हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 500 साल पुराने मंदिर में मुस्लिम करा रहे काम

गुजरात के एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि जिसके बारे में जानकर आप भी इनकी तारीफ करेंगे।

By Manish NegiEdited By: Publish:Mon, 05 Feb 2018 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Feb 2018 07:00 AM (IST)
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 500 साल पुराने मंदिर में मुस्लिम करा रहे काम
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, 500 साल पुराने मंदिर में मुस्लिम करा रहे काम

अहमदाबाद, एएनआई। देश में हिंदू-मुस्लिम मुद्दे का इस्तेमाल कर अक्सर राजनेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। यहां तक कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन, गुजरात के एक मुस्लिम शख्स ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि जिसके बारे में जानकर आप भी इनकी तारीफ करेंगे। अहमदाबाद के मोईन मेमन ने करीब 500 साल पुराने हनुमान मंदिर के नवीनीकरण का बीड़ा उठाया है। मिर्जापुर स्थित इस हनुमान मंदिर का मोईन खुद पुनर्निमाण करा रहे हैं।

मोईन मेमन कहते हैं 'राजनीति वाले तो जब तक हिंदू-मुस्लिम नहीं करवाएंगे तब तक उनकी रोटी नहीं सिकेगी। अगर सब हिंदू-मुस्लिम भाई एकजुट हो गए तो राजनेता कुछ नहीं कर सकेंगे। देश में शांति रहेगी।'

अयोध्या में विवादित राम जन्म भूमि पर कई सालों से विवाद बना हुआ है। ऐसे में मोईन मेमन की पहल समाज को आदर्श सीख देती है।

chat bot
आपका साथी