Weather Forcast: यूपी के कई इलाकों में अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट, जानें रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। इसी के साथ जाने देश के बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 11:03 AM (IST)
Weather Forcast: यूपी के कई इलाकों में अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट, जानें रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम
Weather Forcast: यूपी के कई इलाकों में अगले 3 घंटे में बारिश का अलर्ट, जानें रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली, एएनआइ। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गौतम बुद्ध नगर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान बारिश/गरज और बिजली की बहुत संभावना है। हालांकि, बाकी राज्यों में भी  इमेट वेदर की वेबसाइट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तटीय केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश रहने की उम्मीद है। साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने रक्षाबंधन वाले दिन याानी 3 अगस्त को कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

आगे बढ़ने से पहले जानते हैं कि आज किन राज्यों में बारिश की संभावना है।

आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

स्काइमेट ने  तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़,उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय पर मॉनसून सक्रिय होगा।  इसी के साथ इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिस की संभव है।

गुजरात, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

रक्षाबंधन पर भारी बारिश का अनुमान

वहीं, कई राज्यों में बारिश के कारण आई बाढ़ से लोगों का बुरा हाल है। असम बिहार जैसे राज्यों में लाखों की संख्या में लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। बिहार की नदियों में उफान के चलते बुरा हाल है। राज्य के लगभग 45 लाख लोग बाढ़ प्रभावित हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि रक्षाबंधन पर ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है।

सूख रही फसलों के लिए अच्छी खबर

वहीं, दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सीजन में पहली बार एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। ऐसे में सूख रही फसलों को पानी के लिए आसमान ताक रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है।  इसके प्रभाव से चार अगस्त से प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर होने की संभावना है। बारिश का सिलसिला 2 से 3 दिन तक चलने के आसार हैं।

chat bot
आपका साथी