नक्सलियों के खिलाफ एनआइए की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी

आंध्र प्रदेश में मुखौटा संगठनों की आड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियां बढ़ने से यह कार्रवाई जुड़ी हुई है। मामला मूलत पिछले वर्ष नवंबर में विशाखापत्तनम (ग्रामीण) जिले में दर्ज किया गया था और मार्च में एनआइए ने इसे फिर से दर्ज किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 10:23 PM (IST)
नक्सलियों के खिलाफ एनआइए की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ छापेमारी की है

नई दिल्ली, एजेंसियां। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 31 स्थानों पर छापेमारी की है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आंध प्रदेश के विशाखापत्तनम, गुंटूर, श्रीकाकुलम, कुर्नूल, कृष्णा, पूर्वी गोदावरी और कड़पा, जबकि तेलंगाना के रंगारेड्डी, हैदराबाद और मेडचल-मलकानगिरी में कार्रवाई की गई।

NIA conducted searches at 31 locations spread across 8 districts of Andhra Pradesh & 4 districts of Telangana yesterday in the case relating to furthering activities of proscribed organization CPI (Maoist) in Andhra Pradesh in the guise of frontal organizations: NIA https://t.co/g4mVdjYeIj" rel="nofollow— ANI (@ANI) April 1, 2021

अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में मुखौटा संगठनों की आड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की गतिविधियां बढ़ने से यह कार्रवाई जुड़ी हुई है। मामला मूलत: पिछले वर्ष नवंबर में विशाखापत्तनम (ग्रामीण) जिले में दर्ज किया गया था और मार्च में एनआइए ने इसे फिर से दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस ने पांगी नगन्ना के पास से भाकपा (माओवादी) के क्रांतिकारी साहित्य, प्रेस नोट, दवाएं, तार के बंडल और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। यह मामला उसी से जुड़ा है। नगन्ना पत्रकार के रूप में काम करता था और भाकपा (माओवादी) नेताओं को पुलिस की आवाजाही की सूचना देता था। मामले में अभी तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी