AIB के तन्मय भट्ट ने पोस्ट की PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो, FIR दर्ज

एआईबी के तन्मय भट्ट एक बार फिर मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 02:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 03:25 PM (IST)
AIB के तन्मय भट्ट ने पोस्ट की PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो, FIR दर्ज
AIB के तन्मय भट्ट ने पोस्ट की PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो, FIR दर्ज

मुंबई (एजेंसी)। अपने वीडियो और दूसरों का मजाक उड़ाने को लेकर अक्सर विवाद में रहने वाले एआईबी के तन्मय भट्ट एक बार फिर मुश्किल में हैं। पीएम मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने तन्मय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एआईबी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से पीएम मोदी के हमशक्ल की तस्वीर पोस्ट की गई है जो रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं। इसके साथ तन्मय ने स्नैपचैट का डॉग फिल्टर भी लगाया और इसमें हैशटैग के साथ वांडरलस्ट (Wanderlust) कैप्शन दिया गया है। 

इसके बाद रितेश माहेश्वरी नाम के एक शख्स ने इस ट्वीट को रीट्वीट् करते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया और लिखा, 'प्रधानमंत्री जी के लिए इस तरीके का बेहूदा मज़ाक पर एआईबी और तन्मय भट्ट पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'

मुंबई पुलिस ने तुरंत ही हरकत में आते हुए जवाब दिया कि इस मामले को साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया है। अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस ने लिखा, 'इस प्रकरण को हमारे सामने लाने के लिए धन्यवाद। हम इसे आगे की कार्रवाई के लिए साइबर पुलिस स्टेशन के पास भेज रहे हैं।'

आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल तन्यम और उनका यूट्यूब चैनल एआईबी अपने विवादास्पद शो के चलते विवादों में आ चुका है। इस शो में खुलकर गाली-गलौच और अश्लील भाषा का प्रयोग हुआ था। इस शो में बॉलीवुड की कई जाने-माने कलाकार भी उपस्थित थे। इसे लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। वैसे यह पहली बार नहीं है जब तन्मय ने इस तरह का मजाक किया हो। पहले भी तन्मय ने स्नैपचैट वीडियो में सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर पर अभद्र टिप्पणी कर उनका मजाक उड़ाया था।

यह भी पढ़ें: नहीं सुधरे कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट, अब उड़ाया प्रियंका चोपड़ा का मजाक!

यह भी पढ़ें: कॉमेडी की लेटेस्ट कंट्रोवर्सी: अब सुनील पाल से भिड़े तन्मय भट्ट और वीर दास

chat bot
आपका साथी