मुसलमानों को मोदी की परवाह नहीं: जिलानी

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी का मानना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय राजनीति में आने का उत्तर प्रदेश के मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

By Edited By: Publish:Mon, 04 Feb 2013 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2013 09:32 AM (IST)
मुसलमानों को मोदी की परवाह नहीं: जिलानी

लखनऊ। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी का मानना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय राजनीति में आने का उत्तर प्रदेश के मुसलमानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रविवार को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद प्रवक्ता अब्दुर्रहीम कुरैशी व सदस्य जफरयाब जिलानी से सवाल किया गया कि क्या मोदी के केंद्रीय राजनीति में आने से मुस्लिम खौफजदा हैं। इस पर बोर्ड प्रवक्ता कुरैशी ने कहा कि ऐसे मामले बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं लिहाजा इसका जवाब जरूरी नहीं, लेकिन बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की तरफ से यह कह रहे हैं कि, 'हमें मोदी से कोई खौफ नहीं है वह चाहे जहां से चुनाव लड़े। मुसलमानों को इसकी कोई परवाह नहीं है।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी