जानें अपने डिजिटल मददगार को जो काम बनाएंगे आसान

हर तरफ कंपटीशन और जल्‍दबाजी की होड़ है। ऐसे में हमारे लिए अनेकों डिजिटल टूल्‍स मौजूद हैं जो ऑफिस में हमारे काम को आसान करने में मददगार हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 02:34 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 02:34 PM (IST)
जानें अपने डिजिटल मददगार को जो काम बनाएंगे आसान
जानें अपने डिजिटल मददगार को जो काम बनाएंगे आसान

नई दिल्‍ली, जेएनएन। ऑफिस से जुड़े कार्यों में अगर ऑनलाइन प्रोडक्टिविटी टूल्स की मदद लेते हैं, तो काम काफी आसान और जल्दी हो जाता है। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही टूल्स के बारे में, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं...

तलाशें फ्रीलांस जॉब

अपवर्क: अगर आप फ्रीलांस जॉब करना चाहते हैं, तो अपवर्क एक यूजफुल साइट है। यहां पर वेब-मोबाइल सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, डिजाइन ऐंड क्रिएटिव, एडमिन सपोर्ट, आइटी ऐंड नेटवर्किंग, राइटिंग, कस्टमर सर्विस, सेल्स ऐंड मार्केटिंग, डाटा साइंस ऐंड एनालिस्ट, ट्रांसलेशन, लीगल, एकाउंटिंग ऐंड कंसल्टिंग, आर्किटेक्चर से जुड़े फ्रीलांस वर्क की तलाश कर सकते हैं। www.upwork.com

पोडियो: अगर ऑफिस में कोई प्रोजेक्ट वर्क है और उस पर टीम के साथ मिलकर कार्य करना है, तो फिर यह टूल आपके काम आ सकता है। इस टूल की खासियत है कि इसकी मदद से कहीं से भी टीम के साथ मिलकर प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा सकता है। प्रोजेक्ट डेडलाइन को मैनेज करने के साथ कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं या फिर किसी आइडिया पर टीम के लोगों के साथ डिस्कस भी किया जा सकता है। टीम से अपडेट ले सकते हैं या फिर उससे सवाल भी पूछ सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें ग्रुप में या फिर वन-टु-वन रियल टाइम में चैट की सुविधा भी दी गई है। यह टूल एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। www.podio.com

फ्रीडकैंप: इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के तौर पर किया जा सकता है। यह फ्री है। इसकी मदद से अलग-अलग प्रोजेक्ट और टास्क को आसानी से किया जा सकता है। अगर टीम मेंबर के साथ किसी टॉपिक पर बातचीत करनी हो, तो डिस्कशन बोर्ड्स फीचर का यूज किया जा सकता है। इसकी खासियत है कि एक ही फाइल पर कई लोग एक साथ मिलकर कार्य कर सकते हैं। अगर किसी टीम मेंबर को कोई असाइनमेंट दिया जा रहा है, तो फिर उसके साथ डेटलाइन, सबटास्क, कमेंट्स, अटैचमेंट आदि को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, इसमें फाइल एडिट, बैकअप्स, थर्ड पार्टी इंटीग्रेशन आदि की सुविधा भी है। यह एंड्रॉयड और आइओएस दोनों को सपोर्ट करता है। www.freedcamp.com

ओमफो: इसका इस्तेमाल ऑनलाइन प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए किया जा सकता है। इसमें अलग-अलग तरह के इंटरैक्टिव चार्ट, जैसे- पैरेटो, वाटरफॉर, पिरामिड, मेरिमेको आदि मिल जाएंगे। साथ ही, आप अपने डाटा को क्लाउड एप्लिकेशन के साथ कनेक्ट भी कर सकते हैं। अगर आपके पास पहले से ही कोई चार्ट है, तो उसे बस एक क्लिक में ओमफो चार्ट में कनवर्ट करने की सुविधा भी है। http://oomfo.com

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी