छगन भुजबल के समर्थन में 3 सितंबर को नासिक मेंं रैली निकालेगा OBC समुदाय

मार्च से ही जेल में बंद महाराष्‍ट्र के पूर्व डिप्‍टी सीएम छगन भुजबल के समर्थन में ओबीसी समुदाय ने तीन सितंबर को रैली निकालने का फैसला लिया है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 12:35 PM (IST)
छगन भुजबल के समर्थन में 3 सितंबर को  नासिक मेंं रैली निकालेगा OBC समुदाय

नासिक (पीटीआई)। महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री छगन भुजबल के समर्थन में ओबीसी समुदाय ने 3 अक्टूबर को नासिक मेंं रैली निकालेगा। इस रैली को ओबीसी के अन्य कई नेताओं ने भी समर्थन दिया है। गौरतलब है कि भुजबल मनी लाँड्रिंग मामले में मार्च से ही जेल में बंद हैं। इस रैली को ओबीसी के कई स्थानीय नेता संबोधित करेंगे। यह रैली ऐसे समय में होने वाली है जब कुछ ही दिन पहले राज्य में मराठा समुदाय के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर विशाल रैली निकाली थी। इस रैली के बाद राज्य सरकार के माथे पर भी पसीना आ गया था।

ओबीसी समुदाय के लोगों का आरोप है कि राज्य की मौजूदा सरकार ओछी राजनीति कर रही है और राजनीतिक द्वेष के चलते ही सरकार ने भुजबल को सलाखों के पीछे डाला है। इनका कहना है कि राज्य में कांग्रेस-एनसीपी सरकार के दौरान भुजबल ने राज्य केे विकास में काफी योगदान दिया था।

इनका आरोप है कि मौजूदा सरकार बदले की राजनीति से प्रेरित होकर इस तरह का काम कर रही है। भुजबल फिलहाल में नासिक की येवला सीट से विधायक हैं और 14 मार्च से ही वह जेल में है। उन्हेंं मनी लाॅड्रिंग मामले में परिवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि मुंबई हाईकोर्ट ने भी भुजबल को जमानत देने से कल मना कर दिया था।

छगन भुजबल से संबंधित सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी