिज करना अदूरदर्शिता होगा।

यह भी पढ़ें: 35-ए को मजबूत बनाने को हर संभव प्रयास करेगी सरकार

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने चीन के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला का किया समर्थन

chat bot
आपका साथी