केरल में होटलों को 15 दिनों में बार बंद करने की नोटिस

शराब की उपलब्धता बेहद कम करने की योजना पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार अडिग है। सरकार ने पांच सितारा श्रेणी से कम के होटल मालिकों को 12 सितंबर तक अपने यहां के बार बंद करने के लिए नोटिस भेजने का फैसला किया है।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 07:59 AM (IST)
केरल में होटलों को 15 दिनों में बार बंद करने की नोटिस

तिरुवनंतपुरम। शराब की उपलब्धता बेहद कम करने की योजना पर केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार अडिग है। सरकार ने पांच सितारा श्रेणी से कम के होटल मालिकों को 12 सितंबर तक अपने यहां के बार बंद करने के लिए नोटिस भेजने का फैसला किया है।

आबकारी मंत्री के. बाबू द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में मंगलवार को यह फैसला लिया गया है। इस फैसले का तात्पर्य यह होगा कि अगले महीने के पहले सप्ताह में ओणम त्योहार के महज कुछ दिन बाद ही 312 बार बंद हो जाएंगे। बैठक के बाद बाबू ने मीडिया को बताया कि पिछले सप्ताह यूडीएफ के नीतिगत फैसले पर तैयार कार्य योजना के तहत 28 अगस्त को होटल मालिकों को नोटिस भेजा जाएगा। उनसे 15 दिनों के भीतर शराब बिक्री बंद करने को कहा जाएगा। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष के शेष आठ महीनों के लिए लाइसेंस शुल्क को बार मालिकों को लौटा दिया जाएगा।

पढ़ें: अब संतरा और बुरांस से बनेगी वाइन

पढ़ें : अभी भी पीने लायक है 200 साल पुरानी बोतलबंद शराब

chat bot
आपका साथी