182 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब भारत आते ही NRI बनवा सकेंगे आधार

पहले प्रवासी भारतीयों को आधार कार्ड बनवाने के लिए 182 दिनों तक इंतजार करना पड़ता था।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 09:00 PM (IST)
182 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब भारत आते ही NRI बनवा सकेंगे आधार
182 दिनों तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार, अब भारत आते ही NRI बनवा सकेंगे आधार

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रवासी भारतीयों  (Non-resident Indians) के हक में सरकार ने बड़ा फैसला किया है। वैध भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआइ (NRI) अब भारत में आने के साथ ही आधार के लिए आवेदन कर सकेंगे, उन्हें 182 दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

सरकार की अधिसूचना के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने भी सोमवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है, 'भारत में आने के बाद एनआरआइ आधार नंबर हासिल करने के पात्र होंगे।'

182 दिन के अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि खत्म

हालांकि, यूआइडीएआइ के सूत्र ने बताया कि आवेदन के लिए अन्य औपचारिकताओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सूत्र ने यह भी बताया कि भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआइ भारत आने पर या पहले से तय समय के हिसाब से आधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 182 दिन के अनिवार्य प्रतीक्षा अवधि को खत्म कर दिया गया है।

देने होंगे तय दस्तावेज

यूआइडीएआइ की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि भारतीय पासपोर्ट को पहचान के प्रमाण, पते के प्रमाण और जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अगर एनआरआइ के पासपोर्ट पर भारतीय पता नहीं होगा तो उसे यूआइडीएआइ की तरफ से पते के प्रमाण के लिए तय कोई एक दस्तावेज जमा कराना होगा।

बता दें कि पांच जुलाई को अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अनिवासी भारतीयों को भारत में आने के बाद निर्धारित प्रतीक्षा अवधि के बिना आधार नंबर जारी करने पर विचार करने का प्रस्ताव रखा था।

chat bot
आपका साथी