गौ प्रेम पर मोरारी बापू ने प्रणब को दिया साधुवाद

संत मोरारी बापू ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके गौ प्रेम के लिए साधुवाद दिया और राष्ट्रपति भवन को गिर नस्ल की पांच गायें देने का एलान किया। परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में मंगलवार को श्रीराम कथा के चौथे दिन कथा व्यास मोरारी बापू ने हर्ष जताते हुए कहा कि दो

By manoj yadavEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2015 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2015 09:32 PM (IST)
गौ प्रेम पर मोरारी बापू ने प्रणब को दिया साधुवाद

ऋषिकेश। संत मोरारी बापू ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके गौ प्रेम के लिए साधुवाद दिया और राष्ट्रपति भवन को गिर नस्ल की पांच गायें देने का एलान किया।

परमार्थ निकेतन स्वर्गाश्रम में मंगलवार को श्रीराम कथा के चौथे दिन कथा व्यास मोरारी बापू ने हर्ष जताते हुए कहा कि दो दिन पूर्व व्यास पीठ से उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया था कि वह पांच गाय पाल कर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करें। यह जानकर खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति भवन में पहले से ही गायें पाली जा रही हैं।

इसके लिए राष्ट्रपति को साधुवाद। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने आवास में गाय पालनी चाहिए। ऐसा करने से देशवासी गौ संवर्द्धन और उसकी सेवा के लिए प्रेरित होंगे। वहीं परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि दो दिन पूर्व मोरारी बापू ने राष्ट्रपति से गौ पालन का आह्वान किया था।

सोमवार को परमार्थ निकेतन पहुंची राष्ट्रपति की सचिव डॉ. ओमिता पॉल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में पहले से ही 90 गायें पल रही हैं। स्वामी चिदानंद के मुताबिक गौ, गंगा, गायत्री हमारी संस्कृति की पहचान हैं। इसे किसी दायरे में सीमित नहीं रखा जा सकता।

chat bot
आपका साथी