अब ट्रेन में पिएं 25 किस्म की चाय

अगर आपको ट्रेन की घटिया बासी चाय पसंद नहीं है, तो आपके लिए अच्छी खबर है।

By Manoj YadavEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 09:16 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 09:22 PM (IST)
अब ट्रेन में पिएं 25 किस्म की चाय

नई दिल्ली। अगर आपको ट्रेन की घटिया बासी चाय पसंद नहीं है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन में न केवल आपको बढ़िया चाय मिलेगी, बल्कि इसके कई फ्लेवर होंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी ने मशहूर टी कैफे चेन चायोस के साथ करार किया है। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

फिलहाल चायोस 25 किस्म की चाय उपलब्ध कराती है। रेल यात्री अपनी पसंद से किसी किस्म का आर्डर दे सकेंगे। इनमें कुल्हड़ चाय, अदरक-तुलसी चाय, शहद-अदरक-नींबू चाय से लेकर आम-पापड़ और हरी मिर्च चाय जैसी वेरायटी शामिल हैं।

चायोस की चाय खास किस्म की डिस्पोजेबल केतली में मिलेगी। इसमें चार कप गर्म चाय होगी। इसके लिए आपको 60 रुपये चुकाने होंगे। इस तरह एक कप चाय 15 रुपये की पड़ेगी। अभी ट्रेनों में वेंडरों द्वारा बेची जाने वाली सामान्य चाय का मूल्य 10 रुपये होता है। चायोस की केतली को इस तरह डिजायन किया गया है कि इसमें करीब एक घंटे तक चाय गर्म बनी रहती है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के लिए शुरू की गई है। लेकिन जल्द ही दिल्ली और मुंबई के अन्य स्टेशनों पर भी चायोस की चाय उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक नया ऑफर भी पेश किया है। इसके तहत ई-कैटरिंग के तहत 300 रुपये से अधिक का खाना ऑर्डर करने वाले यात्रियों को 10 फीसद रकम कैश बैक के रूप में वापस मिलेगी।

ऑर्डर देने का तरीका चायोस की चाय यात्रियों को उनकी सीट या बर्थ पर उपलब्ध कराई जाएगी।स्टेशन आने से दो घंटे पहले डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.ईकैटरिंग.आईआरसीटीसी .सीओ.आइएन पर लॉग-इन करके चाय का ऑर्डर दिया जा सकता है।जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी वे 1800-1034-139 पर फोन करके चाय का ऑर्डर दे सकते हैं।आईआरसीटीसी ने एक मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया है। इस पर भी ऑर्डर दिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी