LIVE BLOG

India Coronavirus Updates: देश में प्रति लाख जनसंख्या में केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित : स्वास्थ्य मंत्रालय

<p>स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि यदि विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना वायरस के कारण प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, भारत में देश की प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 7.9 लोग ही कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण दुनियाभर में प्रति लाख आबादी पर 4.2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में यह प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 0.2 लोगों की ही मौत हुई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 5952 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 143 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 61149 एक्टिव केस हैं, जबकि 3303 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अच्छी बात ये है कि अबतक 42 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसस पहले मंगलवार को 5,341 नए केस और रविवार को 5,003 नए मामले सामने आए थे। कोरोना वायरस पर पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...</p>

Manish PandeyPublish:Wed, 20 May 2020 07:13 AM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 07:06 PM (IST)
India Coronavirus Updates: देश में प्रति लाख जनसंख्या में केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित : स्वास्थ्य मंत्रालय
India Coronavirus Updates: देश में प्रति लाख जनसंख्या में केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित : स्वास्थ्य मंत्रालय

Highlights

  • भारत में कोरोना वायरस के अबतक 25 लाख से अधिक टेस्ट
  • 24 घंटे में सर्वाधिक 5611 नए मामले और 140 लोगों की मौत
  • देश में 106750 पहुंची कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या
20/05/2020
6:16:50 pm

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है, जिसमें से 48 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब कोरोना के 49 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Total number of positive cases of #COVID19 in Himachal Pradesh stands at 104 including 49 active cases, 48 cured and 3 deaths: State Health Department pic.twitter.com/gS1qV8aTah

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
5:49:33 pm

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 67 नए मामले

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1462 हो गई है, जिसमें से 864 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

67 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5pm yesterday to 5 pm today; taking the total number of positive cases to 1462. There are 864 active cases: Health Department, Karnataka pic.twitter.com/BV7NYcKCrG

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
5:43:23 pm

धारावी में आज कोरोना के 25 नए मामले

बृहन्मुंबई नगर निगम ने बताया कि मुंबई के धारावी इलाके में आज कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1378 हो गई है।

25 more #COVID19 cases reported in Dharavi area of Mumbai today. Total number of cases in the area is now at 1378: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/W9X0RMh0yL

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
5:37:25 pm

कोरोना संकट के बीच भाजपा ने राज्य इकाइयों को दिया निर्देश

भारतीय जनता पार्टी ने सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है कि वे 7 दिनों के भीतर कोरोना संकट के बीच जरूरतमंद, प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सहायता पर एक रिपोर्ट दाखिल करें।

 

Bharatiya Janata Party (BJP) directs all state units to file a report on aid provided to those in need, migrant labourers in view of #COVID19 crisis within 7 days.

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
5:27:00 pm

केरल में आज कोरोना संक्रमण के 24 नए मामले

केरल के सीएम पिनरायी विजयन ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 विदेश से लौटे लोग हैं और 11 अन्य राज्यों से लोटे लोगों में से हैं, वहीं एक किसी के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हो गया है। राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल मामले 666 हो गए हैं, जिसमें से 161 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

24 new #COVID19 positive cases have been reported in Kerala today. Of them 12 have returned from abroad,11 others have returned from other states &one has been infected by contact. Total positive cases stand at 666 including 161 active cases: Kerala CM Pinarayi Vijayan (File pic) pic.twitter.com/Y8Mn7daZpy

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
5:12:55 pm

पिछले 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश में कोरोना 269 नए मामले

उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल स्वास्थ्य सेक्रेट्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य में कोरोना के 269 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,955 है, जबकि कोरोना के चलते प्रदेश में 123 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अभी तक 2,918 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है।

In last 24 hours, 269 new positive cases have been reported in the state. Active cases stand at 1,955 while 123 deaths have occured due to #COVID19 and 2,918 people have been cured till now: Principal Seceratery (Health) Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/dQrukm9yQG

— ANI UP (@ANINewsUP) May 20, 2020

20/05/2020
4:59:35 pm

भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 0.2 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के कारण दुनियाभर में प्रति लाख आबादी पर 4.2 लोगों की मौत हुई है। वहीं, भारत में यह प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 0.2 लोगों की ही मौत हुई है।

4.2 people per lakh population across the world have died due to #COVID19. In India it is 0.2 deaths per lakh population: Lav Agarwal, Union Health ministry joint secretary https://t.co/SOarbZrQ3h

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
4:53:22 pm

भारत में प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 7.9 लोग ही कोरोना से प्रभावित

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि यदि विश्व की कुल जनसंख्या को ध्यान में रखा जाए तो कोरोना वायरस के चलते प्रति लाख जनसंख्या पर 62 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं, भारत में देश की प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 7.9 लोग ही कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं।

If the total population of the world is taken into account then 62 people per lakh population have been affected due to #COVID19. In India, 7.9 people per lakh population of this country got affected due to COVID: Lav Agarwal, Union Health ministry joint secretary pic.twitter.com/iYYH5Rqem9

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
4:42:24 pm

देश में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या साठ हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 42,298 लोगों को इलाज के बाद ठीक कर लिया गया है। देश में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या 61,149 है।

It is satisfactory to note that 42,298 people have recovered and the number of active cases are 61,149: Lav Agarwal, Union Health ministry joint secretary #COVID19 pic.twitter.com/881y6jZ5GQ

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
3:37:30 pm

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और एक को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 120 हो गई है।

9 new #COVID19 positive cases reported in Uttarakhand today, 1 cured/discharged. The total number of positive cases in the state rises to 120: Uttarakhand State Control Room for COVID-19. pic.twitter.com/vTmcn7pyVp

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
3:21:43 pm

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 107 नए मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस के 107 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 5952 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना के चलते 143 लोगों की जान जा चुकी है।

Rajasthan reports 107 cases of COVID-19 till 2 pm. Total cases in the state stand at 5952, including 143 deaths: State Health Department pic.twitter.com/UB9vBIb2Fx

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
3:00:17 pm

दिल्ली में 534 नए मामले

पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना वायरस के 534 नए मामले सामने आए हैं, राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,088 हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 5,720 है, वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 है। 

Number of #COVID19 cases has reached 11088 in Delhi, with 534 more people testing positive in the last 24 hours. Number of active cases and deaths stands at 5720 and 176 respectively: Delhi Directorate General of Health Services pic.twitter.com/OOtY0MwVwy

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
2:45:30 pm

185 नर्सों ने छोड़ी नौकरी

मणिपुर की 185 नर्सों ने कोलकाता के अस्पतालों से नौकरी छोड़कर वापस इंफाल लौट आई हैं। नर्स क्रिस्टेला ने बताया, हम अपना काम छोड़कर खुश नहीं हैं। हमें कभी-कभी भेदभाव, नस्लभेद का सामना करना पड़ा और कई बार लोगों ने हमपर थूका। हमें पर्याप्त पीपीई किट्स भी नहीं दी जाती थी। 

Manipur:185 nurses have quit their job from hospitals in Kolkata&returned to Imphal. Cristella, a nurse says,"We're not happy that we left our duties. But we faced discrimination,racism&people sometimes spit on us.Lack of PPE kits&people used to question us everywhere we went". pic.twitter.com/y4nlwbhaK6

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
2:28:18 pm

ऑपरेशन समुद्र सेतु का तीसरा चरण

ऑपरेशन समुद्र सेतु के तीसरे चरण के तहत आईएनएस जलाश्व विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के मिशन पर है। जहाज श्रीलंका के कोलंबो में फंसे भारतीय नागरिकों को 1 जून को लेकर आएगा। 

20/05/2020
2:09:00 pm

यूपी में कोरोना वायरस से 23 नए मामले

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कहा कि राज्य में किए गए 1485 कोरोना टेस्ट में से 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी मामले मुख्य रूप से लखनऊ, मुरादाबाद और उन्नाव क्षेत्रों के थे।  

20/05/2020
1:57:28 pm

हिमाचल में कोरोना वायरस के 12 नए मामले

हाल ही में मुंबई से हिमाचल प्रदेश लौटे बारह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 105 हो गई है। 

20/05/2020
1:29:07 pm

रेलवे को नहीं लेनी होगी राज्यों से अनुमति

रेलवे के कार्यकारी निदेशक आरडी बाजपेयी ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अब राज्यों से कोई अनुमति नहीं लेगी होगी। इससे राज्यों के बीच संचार का समय कम होगा और निर्णय तेजी से लिया जा सकता है।

20/05/2020
1:20:56 pm

एक जून से चलेंगी 100 नॉन-एसी ट्रेनें

भारतीय रेलवे 1 जून से 100 जोड़ी नॉन-एसी ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के लिए केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग ही उपलब्ध होगी। जल्द ही इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा। मंगलवार को रिकॉर्ड 204 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। 

20/05/2020
1:06:40 pm

चंडीगढ़ में खुले गोल्फ क्लब

कोरोना वायरस महामारी के कारण चंडीगढ़ गोल्फ क्लब लगभग दो महीने बाद आज पिर खुला है। गोल्फर जीव मिल्खा सिंह का कहना है, मुझे खुशी है कि गोल्फ कोर्स अब खुल गया है। एक एहतियाती उपाय के रूप में यह निर्णय लिया गया है कि एक समय में केवल चार लोग ही खेलेंगे। कैडडीज की अनुमति नहीं है।  

20/05/2020
12:54:13 pm

कर्नाटक में 63 नए मामले

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक राज्य में 63 और कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,458 हो गई है, इसमें 864 एक्टिव मामले और 41 लोगों की मौत (1 बिना कोविड) शामिल हैं।

20/05/2020
12:34:29 pm

24 घंटों में 1 लाख नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,08,121 नमूनों का परीक्षण किया गया है। आज सुबह 9 बजे तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 25,12,388 है। 

20/05/2020
12:26:43 pm

महाराष्ट्र में कोरना की चपेट में पुलिस कर्मी

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,388 हो गई है, इसमें 948 एक्टीव केस हैं, 428 लोग ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। 

The total number of COVID19 positive cases in Maharashtra Police is now 1388 including 948 active cases, 428 recovered and 12 deaths: Maharashtra Police pic.twitter.com/MScCdmY0Dn

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
12:17:20 pm

बीजेपी MLC के खिलाफ केस दर्ज

महाराष्ट्र में आष्टि से विधान परिषद सदस्य सुरेश धास पर कथित रूप से पाटन सांगवी कोविड-19 कंटेनमेंट जोन में घुसने का आरोप लगा है। धास पर आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

20/05/2020
11:53:41 am

गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव

गुरुग्राम में बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पथराव किया। (Note- Abusive language) 

#WATCH Delhi: Locals pelt stones at police on Delhi-Gurugram border near Palam Vihar, allegedly after they were not allowed to cross the border into Gurugram. More details awaited. (Note - Abusive language) pic.twitter.com/FZ9PKInsuf

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
11:50:34 am

स्पेशल ट्रेन का पास बनवाने के लिए भीड़

तमिलनाडु के सुंदरपुरम और कोयंबटूर में उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का पास बनवाले के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी मददूर इकट्ठा हुए हैं।

#WATCH Tamil Nadu: Migrant workers gather in large numbers at Sundarapuram, Coimbatore to collect train passes for today's 'shramik special' trains for Uttar Pradesh & Bihar. pic.twitter.com/49tG73eNUz

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
11:43:56 am

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम

कोरोना वायरस लॉकडाउन में दी गई ढील के बीच दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।  

Delhi: Traffic congestion seen at Delhi-Uttar Pradesh border in Kalindi Kunj area. #lockdown pic.twitter.com/hVfpyJP92S

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
11:34:36 am

लाजपत नगर में प्रवासियों की लंबी कतार

स्वास्थ्य जांच के लिए लाजपत नगर के एक सरकारी स्कूल के बाहर प्रवासियों की लंबी कतार लगी हुई है। जांच के बाद उन्हें बसों द्वारा रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा।

Delhi: Migrants workers queue up outside a government school at Lajpat Nagar for health screening after which they will be taken to the railway station by buses. pic.twitter.com/SuyEGMzKSv

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
11:21:56 am

CISF में कोरोना वायरस के 96 एक्टिव केस

20/05/2020
10:58:48 am

नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ड्राइवर, कंडक्टर और बस मार्शलों को सख्त हिदायत दी गई है कि 20 से अधिक यात्रियों के साथ बस न चलाएं। अगर यह बात सामने आती है कि उन्होंने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

20/05/2020
10:36:12 am

झारखंड में कोरोना के 248 केस

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 248 हो गई है, जिनमें से 118 एक्टिव केस हैं।

20/05/2020
10:25:43 am

जेल अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

रोहिणी जेल के एक अधिकारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्टाफ क्वार्टर में उसके साथ रहने वाले कर्मियों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

20/05/2020
10:12:19 am

एक ऑटो में सिर्फ एक ही यात्री

लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक समय में केवल 1 यात्री को ऑटो-रिक्शा में यात्रा करने की अनुमति है। एक यात्रि का कहना है, यह कैसे संभव है कि मैं एक ऑटो ले लूं और बच्चे एक अलग ऑटो ले लें?

20/05/2020
9:46:19 am

राजस्थान में 61 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस के 61 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,906 हो गई है, इसमें 2,409 एक्टिव केस हैं और 143 लोगों की मौत हो चुकी है।  

61 more #COVID19 cases reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 5906, including 2409 active cases & 143 deaths: State Health Department pic.twitter.com/eLkQyZkBFs

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
9:10:10 am

एक दिन में सर्वाधिक 5611 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 5,611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,06,750 हो गई है। इसमें से 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3,303 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के 61,149 एक्टिव केस हैं।

Highest ever spike of 5,611 #COVID19 cases & 140 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 106750, including 61149 active cases & 3303 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/kj95C6b8Is

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
9:00:40 am

6 महीने बाद खुला लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग

लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को बर्फ हजाने के बाद यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। 490 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को लद्दाख के सांसद जमैया त्सेरिंग की मौजूदगी में फिर से खोला गया। पिछले साल नवंबर से राजमार्ग लगभग 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया था। 

20/05/2020
8:56:12 am

प्रवासी महिला ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

गुजरात के सूरत से बिहार के सीतामढ़ी जा रही एक प्रवासी महिला ने मंगलवार को ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दानापुर रेलवे स्टेशन पर उसकी देखभाल करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि यात्रियों की मदद से बच्चे की डिलीवरी हुई।

Woman migrant who was going from Surat (Guj) to Sitamarhi (Bihar)gave birth to child in train y'day.Doctors who attended her at Danapur station say,'child was delivered with help of passengers.We clamped baby's umbilical cord when train stopped here.Both mother&child are healthy' pic.twitter.com/6OqM1djPGb

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
8:42:28 am

रांची में शराब पर 75 फीसदी टैक्स

लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान रांची में शराब की दुकानें फिर से खुलीं। राज्य ने भारतीय-निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) सहित शराब पर 75 फीसदी वेल्यू एडीड टैक्स लगाया है।

Jharkhand: Liquor shops re-open in Ranchi, during the fourth phase of lockdown. The state has levied 75% Value Added Tax on liquor including Indian-Made Foreign Liquor (IMFL). pic.twitter.com/T9MW2ORzzf

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
8:29:19 am

देहरादून में दिव्यांग बना रहे मास्क और फेश शील्ड

उत्तराखंड के देहरादून में दिव्यांगों की एक टीम नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र में मास्क और फेस शील्ड बनाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रही है। कोरोना योद्धाओं को फेस शील्ड और मास्क मुफ्त में दिया जा रहा है। 

20/05/2020
8:21:04 am

जम्मू से दिल्ली पहुंची विशेष ट्रेन

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण फंसे यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन बुधवार सुबह जम्मू तवी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन से उतरते ही यात्रियों की थर्मल स्क्रिनिंग की गई। 

20/05/2020
8:17:15 am

लोगों की आवाजाही पर रोक

झारखंड सरकार ने शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच लोगों के आने-जाने पर सख्ती से रोक लगा दी है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक गतिविधियों को छूट दी गई है। राज्य सरकार ने कहा, झारखंड में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

20/05/2020
7:59:51 am

शिमला में खुले कॉफी हाउस

हिमाचल प्रदेश के शिमला में इंडियन कॉफी हाउस ने कोरोना लॉकडाउन के चौथे चरण में टेकअवे सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है।  

Himachal Pradesh: Indian Coffee House in Shimla has resumed take-away services following relaxations in 4th phase of #CoronaLockdown. Bhagat Sharma, Manager says, "We have started takeaway & delivery services but our customers say they are missing ambiance of the shop". (20.05) pic.twitter.com/UlLyfRvkdD

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
7:35:03 am

गाजीपुर मंडी में लोगों की भीड़

कोरोना वायरस महामारी के बीच लोग फल और सब्जी खरीदने के लिए दिल्ली के गाजीपुर मंडी पहुंच रहे हैं। 

Delhi: People arrive at wholesale fruit and vegetable market in Ghazipur, to make purchases amid the #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/rhd0dqTL5E

— ANI (@ANI) May 20, 2020

20/05/2020
7:24:41 am

दिल्ली में 500 नए केस मिले

कोरोना वायरस को लेकर तमाम पाबंदियों के बावजूद दिल्ली में नए मामले कम नहीं हो रहे। मंगलवार को 500 नए मामलों के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 10,554 हो गई है।

20/05/2020
7:22:58 am

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज

देश में मंगलवार को रिकॉर्ड 5,341 नए केस मिले थे। इससे पहले रविवार को सबसे ज्यादा 5,003 नए मामले सामने आए थे। इस संख्या को बढ़ाने में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां लगातार तीन दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी मामले बढ़े हैं।

20/05/2020
7:16:49 am

चार दिनों में करीब 20 हजार नए केस

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में ही 19,940 मामले बढ़ गए हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि इन चार दिनों में आठ हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी