गिलानी के बाद हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को हिरासत में लिया गया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 02:29 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 03:30 PM (IST)
गिलानी के बाद हिरासत में लिए गए हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारुक

श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो)। हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारुक को भी नजरबंदी भंग कर जुलूस निकालने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि अलगाववादियों ने आज कश्मीर में 'जामिया चलो' मार्च की अपील की थी। मीरवाइज मौलवी उमर फारुक एक बजे के करीब नजरबंदी भंग कर नगीन स्थित अपने घर से बाहर निकल आए। उन्होंने अपने साथियों संग जामिया मस्जिद की तरफ मार्च शुरु कर दिया। लेकिन पुलिस ने मीरवाइज मौलवी उमर फारुक व उनके साथियों को उनके घर से कुछ ही दूरी पर रोक लिया। मीरवाइज और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करते हुए आगे बढने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मीरवाइज व उनके साथियों को हिरासत में ले लिया। उन्हें नगीन पुलिस स्टेलशन में बंद रखा गया है।

मीरवाइज को हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी को हैदरपोरा में उनके निवास के बाहर ही नजरबंदी भंग करते ही गिरफ्तार किया है।

अनंतनाग को छोड़कर पूरे कश्मीर से कर्फ्यू हटा, निषेधाज्ञा जारी

chat bot
आपका साथी