यू-ट्यूब की मदद से 40 साल बाद मिला बिछड़ा भाई

यू-ट्यूब पर वायरल हुए एक वीडियो की बदौलत बिछड़ा परिवार एकबार फिर मिल गया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 08:28 PM (IST)
यू-ट्यूब की मदद से 40 साल बाद मिला बिछड़ा भाई
यू-ट्यूब की मदद से 40 साल बाद मिला बिछड़ा भाई
इंफाल,एंजेसी। 40 साल पहले एक शख्स ग़ायब हो गया। कोई उम्मीद नहीं थी कि वो कभी मिल भी पाएगा, लेकिन यू-ट्यूब पर वायरल हुए एक वीडियो की बदौलत बिछड़ा परिवार एकबार फिर मिल गया। खोमद्राम गंभीर सिंह 1978 में मणिपुर से गायब हो गए थे। उस समय उनकी उम्र 26 साल थी।

उनके परिवार को उनके बारे में कभी कुछ पता नहीं चला। लेकिन कुछ दिन पहले ही उनके भतीजे ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें एक शख्स मुंबई की सड़कों पर हिंदी गाने गा रहा था। गंभीर के भाई कुलाचंद्र ने बताया मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ।

वो शख्स कोई और नहीं उनका खोया हुआ भाई था। परिवार ने तुरंत वीडियो अपलोड करने वाले से संपर्क किया और गंभीर को खोज निकाला। 1978 में शादी के कुछ महीनों बाद ही गंभीर ने घर छोड़ दिया था। वह अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थे।

chat bot
आपका साथी