इंदौर: ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों पर एक शख्स ने फेंका मिर्ची पाउडर, 50 ग्राम सोना चोरी करने का किया प्रयास

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने एक ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और लगभग 50 ग्राम सोने के साथ भागने की कोशिश की।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 08:42 AM (IST)
इंदौर: ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों पर एक शख्स ने फेंका मिर्ची पाउडर, 50 ग्राम सोना चोरी करने का किया प्रयास
इंदौर: ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों पर एक शख्स ने फेंका मिर्ची पाउडर, 50 ग्राम सोना चोरी करने का किया प्रयास

इंदौर, एएनआइ। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने एक ज्वैलरी शॉप के मालिक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और लगभग 50 ग्राम सोने के साथ भागने की कोशिश की। हालांकि, उनकी योजना को दुकान के आसपास स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के देवास से आनंद के रूप में अपनी हुई है।

सर्राफा थाना प्रभारी अमृता सिंह सोलंकी ने न्यूज एजेंसी एएनआइ को बताया कि नवीन सोनी सर्राफा क्षेत्र में एक आभूषण की दुकान चलाते हैं। शाम करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया। कुछ मिनट बाद उसने नवीन की आंखों पर मिर्च पाउडर फेंक दिया। मौके पर ही आरोपित ने 45-50 ग्राम सोने के साथ भागने लगा। इस दौरान आस-पास के लोगों ने उस दबोच लिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट है कि वह सोना छीनने की कोशिश कर रहा था। हम उसके आधार पर दुकान के मालिक की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं। 

बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। इस वायसस से इंदौर भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर भी कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है। मध्य प्रदेश राज्य में इस शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। 

देश की बात करें यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 29 लाख 5 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 54 हजार पहुंच गया है। देश की बात करें यहां पर संक्रमितों की का आंकड़ा 29 लाख 5 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 54 हजार पहुंच गया है। देश में इस वक्त महाराष्ट्र सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। प्रत्येक दिन यहां पर आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी