LIVE BLOG

India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 7200 की हुई मौत

<p>देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ता जा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच देश भर में आज से कई राज्यों में मॉल, होटल-रेस्टोरेंट और धर्म स्थलों के दरवाजे खुल गए हैं। सरकार ने इन्हें कई शर्तों के साथ आज से खोलने की अनुमति दी है।</p>

Shashank PandeyPublish:Mon, 08 Jun 2020 07:21 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 06:55 PM (IST)
India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 7200 की हुई मौत
India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित, देश में 7200 की हुई मौत

Highlights

  • देश में कोरोना के मामले बढ़कर ढाई लाख के पार पहुंचे
  • कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,135 पहुंचा
  • देश भर में आज से खुले मॉल, रेस्टोरेंट और धर्म स्थल
08/06/2020
6:45:58 pm

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के कुल 414 मामले

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के 414 मामले हैं, जिसमें से 183 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 222 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, अभी तक राज्य में कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत हो सकी है।

The total number of COVID19 positive cases in Himachal Pradesh is now 414 including 183 active cases, 222 recovered, 5 deaths: State Health Department pic.twitter.com/XnTFAX8OK6

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
6:19:18 pm

एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली सीएम केजरीवाल का फैसला बदला

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवल के उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में सिर्फ उन्हीं का इलाज होगा जो यहां के नागरिक हैं। उपराज्यपाल के नए फैसले के अनुसार कोरोना महामारी के दौर में दिल्ली में अब सभी लोगों का इलाज हो सकेगा।

 

Delhi LG & Chairman DDMA Anil Baijal directs authorities to ensure that medical treatment is not denied to any patient on the grounds of not being a resident of Delhi. pic.twitter.com/HI3rN3fNJE

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
6:13:16 pm

केरल में कोरोना संक्रमण के आज 91 नए मामले

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि  राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1174 हो गई है।

91 new confirmed cases of COVID19 reported in Kerala today. The total number of active cases in the state is 1174: Kerala Chief Minister's Office pic.twitter.com/946eDAJlW4

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
6:07:49 pm

10 लाख की आबादी पर 12400 कोरोना टेस्ट

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अप्रैल की शुरुआत में इंदौर में 10 लाख की आबादी पर 2200 कोरोना किए जा जाते थे। वहीं, अब 10 लाख की आबादी पर 12400 कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं।

अप्रैल की शुरूआत में इंदौर में 10 लाख की आबादी पर 2200 टेस्ट कर पाते थे अब 10 लाख की आबादी पर 12400 टेस्ट किए जा रहे हैं :मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/LTyakavtAn

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020

08/06/2020
5:54:41 pm

तेंलगाना में फिल्म और टीवी शूटिंग की दी गई अनुमति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ ही सीमित कर्मचारियों के साथ फिल्म और टीवी शूटिंग की अनुमति दे दी है।

Chief Minister K Chandrashekar Rao allows film/TV shootings in the state with limited staff, in compliance with guidelines issued by the government from time to time: Telangana Chief Minister's Office (file pic) pic.twitter.com/MDSfbeFzpd

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
5:29:26 pm

पंश्चिम बंगाल में बढ़ाया गया लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन बढ़ाए जाने  का निर्देश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिया गया है।

We have decided to extend the lockdown till June 30 in West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/LHl8tFxSmu

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
4:56:44 pm

मिजोरम में बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मिजोरम में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। जल्द ही सरकार लॉकडाउन के दिशानिर्देश जारी कर देगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अब राज्य में क्वारंटाइन का समय 14 दिन से बढ़ाकर 21 तक कर दिया गया है, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

 

Consultative meeting chaired by Chief Minister Zoramthanga decides to extend the period of quarantine which currently is 14 days to 21 days with immediate effect: Mizoram Government https://t.co/FwhW4ZTpzg

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
4:03:07 pm

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4320 एक्टिव मामले

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव एएम प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के 4320 एक्टिव मामले हैं। 6344 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 283 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि कल प्रदेश में 13236 कोरोना के सैंपल लिए गए जो कि अब तक की राज्य में सबसे अधिक टेस्टिंग है।

There are 4320 active cases of #COVID19 in Uttar Pradesh, while 6344 patients have recovered from the disease. 283 people have succumbed to the disease in the state. Yesterday, 13236 samples, the highest so far, were tested for COVID-19: Principal Health Secretary AM Prasad pic.twitter.com/Kz1Brre6R4

— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2020

08/06/2020
3:54:20 pm

अनलॉक 1 के तहत दिल्ली के वंसत कुज में एम्बियंस मॉल आज जनता के लिए खुला

दिल्ली के वसंत कुंज में एम्बियंस मॉल आज जनता के लिए फिर से खुल गया। गृह मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में अनलॉक 1 के तहत  कुछ एहतियाती उपायों के साथ आज से शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दी है।

Delhi: Ambience Mall in Vasant Kunj reopens for public; Ministry of Home Affairs allowed opening of shopping malls from today with certain precautionary measures amid #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/wcd76J1fKR

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
3:37:43 pm

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में आज दोपहर ढाई बजे तक कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1380 हो गई है, जिसमें से 663 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर लिया गया है और 13 लोगों की जान जा चुकी है।

25 #COVID19 cases reported in Uttarakhand today, as of 2:30 pm. Total number of cases in the state is now at 1380, including 663 recovered, 697 active cases & 13 deaths: State Health Department pic.twitter.com/kwzebwpRhx

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
3:32:55 pm

तमिलनाडु में आज नहीं खुले धार्मिक स्थल

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में धार्मिक (पूजा) स्थल बंद हैं क्योंकि राज्य सरकार द्वारा उनके फिर से खोलने के संबंध में कोई दिशानिर्देश नहीं जारी किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 के तहत आज से धार्मिक स्थानों  फिर से खोलने की अनुमति दी है।

Tamil Nadu: Places of worship in Chennai remain shut as no guidelines/standard operating procedures have been issued by the State Government regarding their reopening, although Centre allowed reopening of religious places from today. pic.twitter.com/WoH2AaoYgc

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
3:04:31 pm

त्रिपुरा में कोरोना के 53 नए मामले

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 53 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 803 हो गई है। फिलहाल राज्य में 607 सक्रिय मामले हैं, वहीं 192 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

08/06/2020
2:59:41 pm

कश्मीर में तैनात CRPF जवान की कोरोना संक्रमण से मौत

कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

CRPF jawan, posted in Kashmir, dies due to novel coronavirus; number of COVID-19 fatalities in country's largest paramilitary force increases to four: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2020

08/06/2020
2:56:19 pm

हर की पौड़ी में भक्तों ने लगाई डुबकी

उत्तराखंड के हरिद्धार में हर की पौड़ी में भक्तों ने गंगा में आज डुबकी लगाई। सरकार ने आज से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। उत्तराखंड सरकार ने धार्मिक स्थानों को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुला रहने का समय दिया है।

Uttarakhand: Devotees take dip in the Ganga at Har Ki Pauri, Haridwar as Government allows places of worship to reopen from today.

Uttarakhand Govt has allowed religious places to remain open from 7am to 7pm; pilgrims from places outside State not allowed till further orders. pic.twitter.com/WnKHQiGqLI

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
2:48:46 pm

गुरुद्वारा पटना साहिब में पूजा-अर्चना

बिहार में भक्त पटना में गुरुद्वारा पटना साहिब में पूजा अर्चना करते हैं। सरकार ने बिहार में आज से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

 

Bihar: Devotees offer prayers at Gurudwara Patna Sahib in Patna as the government allows the reopening of places of worship from today. #Unlock1 pic.twitter.com/0aloHKJarq

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
2:46:54 pm

हरियाणा में पंचकूला में खुले मंदिर

हरियाणा में पंचकूला के साकेत क्षेत्र में प्राचीन महादेव मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की। जिले में मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल आज से फिर से खुल गए हैं।

Haryana: Devotees offer prayers at Ancient Mahadev Temple in Saketri area of Panchkula, as temples and other religious places reopened in the district. #Unlock1 pic.twitter.com/JqZ3UEkeyT

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
2:45:05 pm

'इंदौर में रिकवरी दर 64% से अधिक'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में रिकवरी दर अब 64% से अधिक है। नए मामलों की सूचना है लेकिन अधिक लोग ठीक हो रहे हैं। जनता के सहयोग से, अब यहाँ की स्थिति नियंत्रण में है।

Recovery rate in Indore is over 64% now. Positive cases are reported but more people are recovering. With the cooperation of the public, the situation here is under control now: Madhya Pradesh Chief Minister, Shivraj Singh Chouhan. #COVID19 https://t.co/KMJsagOeWg pic.twitter.com/bZoc6vb5u8

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
2:14:22 pm

मणिपुर में अब तक 209 मामले आए

मणिपुर में कोरोना वायरस के 37 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 209 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 157 सक्रिय मामले हैं।

37 new #COVID19 cases reported in the state, taking the total number of cases to 209 of which 157 are active cases: Government of Manipur pic.twitter.com/MsZbnbfYxi

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
2:03:04 pm

हनुमान मंदिर पहुंचे BJP सांसद मनोज तिवारी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

Delhi: BJP MP Manoj Tiwari offers prayers at Connaught Place's Hanuman Temple.

Govt has allowed reopening of religious places from today; As per Health Ministry guidelines touching of idols/holy books, choir/singing groups&physical offerings like prasad not allowed. pic.twitter.com/yDL2pOvWX4

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
1:51:05 pm

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 125 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 125 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 3843 हो गए जिनमें 1381 सक्रिय मामले, 2387 डिस्चार्ज और 75 मौतें शामिल हैं।

In the last 24 hours, 125 new positive cases of #COVID19 have been reported in Andhra Pradesh. Total cases in the state rise to 3843 including 1381 active cases, 2387 discharged and 75 deaths: State Health Department pic.twitter.com/bh7fCrShah

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
1:49:25 pm

दिल्ली की जामा मस्जिद में नमाज

दिल्ली की जामा मस्जिद में आज लोगों ने नमाज पढ़ी। गृह मंत्रालय ने COVID19 के प्रकोप के बीच कुछ एहतियाती उपायों के साथ आज से पूजा स्थल खोलने की अनुमति दी है।

 

Delhi: Devotees offer prayers at Jama Masjid as it reopens, after the Ministry of Home Affairs allowed opening of places of worship from today with certain precautionary measures amid #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/8ZBKNyVYnh

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
1:45:26 pm

सीएम केजरीवाल कल कराएंगे कोरोना टेस्ट

आम आदमी पार्टी(आप) के नेता संजय सिंह ने बताया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल से बुखार और गला खराब होने की शिकायत थी, जिसके बाद उन्होंने अपने आवास पर खुद को आइसोलेठ कर लिया। वह कल COVID19 टेस्ट कराएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें मधुमेह की शिकायत भी है।

Delhi CM Arvind Kejriwal was complaining of fever and soar throat since yesterday, after which he isolated himself at his residence. He will undergo #COVID19 test tomorrow. He is also diabetic: AAP leader Sanjay Singh pic.twitter.com/9pF1CoJKEM

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
1:30:56 pm

भोपाल में आज से खुले होटल, रेस्टोरेंट

भोपाल में आज से सभी होटल और रेस्टोरेंट फिर से खुले। इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया,सबसे पहले हम गेट पर सभी ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं उसके बाद उनके हाथ सैनिटाइज करवाए जाते हैं।हमने सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा है,यहां 120 की कैपेसिटी थी लेकिन अभी हमने 50 कर दी है।

भोपाल में आज से सभी होटल और रेस्ट्रोरेंट फिर से खुले। इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर ने बताया,'सबसे पहले हम गेट पर सभी ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं उसके बाद उनके हाथ सैनिटाइज करवाए जाते हैं।हमने सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखा है,यहां120की कैपेसिटी थी लेकिन अभी हमने50कर दी है।' pic.twitter.com/XKBlkXw3D3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020

08/06/2020
1:25:39 pm

दिल्ली में बाजार खुलें

दिल्ली में आज से बाजार खुल गए है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल घोषणा की थी कि दिल्ली में रेस्तरां सभी रेस्तरां और मॉल को आज से फिर से खुलेंगे। दिल्ली में सभी तरह के बाजार खोलने को कहा गया था।

Delhi: Restaurants reopen in the national capital as Delhi CM Arvind Kejriwal announced yesterday that all restaurants & malls are allowed to resume operations from today; Visuals from Bengali Market (pic 1&2) and Pandara Road (pic 3&4) pic.twitter.com/9X9rCUWQzz

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
1:20:43 pm

मंगलौर में खुला कदरी मंजुनाथेश्वरा मंदिर

मंगलौर में कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कदरी मंजुनाथेश्वरा मंदिर में पूजा की। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

मंगलौर:कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कदरी मंजुनाथेश्वरा मंदिर में पूजा की। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है। #Karnataka pic.twitter.com/o2ftrT9BYd

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020

08/06/2020
12:55:21 pm

CM केजरीवल की तबीयत बिगड़ी, खुद को आइसोलेट किया

दिल्ली के सीएम अरविंद की तबीयत खराब होने की ख़बर सामने आई है। केजरीवाल रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत बता रहे हैं। कोरोना के लक्षण जैसी शिकायत के कारण अब उनको कोरोना टेस्ट करवाना होगा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्‍ट होगा। इधर एहतियात के कारण सीएम की कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

08/06/2020
12:31:02 pm

ओडिशा में धर्म स्थल बंद

जहां देश के कई राज्यों में आज धर्म स्थल खोल दिए गए हैं। वहीं ओडिशा में धर्म स्थल बंद हैं। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि 30 जून तक सभी धार्मिक स्थल/पूजा स्थल सार्वजनिक रूप से बंद रहेंगे।

Odisha: Temples remain closed across the state as state govt has ordered that all religious places/places of worship will continue to remain closed for public till 30th June; visuals from Bhubaneswar's Lingaraj Temple (pic 1) & Ram Temple (pic 2). pic.twitter.com/IyQ78JD5wy

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
12:21:39 pm

चुनाव आयोग के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग( Election Commission of India) के कार्यालय के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

 

Delhi: One official at the Election Commission of India's office has tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/b2b7onqmFK

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
12:17:23 pm

दिल्ली सरकार का केंद्र पर तंज !

दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों के इलाज के फैसले पर हो रही आलोचना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि अगर समय रहते केंद्र, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर देता तो स्थिति बेहतर हो सकती थी। अगर मामलों की जांच की जाए, तो दिल्ली वालों के लिए अस्पतालों की जरूरत है। राज्यों का कहना है कि उनके यहां कम मामले हैं, इसलिए ये बड़ा मसला नहीं है।

#WATCH ...If Centre would've stopped (intn'l) flights in time, situation could've been better.Given the cases, hospitals are needed for Delhites.Neighboring states say they have less cases so it shouldn't be issue: Delhi Health Min on criticism of reserving hospital for residents pic.twitter.com/VIZ94sORBQ

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
12:10:32 pm

राजस्थान में अब तक कुल 10,696 मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 97 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। इसको मिलाकर राजस्थान में अब तक 10,696 मामले सामने आ चुके हैं। 241 मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है।

97 new #COVID19 cases & 1 death reported in Rajasthan today. Total number of cases in the state is now at 10696, including 241 deaths: State Health Department pic.twitter.com/a6CGtiwmPM

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
11:49:00 am

मिजोरम में आठ नए मामले, 42 पहुंचा आंकड़ा

मिजोरम में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 42 हो गए हैं।8 मरीजों में से 5 चंपई जिले के हैं, जो म्यांमार की सीमा के पास है। ख्वाज़वाल जिले से 2 मामले और दक्षिण मिजोरम के सियाहा जिला से 1 मामला सामने आया है। ये सभी दिल्ली से लौटे लोग हैं।

08/06/2020
11:42:04 am

ओडिशा में अब तक कुल 2,994 मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस के अब तक कुल 2,994 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कुल 1089 एक्टिव केस हैं, वहीं 1894 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,79,415 टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

08/06/2020
11:34:45 am

बंगाल में खुला मॉल

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आज से सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार खुल गया है। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर आज से पूरे राज्य में होटल, रेस्टोरेंट के साथ शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत दी गई है। 

West Bengal: City Centre mall in Siliguri resumes operations from today as per government guidelines, amid #COVID19 outbreak.

Hotels, restaurants as well as shopping malls are allowed to operate from today across the state, except the containment zones. pic.twitter.com/BxWHMQ3eic

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
11:16:10 am

24 घंटों में कोई मामले नहीं

 पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस में कोई नया COVID19 केस नहीं आया। हालांकि, इस दौरान एक मौत की सूचना है। महाराष्ट्र पुलिस में अब तक कुल कोरोना वायरस मामले 2,562 हैं। 34 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

No new #COVID19 cases in Maharashtra Police over the last 24 hours, one death reported. Total coronavirus cases in the force stand at 2,562, death toll at 34: Maharashtra Police pic.twitter.com/MqgBGYoO2V

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
10:44:04 am

ईरान से भारतीयों को लाने पहुंचा INS शार्दुल

भारतीय नौसेना ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय नौसेना के जहाज INS शार्दुल ने भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए आज सुबह ईरान के पोर्ट ऑफ बंदर अब्बास में प्रवेश किया। 

Indian Navy has commenced evacuation of citizens from Iran; Indian Navy Ship INS Shardul has entered the Port of Bandar Abbas, Iran today morning to bring back Indian citizens: Indian Navy. #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/EK4IdCwNz2

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
10:17:32 am

अमृतसर में लोगों ने की पूजा-अर्चना

अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे। मंदिर के पुजारी ने बताया,सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को हम फॉलो कर रहे हैं,हमारे मंदिर के बाहर डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है जो थर्मल स्क्रीनिंग करके लोगों को मंदिर के अंदर आने देते हैं, यहां प्रसाद की व्यवस्था नहीं की गई है।

अमृतसर: दुर्ग्याणा मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे। मंदिर के पुजारी ने बताया,'सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को हम फॉलो कर रहे हैं,हमारे मंदिर के बाहर डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है जो थर्मल स्क्रीनिंग करके लोगों को मंदिर के अंदर आने देते हैं, यहां प्रसाद की व्यवस्था नहीं की गई है।' pic.twitter.com/yAeYDxk0tj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2020

08/06/2020
10:15:33 am

कलबुर्गी में शारदा बसवेश्वरा मंदिर में पूजा

कर्नाटक में भक्तों ने अनुमति के बाद कलबुर्गी में शारदा बसवेश्वरा मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद आज से COVID19 के प्रकोप के कारण बंद पूजा स्थल फिर से खुले हैं।

Karnataka: Devotees visit Sharana Basaveshwara Temple in Kalaburagi to offer prayers as Government allows reopening of places of worship from today. pic.twitter.com/I4tD94YosH

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
10:08:43 am

श्रीनगर में CPRF कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत

श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कॉन्स्टेबल की कल रात कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। सीआरपीएफ के मुताबिक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कॉन्स्टेबल को 5 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

A Constable of Central Reserve Police Force (CRPF) who had tested positive for #COVID19 on 5th June passed away last night. He was posted in Srinagar: CRPF pic.twitter.com/2UTbvO4TpL

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
9:48:52 am

पिछले 24 घंटों में देश में सबसे ज्यादा मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 9,983 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 206 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56,611 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। देश में फिलहाल 1,25,381 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,24,095 मरीज ठीक हो चुके हैं।

India reports the highest single-day spike of 9983 new #COVID19 cases; 206 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 256611, including 125381 active cases, 124095 cured/discharged/migrated and 7135 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/2PPinHr32A

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
9:41:45 am

ढाई लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2.5 लाख के पार चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,56.611 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 7,135 तक पहुंच गया है। 

08/06/2020
9:31:58 am

ईरान से भारतीयों को लाने पहुंचा INS शार्दुल

भारतीय नौसेना ने ईरान से अपने नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है। भारतीय नौसेना के जहाज INS शार्दुल ने भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए आज सुबह ईरान के पोर्ट ऑफ बंदर अब्बास में प्रवेश किया। भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी है।

Indian Navy has commenced evacuation of citizens from Iran; Indian Navy Ship INS Shardul has entered the Port of Bandar Abbas, Iran today morning to bring back Indian citizens: Indian Navy. #OperationSamudraSetu pic.twitter.com/pjJGEQXyBy

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
9:25:16 am

पुडुचेरी में अब तक कुल 128 मामले

पुडुचेरी की सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पुडुचेरी में कोरोना के अब तक कुल 128 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 75 सक्रिय मामले हैं और 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Total 128 #COVID19 positive cases have been reported in Puducherry till date, of which 75 are active cases and 52 have been treated/discharged: Government of Puducherry pic.twitter.com/DBWmFogQuj

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
9:21:59 am

बेंगलुरू में खुला चर्चा

कर्नाटक में भक्त प्रार्थना करने के लिए बेंगलुरु के शिवाजी नगर में सेंट मैरी चर्च पहुंचे हैं। गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद, आज से COVID19 के प्रकोप के कारण बंद पूजा स्थल फिर से खुले हैं।

Karnataka: Devotees visit Saint Mary’s Church in Shivaji Nagar in Bengaluru to offer prayers.

Places of worship re-open from today amid #COVID19 outbreak, following the orders of the Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/BDRNTnGskz

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
8:59:46 am

दिल्ली- गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में पूजा अर्चना

दिल्ली में भक्त गुरुद्वारा शीशगंज साहिब में आज पूजा अर्चना करने पहुंचे। सरकार ने आज से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति है। एक श्रद्धालु दिलजीत कौर ने बताया कि हमें मास्क पहने बिना प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और वे प्रवेश पर लोगों के तापमान की जांच कर रहे हैं। शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।

Delhi: Devotees offer prayers at Gurudwara Sisganj Sahib as Govt allows reopening of places of worship from today. Diljeet Kaur,a devotee says,"We're not allowed to enter without wearing masks&they're checking temperature of people at entry. Social distancing is being followed". pic.twitter.com/vszf0tgMrd

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
8:44:34 am

आज से खुले धर्म स्थल

दिल्ली के लोधी रोड इलाके में साईं बाबा मंदिर भक्तों के लिए फिर से खुल गया क्योंकि गृह मंत्रालय ने आज से पूजा के स्थानों को खोलने की अनुमति दी है।

08/06/2020
8:36:10 am

झारखंड में अब तक कुल 1,103 मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1,103 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में 490 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं सात मरीजों की यहां मौत हो चुकी है।

08/06/2020
8:32:31 am

बेंगलुरु में खुले मंदिरों के कपाट

कर्नाटक के बेंगलुरु के बसवनगुड़ी में श्री डोड्डा गणपति मंदिर में भक्त पूजा करने के लिए पहुंचे हैं। सरकार ने आज से पूरे देश में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

 

Karnataka: Devotees offer prayers at Shree Dodda Ganapathi Temple in Basavanagudi, Bengaluru. pic.twitter.com/i7U8877Vhb

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
8:29:55 am

इंदौर में अब तक 3,785 मामले

इंदौर में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर अकेले इंदौर में अब तक कुल मामलों की संख्या 3,785 हो गई है। एक और मरीज की मौत के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 157 हो गया है। 

08/06/2020
8:25:14 am

छत्तीसगढ़ में 1000 के पार पहुंचा आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के अब तक कुल 1,073 मामले सामने आ चुके हैं।इनमें 803 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक कुल 4 मरीजों की मौत हो चुकी है।

08/06/2020
8:15:09 am

लखनऊ में खुला गुरुद्वारा

लखनऊ का याहियागंज गुरुद्वारा आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। यहां भक्त प्रार्थना करने के लिए जुट रहे हैं। सरकार ने आज से पूरे देश में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

Lucknow: Devotees offer prayers at Yahiyaganj Gurudwara as government has allowed reopening of religious places from today.

As per Ministry of Health guidelines, touching of idols/holy books, choir/singing groups, etc are not allowed. pic.twitter.com/Co4CkL29xm

— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2020

08/06/2020
8:04:20 am

दिल्ली की जामा मस्जिद आज से खुली

दिल्ली की जामा मस्जिद को आज फिर से लोगों के लिए खोल दिया गया है। गृह मंत्रालय ने आज से कुछ निश्चित शर्तों के साथ COVID19 के प्रकोप के कारण बंद धर्म स्थलों को खोलने की अनुमति दी है।

Delhi: Jama Masjid has been re-opened today for devotees, as the Ministry of Home Affairs has allowed opening of places of worship from today with certain precautionary measures amid #COVID19 outbreak. pic.twitter.com/jw1dSsDqBh

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
7:59:40 am

कर्नाटक में अब तक कुल 5,452 मामले

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए। इस दौरान 2 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो गई। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के अब तक कुल 5,452 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 3,557 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक कुल 61 मौतें हो चुकी हैं।

08/06/2020
7:42:07 am

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने की पूजा-अर्चना

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। सरकार ने आज से देश भर में शर्तों के साथ धर्म स्थल खोलने की अनुमति दे दी है।

Gorakhpur: Chief Minister Yogi Adityanath offers prayers at Gorakhnath Temple.

Government has allowed re-opening of places of worship from today. pic.twitter.com/tugUioZ59h

— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2020

08/06/2020
7:32:57 am

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा फिर से खुली

आज से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा फिर से खोल दी गई। दिल्ली सरकार ने कल पड़ोसी राज्यों के साथ अपनी सीमाओं को खोलने की घोषणा की थी।

Delhi government had yesterday announced opening of its borders with neighbouring states; visuals from Delhi-Gurugram border. pic.twitter.com/SW7WY20oCs

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
7:31:24 am

दिल्ली के चांदनी चौक में मंदिर पहुंचे लोग

दिल्ली के चांदनी चौक में गौरी शंकर मंदिर में लोग पूजा अर्चना करने के लिए इकट्ठा हुए है। सरकार ने आज से पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।

Delhi: People gather at Gauri Shankar Temple in Chandni Chowk to offer prayers as Government has allowed reopening of places of worship from today. pic.twitter.com/RI39bknqGw

— ANI (@ANI) June 8, 2020

08/06/2020
7:25:03 am

कालका जी मंदिर में पूजा-अर्चना

दिल्ली में लोगों ने कालका जी मंदिर में पूजा अर्चना की। सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के अनुसार, मूर्तियों, पवित्र पुस्तकों आदि को छूने की अनुमति नहीं है।

Delhi: People offer prayers at Kalka Ji Temple as Government has allowed reopening of religious places from today.
As per Ministry of Health guidelines, touching of idols/holy books, choir/singing groups, etc are not allowed. pic.twitter.com/r8StjII0ij

— ANI (@ANI) June 8, 2020

chat bot
आपका साथी