सेना प्रमुख रावत गरजे, कहा- पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे

रावत ने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आतंकियों की बर्बरता से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करनी होगी।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:40 PM (IST)
सेना प्रमुख रावत गरजे, कहा- पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे
सेना प्रमुख रावत गरजे, कहा- पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे

नई दिल्ली [जेएनएन]। भारत-पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र में होने वाली संभावित वार्ता रद होने के बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी ओर से पहले आतंकवाद पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारी सरकार की नीति बड़ी स्पष्ट है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती।

उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और आतंकियों की बर्बरता से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई करनी होगी। बिपिन ने कहा कि वक्त आ गया है कि उन्हें भी उसी तकलीफ का अहसास हो, जिससे भारतवासी गुजर रहे हैं। 

रावत ने कहा कि हमें लगातार आधुनिक हथियारों की जरूरत है। एक तय सीमा तक ही हम एक हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे ही नई तकनीक आती है, हम उसे भी अपने सुरक्षाबलों को देना चाहते हैं, इसीलिए हथियार खरीदते रहना होगा।

राजनीति में सेना का नाम इस्तेमाल करने पर रावत ने कहा कि वो इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन ये जरूर कहना चाहेंगे कि सरकार की ओर से सेना को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस सहयोग का असर भी देखने को मिल रहा है, चाहे वो कश्मीर हो या उत्तर-पूर्व।  

chat bot
आपका साथी