कोवोवैक्स को 12-17 आयुवर्ग के टीकाकरण में शामिल करने की सिफारिश, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की मुहर के बाद सरकार लेगी निर्णय

किशोरों के टीकाकरण में एक और वैक्‍सीन शामिल हो सकती है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविड​​-19 रोधी वैक्सीन कोवोवैक्स को इस उम्र वर्ग के लिए मंजूरी दे दी है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2022 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2022 02:40 AM (IST)
कोवोवैक्स को 12-17 आयुवर्ग के टीकाकरण में शामिल करने की सिफारिश, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की मुहर के बाद सरकार लेगी निर्णय
NTAGI ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोवोवैक्स को 12 से 17 साल की उम्र वर्ग के बच्‍चों लिए मंजूरी दी है।

नई दिल्ली, पीटीआइ/एएनआइ। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटागी) की स्थायी तकनीकी उप-समिति ने कोवोवैक्स को 12-17 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण में शामिल करने की सिफारिश की है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया इस वैक्सीन का उत्पादन करती है। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों के लिए और इस साल नौ मार्च को 12-17 आयुवर्ग के लिए इस वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।

टीकाकरण में मिलेगी मदद

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनटागी के कार्यकारी समूह ने पहले ही कोवोवैक्स के आंकड़ों की समीक्षा करने बाद मंजूरी दे दी थी। शुक्रवार को हुई स्थायी तकनीकी उप समिति की बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि 12-17 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सरकार अभी नहीं खरीद रही यह वैक्‍सीन

एसआइआइ में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 12 साल अधिक उम्र के बच्चों व वयस्कों के टीकाकरण में इसे शामिल करने का अनुरोध किया था। कंपनी निजी अस्पतालों को प्रति डोज 900 रुपये की दर से इस वैक्सीन की सप्लाई कर रही है, जिसमें पर जीएसटी अलग से है। केंद्र सरकार अभी यह वैक्सीन नहीं खरीद रही है।

पूनावाला कर चुके हैं यह अपील

इस महीने की शुरुआत में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India, SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था कि कोवोवैक्स का इस्तेमाल बच्चों के लिए किया जाएगा। इसे देश के औ‍षधि नियामक डीसीजीआइ ने अनुमोदित कर दिया है। हम भारत सरकार की ओर से इसको लगाए जाने की अनुमति देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसे सभी को उपलब्ध कराने के लिए CoWIN ऐप पर डाला जाना चाहिए।

बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल पर होगा अध्‍ययन

कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल करने के मिक्स-एंड-मैच परीक्षणों के बारे में पूछे जाने पर पूनावाला ने कहा कि सीरम इंस्‍टीट्यूट को इस मसले पर अध्ययन करने के लिए कहा गया है। हम इसका परीक्षण करेंगे। लगभग दो या तीन महीनों में कोवोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में भी उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल यह 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए स्वीकृत किया गया है। कोवोवैक्स भारत में बनी और यूरोप में बेची जाने वाली पहली कोविड वैक्सीन भी है।

दूसरे देशों में कोर्बेवैक्सीन की मान्यता के लिए सरकार प्रक्रिया तेज करेगी

कोरोना पर अधिकार प्राप्त समूह पांच के सदस्यों के बीच वितरित आंतरिक दस्तावेजों के मुताबिक सरकार ने बायोलाजिकल ई द्वारा उत्पादित कोरोना रोधी वैक्सीन कोर्बेवैक्स को दूसरे देशों में मान्यता दिलाने की प्रक्रिया तेज करेगी। कंपनी खुद इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की आपात उपयोग सूची में शामिल कराने के लिए प्रयास कर रही है। अपने देश में अभी यह वैक्सीन 12-14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों व किशोरों को लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी