मोदी से भाजपा को नहीं मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। गठबंधन राजनीति मौजूदा समय में अहम हो गई है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने से भाजपा को कोई फायदा नहीं मिलेगा। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इस पद के लिए ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसको सभी पार्टियां स्वीकार करें। भाजपा को इस मुद्दे पर गठबंधन दलों का सहयोग मिलना मुश्किल है

By Edited By: Publish:Sun, 04 Aug 2013 07:06 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2013 07:07 PM (IST)
मोदी से भाजपा को नहीं मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। गठबंधन राजनीति मौजूदा समय में अहम हो गई है। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने से भाजपा को कोई फायदा नहीं मिलेगा। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इस पद के लिए ऐसा व्यक्ति होना चाहिए, जिसको सभी पार्टियां स्वीकार करें। भाजपा को इस मुद्दे पर गठबंधन दलों का सहयोग मिलना मुश्किल है। इस दौरान पवार ने सक्रिय राजनीति को अलविदा कहने के संकेत भी दिए।

पवार ने मोदी के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के राजग से अलग होने का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात के सीएम के साथ आगे बढ़ने पर भाजपा को कुछ सहयोगियों व दलों का ही समर्थन मिलेगा। लोग अब एक पार्टी के शासन के बजाय गठबंधन सरकार को तरजीह दे रहे हैं।

सक्रिय राजनीति छोड़ने के संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि वह न तो पीएम पद की दौड़ में हैं और न ही 2014 में लोकसभा चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि वह 14 चुनाव लड़ चुके हैं और 46 साल से लगातार संसद व राज्य विधानसभा के सदस्य हैं। हालांकि, वह राज्यसभा में जा सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी