साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने छत्‍तीसगढ़ में फूंके वाहन

नक्‍सलियों ने अपने साथियों के मारे जाने के बाद जमकर उत्‍पात मचाया । उन्‍होंने करीब एक दर्जन ट्रकों में आग लगा दी।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Fri, 19 Aug 2016 03:22 AM (IST) Updated:Fri, 19 Aug 2016 04:41 AM (IST)
साथियों की मौत से बौखलाए नक्सलियों ने छत्‍तीसगढ़ में फूंके वाहन

दंतेवाड़ा (नई दुनिया ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित कुन्ना पहाड़ी में बुधवार को चार साथियों के मारे जाने के बाद बौखलाए नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। बचेली में सड़क किनारे खड़े करीब दर्जनभर ट्रकों में तोड़फोड़ की। एक ट्रक में आग लगा दी। ट्रक चालकों के मोबाइल और पैसे लूट लिए। एस्सार के पंप हाउस में भी आगजनी की। इतना ही नहीं, रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर आवागमन बाधित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात एक से दो बजे के बीच सौ से अधिक हथियारबंद नक्सली बचेली के पुराने बाजार पहुंचे। यहां लौह अयस्क लेने आए ट्रकों के चालकों से नाम-पता पूछने के साथ ही उनके मोबाइल और पर्स रख लिए। एक ट्रक को बीच सड़क पर खड़ी कर रास्ता बाधित कर दिया। इसके बाद तिरपाल व ड्रम उतारने के साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ट्रक का डीजल टैंक फोड़कर आग लगा दी। थाने से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर यह सब चलता रहा।

नक्सलियों से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी