'भारत माता की जय' नहीं लिखा तो नहीं मिलेगा दाखिला

भाजपा नेता दिलीप संघानी का चलाए एक ट्रस्ट ने गुजरात के सभी स्कूलों के दाखिला फार्म में 'भारत माता की जय' नारा लिखना अनिवार्य कर दिया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 04 Apr 2016 10:44 PM (IST) Updated:Mon, 04 Apr 2016 10:55 PM (IST)
'भारत माता की जय' नहीं लिखा तो नहीं मिलेगा दाखिला

अहमदाबाद। भाजपा नेता दिलीप संघानी का चलाए एक ट्रस्ट ने गुजरात के सभी स्कूलों के दाखिला फार्म में 'भारत माता की जय' नारा लिखना अनिवार्य कर दिया है।

इस नारे को लेकर उठे विवाद के बाद सोमवार को गुजरात के अमरेली स्थित श्री पटेल विद्यार्थी आश्रम ट्रस्ट के आदेशानुसार जो लोग स्कूल के फार्म में देशभक्ति से जुड़े इस नारे को नहीं लिखेंगे उन्हें एडमिशन नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस ट्रस्ट की स्थापना दशकों पहले संघानी के पुरखों ने की थी।

उल्लेखनीय है कि यह ट्रस्ट दो हाईस्कूल, एक प्राथमिक स्कूल और क्षेत्र में एक कालेज का संचालन करता है। यहां डेढ़ हजार से अधिक छात्र प्रवेश लेते हैं। इस विवादास्पद फैसले के सामने आते ही कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने यह मुद्दा मुख्य मुद्दों से लोगों तो ध्यान भटकाने के लिए उठाया है। वहीं एक वरिष्ठ वकील गिरीश पटेल ने कहा कि यह शिक्षा के अधिकार के साथ ही कुछ मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन है।

यह भी पढ़ेंः भारत माता की जय दिल से बोलेंः परेश रावल

यह भी पढ़ेंः संविधान का सम्मान करते हैं अन्यथा काट सकते हैं लाखों सिरः बाबा रामदेव

chat bot
आपका साथी