आजमगढ़ में मुलायम को चुनौती देंगे मौलाना आमिर रशादी

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के आजमगढ़ से ताल ठोंकने की राह में कई रोड़े हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के मुलायम के खिलाफ प्रचार करने के बाद अब उलेमा काउंसिल के भी आजमगढ़ से प्रत्याशी उतारने से सपा सुप्रीमो का सिर दर्द बढ़ गया है। मुस्लिमों के मुलायम सिंह का विरोध करने के कारण अब मुलायम के सामने कड़ी

By Edited By: Publish:Sat, 29 Mar 2014 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 30 Mar 2014 11:58 AM (IST)
आजमगढ़ में मुलायम को चुनौती देंगे मौलाना आमिर रशादी

लखनऊ। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के आजमगढ़ से ताल ठोंकने की राह में कई रोड़े हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के मुलायम के खिलाफ प्रचार करने के बाद अब उलेमा काउंसिल के भी आजमगढ़ से प्रत्याशी उतारने से सपा सुप्रीमो का सिर दर्द बढ़ गया है।

मुस्लिमों के मुलायम सिंह का विरोध करने के कारण अब मुलायम के सामने कड़ी चुनौती है। उलेमा काउंसिल बोर्ड ने मौलाना आमिर रशादी को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आजमगढ़ से उतारने का फैसला किया है। मौलाना रशादी ने कल से आजमगढ़ में अपना प्रचार भी करने की घोषणा की है।

आजमगढ़ में जमाते उर रशाद विश्वविद्यालय का संचालन करने वाले मौलाना आमिर रशादी राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।

पढ़ें: मुलायम के खिलाफ प्रचार करेंगे एएमयू शिक्षक

chat bot
आपका साथी