जम्‍मू-कश्मीर के हालात को लेकर एनएसए अजीत डोभाल और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात

ईद के बाद सीजफायर की अवधि आगे ना बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 01:24 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 01:24 PM (IST)
जम्‍मू-कश्मीर के हालात को लेकर एनएसए अजीत डोभाल और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात
जम्‍मू-कश्मीर के हालात को लेकर एनएसए अजीत डोभाल और अमित शाह के बीच हुई मुलाकात

नई दिल्‍ली, एएनआइ। मोदी सरकार जम्‍मू-कश्‍मीर पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल पार्टी के सभी मंत्रियों और कुछ शीर्ष नेताओं को महत्‍वपूर्ण बैठक के लिए नई दिल्ली बुलाया है। इस बैठक से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। खबरों की मानें तो इस दौरान शाह और डोभाल के बीच जम्‍मू-कश्‍मीर के मौजूदा हालात तथा अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को लेकर बातचीत हुई।

ईद के बाद सीजफायर की अवधि आगे ना बढ़ाते हुए गृह मंत्रालय ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है। लेकिन आतंकी हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर में शांति की पहल के लिए आगे बढ़ने वालों को टारगेट किया जा रहा है। पत्रकार शुजात भी शांति और अमन की बात करते थे, जिन्‍हें मौत के घाट उतार दिया गया। लेकिन अब सेना ने भी आतंकियों को टारगेट करना शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये कार्रवाई और तेज होगी। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह राज्य में गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्री द्वारा आक्रामक कार्रवाई शुरू करने से पहले जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में शामिल पार्टी के सभी मंत्रियों की राय लेना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी