Coronavirus : एक दिन में नौ लाख से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच, अब तक करीब साढ़े नौ करोड़ टेस्टिंग

देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी के साथ कोरोना के पॉजिटिव मामलों की दर आठ फीसद से नीचे गिर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि बहुत अधिक परीक्षण से लगातार पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 10:08 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 10:08 AM (IST)
Coronavirus : एक दिन में नौ लाख से ज्यादा सैंपलों की हुई जांच, अब तक करीब साढ़े नौ करोड़ टेस्टिंग
अब तक साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में अभी तक तकरीबन साढ़े नौ करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शनिवार तक 9,42,24,190 सैंपलों की COVID-19 हो चुकी है, जिनमें से 9,70,173 टेस्ट कल किए गए हैं।

बता दें कि देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी के साथ कोरोना के पॉजिटिव मामलों की दर आठ फीसद से नीचे गिर गई है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई। मंत्रालय ने कहा कि बहुत अधिक परीक्षण से लगातार पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है। यह अब आठ फीसद से नीचे आ गया है।

एक दिन में संक्रमण के 61 हजार से ज्यादा नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 61 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 74, 94, 552 हो गया है। इसके अलावा शनिवार को 1,033 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 72,614 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 88.03% हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 65 लाख 97 हजार 210 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में 7,95,087 एक्टिव केस हैं और मौतों के नए मामलों के बाद कुल आंकड़ा 1,12,998 तक पहुंच गया है।

88 फीसद हुआ रिकवरी रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर बढ़कर 88 फीसद हो गई है। वहीं, मृत्युदर 1.52 फीसद पर आ गई है। सरकार की तरफ से जारी जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 74.32 लाख, कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 65.24 लाख और महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 1.12 लाख हो गई है।

chat bot
आपका साथी