भगवंत मान के मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

भाजपा सांसद किरीट सोमैया, महेश गिरी अौर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 01:03 PM (IST)
भगवंत मान के मुद्दे पर संसद में हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

नई दिल्ली। अाम अादमी पार्टी के सांसद भगवंत मान लाइव विडियो पर संसद में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। इस बवाल पर लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 और फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले ही सांसद भगवंत मान के खिलाफ भाजपा सांसद किरीट सोमैया, महेश गिरी अौर प्रेम सिंह चंदूमाजरा व शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया था ।

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत बादल ने कहा कि अगर भगवंत मान के विडियो का इस्तेमाल कल को अगर आतंकवादियों ने किया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। सीताराम येचुरी ने भगवंत मान के संसद में लाइव विडियो बनाने पर की कार्रवाई की मांग। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने संसद की सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ सांसदों के विशेषाधिकार का भी हनन किया है।

दोबारा ऐसा करेंगे तो जेल जाएंगेः नकवी

इस मामले में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि संसद के संवेदनशील इलाकों में विडियोग्राफी करना संसदीय नियमों के खिलाफ है। ऐसे समय में जब आतंकी हमले की फिराक में हैं, ऐसी संवेदनशील जानकारी देना खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान दोबारा ऐसा करेंगे तो जेल जाएंगे, चोरी और सीनाजोरी नहीं चलती।

पढ़ेंः संसद की सुरक्षा में 13 लोगों ने जान गंवाई है, मामला गंभीर हैः सुमित्रा महाजन

क्या है मामला

इससे पहले लोकसभा में भगवंत मान पर संसद भवन की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगा है। मान ने मोबाइल फोन के कैमरे से अपने घर से संसद भवन के अंदर तक का लाइव वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है।

सभी पक्षों के सांसदों का कहना है कि मान ने संसद की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। वीडियो में दिख रहा है कि मान कैसे मुख्य गेट से दाखिल होते हैं और फिर संसद पहुंचते हैं। संसद के जिस कोने में भगवंत मान दाखिल होते हैं उसकी बाकायदा कमेंट्री भी की है।

बयान से पलटे भगवंत मान

विवाद के बाद मान ने कहा था कि क्या मेरे वीडियो से संसद खतरे में आ गई? मैं तो लोगों को यह दिखाना चाहता हूं कि संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले केंद्रीय कक्ष में शून्यकाल के लिए कैसे सवालों को छांटा जाता है। क्या लोगों को यह दिखाना गलत है कि संसद में उनके मुद्दे कैसे उठाए जाते हैं? उन्होंने हमें चुना है और उन्हें यह सब जानने का हक है।' मैं कल 8.50 पर फिर अपने पेज पर लाइव करूंगा।' लेकिन भगवंत मान अाज संसद पहुंच गए अौर किसी भी प्रकार की वीडियो नहीं बनाया।

पढ़ेंः 'आप' सांसद मान ने किया संसद की सुरक्षा से खिलवाड़, बनाया वीडियो

chat bot
आपका साथी