ओडिशा सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, DA में 6 फीसद की बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन में ओडिशा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 119 प्रतिशत हो गया है। इस फैसले से राज्य के करीब 4 लाख

By Test1 Test1Edited By: Publish:Sat, 17 Oct 2015 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2015 05:23 PM (IST)
ओडिशा सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, DA में 6 फीसद की बढ़ोतरी

भुवनेश्वर। त्योहारी सीजन में ओडिशा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का डीए बढ़कर अब 119 प्रतिशत हो गया है। इस फैसले से राज्य के करीब 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा ।

पढ़े :अफसरों के अंधेर से अंधेरी में जखेड़ी

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा। कर्मचारियों को अक्टूबर की सैलरी में ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने में करीब 305 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा । इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की थी।

पढ़े : मंदिर जाने वाले रास्ते पर कचरे का ढेर

chat bot
आपका साथी