मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 145 नई शैक्षिक इमारतों का किया उद्घाटन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में 497.70 करोड़ रुपये की लागत से 145 नई शैक्षिक इमारतों का उद्घाटन किया। हमने राज्य में स्कूल खोले अब हमारा उद्देश्य इन स्कूलों को बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करना है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 03:48 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 03:48 PM (IST)
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 145 नई शैक्षिक इमारतों का किया उद्घाटन
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 145 नई स्कूल की इमारतों की किया उद्धाटन।

भोपाल, एएनआइ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों में 497.70 करोड़ रुपये की लागत से 145 नई शैक्षिक इमारतों का उद्घाटन किया। हमने राज्य में स्कूल खोले, अब हमारा उद्देश्य इन स्कूलों को बेहतर बुनियादी ढांचा प्रदान करना है। नवनिर्मित भवनों में अब कक्षाओं के साथ-साथ प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल परिसर की सुविधा है।

शिक्षा के साथ बच्चों को उचित शिक्षा मिले

हमें केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान नहीं करनी चाहिए, बल्कि यह यह सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक है कि छात्रों के लिए उचित इमारतें उपलब्ध हों, “चौहान ने अधिकारियों और स्कूल के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में 10,000 स्कूल खोलेगी।

बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए राज्य में 10,000 स्कूल खोलेंगी सरकार

हम राज्य में 10,000 स्कूल खोलेंगे ताकि बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिल सके। गरीब परिवारों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। हमने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो गरीबों के जीवन में बुनियादी बदलाव ला रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सरकारी शिक्षा स्कूलों की व्यवस्था को निजी स्कूलों से बेहतर बनाएंगे। हमारे कई स्कूलों ने उत्कृष्ट काम किया है।

इसी के साथ सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला किया है कि राज्य में दीपावली तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे। सरकार ने कहा कि स्कूल खोलने का निर्णय 15 नवंबर के बाद लिया जाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनलॉक-5 की गाइडलाइन में कहा गया था कि 15 अक्टूबर से स्कूल खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन, बोले- उनका काम लोगों को देगा प्रेरणा

chat bot
आपका साथी