Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए विनय ने अपनाया अंतिम रास्‍ता, राष्‍ट्रपति को भेजी दया याचिका

निर्भया मामले में फांसी की सजा से राहत पाने के लिए चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका भेज दी है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 07:16 AM (IST)
Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए विनय ने अपनाया अंतिम रास्‍ता, राष्‍ट्रपति को भेजी दया याचिका
Nirbhaya case: फांसी से बचने के लिए विनय ने अपनाया अंतिम रास्‍ता, राष्‍ट्रपति को भेजी दया याचिका

नई दिल्‍ली [माला दीक्षित]। निर्भया मामले में फांसी की सजा से राहत पाने के लिए चारों दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने बुधवार को राष्‍ट्रपति के पास दया याचिका भेज दी है। इससे पहले निर्भया मामले में एक अन्‍य दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है। फांसी का वक्‍त नजदीक आता देख सभी दोषी इससे बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

एक अन्‍य दोषी अक्षय सिंह ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए मान लिया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच दोषी अक्षय ठाकुर की क्‍यूरेटिव पिटिशन पर सुनवाई करेगी। इसकी सुनवाई गुरुवार को एक बजे होनी है।

इधर बार-बार कानून का सहारा लेकर दोषियों द्वारा फांसी से बचने का हथकंडा अपनाया जा रहा है। इस कारण जेल प्रशासन के समक्ष इन चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने की चुनौती बनी हुई है। फिलहाल जानकार बता रहे हैं कि नियमानुसार, फांसी एक फरवरी को होना नामुमकिन है, क्योंकि किसी भी दोषी को फांसी देने से 14 दिन पहले उसे इसके बारे में बताना जरूरी होता है।

इसी के साथ एक ही अपराध में सभी दोषियों को एक साथ फांसी देने का भी नियम है। इनमें से दोनों ही नियमों को पालन करने की स्थिति में एक फरवरी को फांसी होना मुश्किल है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा जारी डेथ वारंट के मुताबिक, आगामी एक फरवरी को सुबह 6 बजे चारों दोषियों (अक्षय सिंह ठाकुर, विनय कुमार शर्मा, मुकेश सिंह और पवन कुमार गुप्ता) को फांसी होनी है। फांसी की तारीख नजदीक आता देखकर विनय ने तिहाड़ जेल प्रशासन के जरिए राष्ट्रपति के पास दया की गुहार लगाते हुए फांसी से राहत देने की गुहार लगाई है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी