दिल्ली मेट्रो व स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले पहले यात्री थे अटल बिहारी

मेट्रो के पहले यात्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। उन्होंने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 24 दिसंबर 2002 को उद्घाटन किया।

By Amit SinghEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 11:09 PM (IST)
दिल्ली मेट्रो व स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले पहले यात्री थे अटल बिहारी
दिल्ली मेट्रो व स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले पहले यात्री थे अटल बिहारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। विश्वस्तरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर राजधानी की लाइफलाइन बनी दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री कोई और नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ही थे। उन्होंने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो के पहले कॉरिडोर का 24 दिसंबर 2002 को उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कश्मीरी गेट से सीलमपुर तक मेट्रो में बैठकर सफर भी किया था। खास बात यह है कि अटल ने मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर से मेट्रो स्मार्ट कार्ड खरीदकर किराया भुगतान किया था। वह मेट्रो का स्मार्ट कार्ड भी इस्तेमाल करने वाले पहले यात्री थे।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने उस यादगार क्षण को सहेज कर रखा है। डीएमआरसी के अनुसार, शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर की लंबाई 8.5 किलोमीटर थी, जो अब रिठाला-दिलशाद गार्डन मेट्रो लाइन का हिस्सा है। वर्तमान समय में यह मेट्रो लाइन 25 किलोमीटर से अधिक लंबी है।

शाहदरा-तीसहजारी कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद दिल्ली मेट्रो की रफ्तार कम नहीं पड़ी और लगातार उसका विस्तार होता चला गया। अब दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 8.5 किलोमीटर से बढ़कर 296 किलोमीटर तक पहुंच गया है। डीएमआरसी का कहना है कि शाहदरा-तीस हजारी कॉरिडोर यात्रियों के लिए 25 दिसंबर 2002 को खुला था। इसके एक दिन अटल जी ने इस कॉरिडोर पर मेट्रो में सफर किया था। इस सफर में उनके साथ तत्कालीन उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, मदन लाल खुराना व डीएमआरसी के पूर्व प्रबंधन निदेशक (एमडी) ई श्रीधरन भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी