जातिगत जनगणना मामले पर नीतीश ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब जातिगत जनगणना हो चुकी है तो इसे अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया।और अगर इसे सार्वजनिक नहीं करना था तो मतगणना कराई क्यों गई। इन सभी बातों से

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 04:34 PM (IST)
जातिगत जनगणना मामले पर नीतीश ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत जनगणना मामले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब जातिगत जनगणना हो चुकी है तो इसे अभी तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया।और अगर इसे सार्वजनिक नहीं करना था तो मतगणना कराई क्यों गई। इन सभी बातों से सरकार की मंशा पता चलती है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तब से जातियों पर बातचीत ज्यादा हो गई है। नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा से ज्यादा जातिवादी कोई नहीं है। भाजपा वोटों के लिए जाति पात की बात करती है।

यह भी पढ़ें- सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आंकड़े हुए पेश

यह भी पढ़ें- जाति जनगणना के जारी हों आंकड़े : विद्रोही

chat bot
आपका साथी