न्यूज बुलेटिनः सुबह 9 बजे तक की पांच बड़ी खबरें

पढ़िए, सुबह 9 बजे तक की पांच बड़ी खबरें। विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Mon, 20 Nov 2017 09:08 AM (IST) Updated:Mon, 20 Nov 2017 09:08 AM (IST)
न्यूज बुलेटिनः सुबह 9 बजे तक की पांच बड़ी खबरें
न्यूज बुलेटिनः सुबह 9 बजे तक की पांच बड़ी खबरें

1.कांग्रेस की लिस्ट आते ही भड़के पाटीदार, जमकर हुई तोड़फोड़; देखें वीडियो
अहमदाबाद [ शत्रुघ्न शर्मा ]।
पहली सूची जारी होते ही कांग्रेस व पाटीदार आंदोलन समिति के बीच टकराव शुरु हो गया है। सूरत, अहमदाबाद, भावनगर में कांग्रेस प्रत्याशियों के घर, कार्यालय पर पास कार्यकर्ता तोडफोड कर विरोध जता रहे हैं। हार्दिक पटेल के समर्थकों ने सोमवार से राज्य में कांग्रेस का विरोध करने का ऐलान करते हुए कांग्रेस से टिकट वाले उम्मीदवारों से नामांकन नहीं करने की अपील की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. बच्चों का इस्लाम में धर्म परिवर्तन करवाने वाले नौ गिरफ्तार
हैदराबाद (पीटीआई)
। तेलंगाना में गरीब परिवारों के बच्चों का इस्लाम में धर्मातरण करवाने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग बच्चों को मुफ्त शिक्षा, खाना और आसरा देने का लालच देते थे। पुलिस ने बाल कल्याण समिति की शिकायत पर मौला अली इलाके के एक गैरमान्यता प्राप्त स्कूल से 4 से 15 वर्ष के 17 बच्चों को मुक्त कराया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. सुषमा ने फिर दिखाई दरियादिली, पाक महिला को वीजा देने के लिए कहा
नई दिल्ली (पीटीआई)।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मानवीय रुख अपनाते हुए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को एक पाकिस्तानी महिला को वीजा देने के लिए कहा है। बीमार महिला की बेटी सादिया ने भारत में लिवर प्रत्यारोपण की खातिर अपनी मां को वीजा देने के लिए सुषमा से आग्रह किया था। सुषमा ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि हम निश्चित रूप से मदद करेंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4.यमुना एक्सप्रेस वे पर  विदेशी युवतियों से छेड़छाड़, हमला भी किया
नोएडा (जेएनएन)।
यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के तीन युवकों ने विदेशी युवतियों के साथ अभद्रता की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। विदेशी युवतियों पर हुए हमले का कारण कार ओवरटेक करना बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांति भंग करने के तहत 151 की कार्रवाई की है।

 पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5.एक बाइक पर 58 जवानों ने तय की 1200 मीटर की दूरी, बना विश्व रिकार्ड
बेंगलुरु (आइएएनएस)।
भारतीय सेना के 58 जांबाज जवानों ने खतरों से खेलते हुए रविवार को एक बाइक चलाकर नया विश्व रिकार्ड बनाया है। उत्तरी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित वायुसेना बेस में आर्मी सर्विस कार्प (एएससी) के 58 सदस्यों ने एक 500सीसी रायल एनफील्ड बाइक को 1200 मीटर तक चलाया।

 पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी