LIVE BLOG

India Coronavirus : गृह मंत्रालय 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा सकता है लॉकडाउन: गोवा सीएम

<p>लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोना वायरस में मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 89,987 एक्टिव केस हैं, अब तक 71,105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4706 लोगों की जान जा चुकी है। भारत कोरोना वायरस से प्रभावित शीर्ष 10 देशों की लिस्ट में 9वं स्थान पर आ गया है। गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सरकार लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ा सकती है। कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...</p>

Manish PandeyPublish:Fri, 29 May 2020 07:42 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 06:36 PM (IST)
India Coronavirus : गृह मंत्रालय 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा सकता है लॉकडाउन: गोवा सीएम
India Coronavirus : गृह मंत्रालय 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा सकता है लॉकडाउन: गोवा सीएम

Highlights

  • कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख के पार
  • देश में कोरोना वायरस के 71,105 मरीज हुए ठीक
  • 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,446 नए मामले
29/05/2020
6:26:45 pm

केरल में 62 नए मामले

केरल के मुख्‍यमंत्री पी. विजयन ने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में एक व्‍यक्‍ति की संक्रमण से मौत हो गई है। केरल में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1150 है। 

62 new COVID-19 cases, 1 death reported in the state today. The total number of positive cases in the state is 1150: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/FteWgkQ5fw

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
6:09:14 pm

बंगाल में आठ जून से खुलेंगे सभी कार्यालय

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने एलान किया है कि राज्‍य के सभी निजी, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र के कार्यालय आठ जून से खुलेंगे जबकि राज्य का चाय और जूट उद्योग पहली जून से 100 फीसद चालू हो जाएंगे।  

29/05/2020
5:55:50 pm

कर्नाटक में 248 नए मामले

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में कोरोना के 248 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2781 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 48 है। 

29/05/2020
5:40:21 pm

देश में रिकवरी रेट 42.89%

केंद्र सरकार ने बताया है कि कोरोना के सक्रिय मामले जिनकी चिकित्सा चल रही है उनकी संख्या 89,987 है। अब तक कुल 71,105 लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में 3,414 मरीज ठीक हुए। फ‍िलहाल देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 42.89% है। 

29/05/2020
4:54:34 pm

बंगाल में लोगों के लिए खुलेंगे धर्मस्‍थल

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने एलान किया है कि राज्‍य में पहली जून से सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा खुलेंगे लेकिन एक समय पर 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। यह आदेश पहली जून से लागू किया जाएगा। 

29/05/2020
4:51:37 pm

ट्रेनों में कराई 30 से ज्‍यादा डिलिवरी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे ने अपने डॉक्टर भेजकर ट्रेनों में 30 से अधिक डिलीवरी कराई हैं। भारतीय रेलवे के डॉक्टरों और नर्सों ने 24 घंटे काम करके जहां जरूरत है वहां पहुंच कर डिलीवरी कराई और जच्‍चा बच्‍चा को अस्पताल या घरों में शिफ्ट किया।  

29/05/2020
4:30:11 pm

विदेशों के लिए फ्लाइटों की बुक‍िंग 30 मई से

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वंदेभारत मिशन के तहत एयर इंडिया ने चार जून को दिल्ली से ऑकलैंड, पांच जून को दिल्ली से सिकागो और स्टॉकहोम, छह जून को दिल्ली से न्यूयॉर्क, फ्रैंकफर्ट, सोल और मुंबई से लंदन, न्यूयॉर्क के लिए अतिरिक्त फ्लाइटों की घोषणा की है। 30 मई को सुबह 11 बजे से फ्लाइटों की बुकिंग शुरू होगी। 
 

Additional flights announced by Air India under #VandeBharatMission-Delhi to Auckland on 4 June,Delhi to Chicago&Stockholm on 5 June, Delhi to New York, Frankfurt&Seoul on 6 June&Mumbai to London&Newark on 6 June. Bookings start from 1100hrs on 30 May: HS Puri, Civil Aviation Min pic.twitter.com/8Rnoh5oli7

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
4:17:12 pm

यूपी में 24 घंटे में 218 नए मामले

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने बताया कि बीते 24 घंटे में सूबे में कुल 218 नए मामले सामने आए हैं। उत्‍तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2842 है जबकि कुल 4244 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 

29/05/2020
3:45:56 pm

आइसोलेशन वार्ड में 2916 लोग

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मौजूदा वक्‍त में आइसोलेशन वार्ड में 2916 लोग रखे गए हैं जिनका इलाज चल रहा है, फैसिलिटी क्वारंटाइन में 8507 लोग हैं। 
 

29/05/2020
3:22:02 pm

पीएम मोदी को अमित शाह ने दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मई के बाद लॉकडाउन के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी।

Union Home Minister Amit Shah briefs Prime Minister Narendra Modi on views of chief ministers on extension of lockdown beyond May 31.

— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2020

29/05/2020
3:11:00 pm

मास्क नहीं पहनने पर 500 का जुर्माना

जो व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उस पर 500 रुपये, होम क्वारंटीन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये, सार्वजनिक स्थान पर थूकने वालों पर 500 रुपये, दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर 2,000 रुपये का फाइन तय किया गया है: बलबीर सिंह सिद्धू, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री 

29/05/2020
3:06:48 pm

उत्तराखंड में 102 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के आज 102 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 602 पहुंच गई है, 505 सक्रिय मामले हैं: कोविड-19 स्टेट कंट्रोल रूम

Uttarakhand reports 102 new #COVID19 positive cases; taking the total number of cases to 602. Active cases stand at 505: State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/EryKrsBLOe

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
3:01:38 pm

क्वारंटाइन सेंटर क लेकर विरोध

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के नरसमुदा में स्थानीय लोगों ने यहां के हाई स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर में बनाए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों को डर है कि स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने से संक्रमण फैल सकता है। 

West Bengal: Locals of Narsamuda in Asansol today staged protest against converting Narsamuda High School in the area into a quarantine centre, fearing spread of infection. #COVID19 pic.twitter.com/szwaozNVm6

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
2:58:09 pm

शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइन

केरल में भी शराब की बिक्री शुरू हो गई है। कोच्चि के कोच्चि में पथादिपलम् में शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई है। 

Kerala: People queue outside a bar in Pathadipalam in Kochi to purchase liquor, as the State Beverages Corporation resumed commercial sale of liquor, amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/eflbzsXOwP

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
2:54:42 pm

बंद रहने चाहिए स्कूल और कॉलेज

दिल्ली सरकार का मानना है कि जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी होती है जैसे सिनेमा हॉल, स्कूलों और कॉलेजों को बंद रहना चाहिए: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बातचीत पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 

29/05/2020
2:24:32 pm

कांग्रेस बांटेगी 25 लाख सेनेटरी पैड

इस समय जब लोगों को खाने और पानी की कमी है, ऐसे में कुछ महिलाओं को सैनिटरी पैड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। हम इन महिलाओं को लगभग 25 लाख सेनेटरी पैड वितरित करेंगे: सुष्मिता देव, अध्यक्ष, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस 

29/05/2020
2:14:00 pm

हिमाचल में 204 एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 290 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 204 एक्टिव केस हैं, अब तक 77 लोग हुए ठीक: राज्य स्वास्थ्य विभाग 

29/05/2020
1:38:13 pm

दिल्ली में कोरोना के 17,386 मामले

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले हैं, जिसमें से 1,106 नए मामले गुरुवार को सामने आए हैं। दिल्ली में 7,846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं। जबकि अब तक कोरोना से कुल 398 लोगों की मौत हुई है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 

Total #COVID19 positive cases in Delhi stands at 17386 including 1106 cases that were reported yesterday. 7846 people have recovered so far. Till now, the death toll is 398: Satyendar Jain, Delhi Health Minister pic.twitter.com/5siPuQJmiw

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
1:27:52 pm

24 घंटे में 13 की गई जान

दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 82 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 13 लोगों की बीते 24 घंटे में और 69 लोगों की मौत पिछले 34 दिनों में हुई है: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया 

29/05/2020
1:16:28 pm

कर्नाटक में 1,793 सक्रिय मामले

कर्नाटक में गुरुवार शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 178 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,711 है, इसमें से 1,793 सक्रिय मामले हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है: राज्य स्वास्थ्य विभाग  

29/05/2020
1:10:12 pm

असम में कोरोना के 30 नए मामले

राज्य में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 910 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 800 है: असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा  

30 new #COVID19 positive cases have been reported in the state; taking the total number of cases to 910. Number of active cases stand at 800: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/U5x5DzTG06

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
1:06:35 pm

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद पंचकुला में दो भाई पीपीई किट पहनकर बाल काट रहे हैं।

29/05/2020
12:44:20 pm

यूपी लौटें 27 लाख प्रवासी

27 लाख से अधिक प्रवासी मजदूर राज्य में लौटें हैं। उन्हें मुफ्त में ट्रेन/बस सेवाएं प्रदान की गई है और राज्य तब तक अपनी सेवाएं जारी रखेगा जब तक सभी प्रवासियों को सुरक्षित रूप से राज्य में वापस नहीं लाया जाता: यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), अवनीश अवस्थी

29/05/2020
12:41:02 pm

ओडिशा में 63 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,723 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 827 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग 

29/05/2020
12:39:50 pm

गाने के जरिए जागरूकता संदेश

जम्मू-कश्मीर के एक पुलिसकर्मी सोहन रघुवंशी ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक गाना लिखा है। 

#WATCH Jammu and Kashmir: A police personnel, Sohan Raghuvanshi has composed a song to spread awareness about #COVID19. pic.twitter.com/bla7DXVFEA

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
12:37:03 pm

जल्द नियंत्रण में आएंगे हालात

राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह भी बंद हो जाएगा क्योंकि सभी मामले उन प्रवासियों से संबंधित हैं जो दूसरे राज्यों से वापस आए हैं। इसे नियंत्रण में लाया जाएगा: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 

29/05/2020
12:33:30 pm

कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं

अब तक राज्य में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग टीम बहुत कुशल है और वह सभी संपर्कों को ट्रेस कर रही है: केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा 

Till now there is no community spread in the state. Contact tracing team is very efficient and they are tracing all contacts: Kerala Health Minister KK Shailaja #COVID19 pic.twitter.com/IhIhrABcQP

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
12:23:12 pm

बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है इसलिए यह जरूरी है कि 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाया जाए: गोवा सीएम प्रमोद सावंत

29/05/2020
12:16:47 pm

15 दिन तक बढ़ना चाहिए लॉकडाउन

मेरी गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात हुई, मुझे लगता है कि लॉकडाउन जिस स्थिति में है उसे 15 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। हमारी कोशिश है कि गोवा में रेस्टोरेंट्स, जिम, होटल शुरू होने चाहिए। अभी कोविड-19 का ग्राफ बढ़ रहा है, लॉकडाउन और 15 दिन बढ़ना ही चाहिए: गोवा सीएम प्रमोद सावंत 

29/05/2020
12:04:33 pm

संसद भवन की दो मंजिलें सील

संसद भवन के एक अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दो मंजिलों को सील कर दिया गया है: सूत्र  

Two floors of Parliament Annexe building sealed after officer tests positive for COVID-19: Sources

— Press Trust of India (@PTI_News) May 29, 2020

29/05/2020
11:57:27 am

क्वारंटीन सेंटर के लोगों से मुलाकात

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार ने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों से मुलाकात की। राज्य में वापस लौटे लोगों को बख्शानगर में होम क्वारंटाइन के तहत रखा गया है। एक व्यक्ति ने कहा, मैं हावड़ा (पश्चिम बंगाल) से लौटा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि सीएम हमसे मिलने आए हैं। 

Tripura CM Biplab Kumar today interacted with people who have been placed under home quarantine in Bakshanagar, after returning to the state. A person says,"I have returned from Howrah (West Bengal). I am very happy that the CM came to meet us." pic.twitter.com/8tmcpB8TZJ

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
11:50:46 am

24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 116 कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस दौरान वायरस से संक्रमित 3 कर्मियों की मौत भी हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 2,211 हो गई है। अब तक कुल 25 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है। 

29/05/2020
11:46:46 am

इंफाल में तीन नए मामले

इंफाल वेस्ट में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद मणिपुर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 58 हो गए हैं: राज्य सरकार 

29/05/2020
11:28:26 am

कोरोना वायरस से बचने की अपील

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप, अतिसंवेदनशील लोग को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रेलवे ने गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को ट्रेन से सफर न करने की अपील की जबतक कि यह बहुत ज्यादा जरूरी न हो। 

To protect vulnerable persons from #COVID19, in line with MHA directives,Railways makes an appeal that persons with co-morbidities, pregnant women, children below the age of 10 years and persons above 65 years may avoid travel by rail,except when it is essential: Railway Ministry pic.twitter.com/7NwJOaQR5l

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
11:22:25 am

श्रमिकों के रोजगार के लिए एमओयू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ बैठक की और कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राज्य में लौटे प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। 

Chief Minister Yogi Aditynanath held a meeting with Industrial Association today and signed Memorandum of Understandings (MoUs) for employment of migrant workers who have returned to the state amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/avHCrp4LkB

— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2020

29/05/2020
11:16:03 am

24 घंटे में 1.21 लाख कोरोना टेस्ट

कोरोना वायरस के लिए पिछले 24 घंटे में 1,21,702 नमूनों की जांच की गई है। आज सुबह 9 बजे कुल 34 लाख 83 हजार 838 टेस्ट किया जा चुका है: आईसीएमआर 

29/05/2020
11:09:02 am

राजस्थान में 91 नए कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 91 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या 8158 हो गई है। अब तक कुल 182 लोगों की मौत हो चुकी है: राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय 

29/05/2020
10:57:20 am

लॉकडाउन तोड़कर पीड़ित से मिलने निकले तेजस्वी

लॉकडाउन के बीच गोपालगंज जा रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पुलिस ने रोक दिया है। उन्होंने कहा, वे अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे हमें पीड़ित परिवार (गोपालगंज गोलीबारी की घटना) से मिलने से रोक रहे हैं। 

Patna: RJD leader Tejashwi Yadav has been stopped on his way to Goplaganj, amid the lockdown. He says, "They are not arresting criminals but they are stopping us from going to meet the victim's family (of Gopalganj firing incident)". #Bihar pic.twitter.com/F3lbvgDexS

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
10:41:06 am

शारीरिक दूरी के लिए डिवाइस

अलीगढ़ के बीटेक छात्र श्रेय अग्रवाल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है जो लोगों के बीच 2 गज से कम दूरी होने पर लोगों को अलर्ट करता है और लोग जैसे ही आपस में 2 गज की दूरी हो जाती है वैसे ही सिग्नल बंद हो जाता है। 

29/05/2020
10:33:14 am

राजौरी में शुरू हुआ सड़क निर्माण कार्य

लॉकडाउन में ढील के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सड़क निर्माण गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। एक स्थानीय का कहना है, हमारे लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हम सरकार के शुक्रगुजार हैं।

Jammu and Kashmir: Road construction activities have resumed in Rajouri district after relaxation in the lockdown. A local, Manir says, "We are thankful to the Government for creating employment opportunities for us". #COVID19 pic.twitter.com/QqFRa1mi4a

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
10:17:22 am

हरियाणा ने सील किया बॉर्डर

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi-Gurugram border) पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के साथ लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। 

#WATCH: People in large numbers gather at Delhi-Gurugram border; Haryana Govt yesterday sealed borders with Delhi in wake of increasing number of #COVID19 cases pic.twitter.com/MgCbtOJPlw

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
10:10:07 am

नहीं खोलनी चाहिए राज्य की सीमाएं

गृह मंत्री ने लॉकडाउन पर मुख्यमंत्रियों से विचार मांगे थे जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोहराया कि राज्य की सीमाएं नहीं खोलनी चाहिए, ट्रेन/उड़ान सेवा पर मुख्यमंत्रियों के विचारों पर विचार करने और आर्थिक पैकेज में राज्यों के लिए उधार लेने की स्थिति को आसान करने का आग्रह किया है: सीएमओ 

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel reiterated in talks held with HM Amit Shah where he sought views from CMs on lockdown,that borders of state shouldn't be opened,requested to consider views of CMs on train/flight service&ease borrowing condition for states under economic package:CMO pic.twitter.com/axHDZJNawS

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
10:01:30 am

65 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत

केरल में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 साल के व्यक्ति का लगभग 2 बजे निधन हो गया। वह 11 मई को शारजाह से लौटा था। 

29/05/2020
9:35:11 am

कोरोना प्रभावित शीर्ष देशों में 9वें नंबर पर भारत

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शीर्ष 10 देशों की सूची में एक पायदन की उछाल के बाद 9वें स्थान पर पहुंच गया है। 1.60 लाख मामलों के साथ तुर्की 10वें स्थान पर आ गया है। 

29/05/2020
9:16:46 am

24 घंटे में 175 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 175 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

29/05/2020
9:16:29 am

देश में मरीजों की संख्या 1.65 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख 65 हजार 799 पहुंच गई है। इसमें से 89,987 एक्टिव केस हैं, अब तक 71,105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4706 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय 

Highest spike of 7,466 new #COVID19 cases in the last 24 hours in the country; 175 deaths reported. Total number of cases in the country now at 165799 including 89987 active cases, 71105 cured/discharged/migrated and 4706 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/YbEb1HbDsl

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
8:55:41 am

अमेरिका से लौटे भारतीय नागरिक

वंदे भारत मिशन के तहत वाशिंगटन डीसी से वापस लौटे भारतीय नागरिकों ने भारतीय सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद दिया। 

#WATCH US: Indian passengers who are coming back from Washington DC thank Indian Govt and Indian Embassy for arrangement of repatriation flights for their return. #VandeBharatMission pic.twitter.com/ZioiLWWUcY

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
8:51:59 am

कांगड़ा में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के चार और लोगों को कोरोना ट्सेट पॉजिटिव आया है। इनमें से 3 लोग महाराष्ट्र के ठाणे से और एक शख्स दिल्ली से आया था: कांगड़ा के उपायुक्त, राकेश प्रजापति 

29/05/2020
8:48:43 am

हमीरपुर में 5 लोग संक्रमित

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे सभी विभिन्न राज्यों से लौट आए थे। सभी लोगों के नमूने 26 मई को एकत्र किए गए थे: हमीरपुर के उपायुक्त, हरिकेश मीणा

29/05/2020
8:43:51 am

हिमाचल में कोरोना के 9 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सानमने आए हैं। इसमें हमीरपुर से पांच और कांगड़ा जिले से 4 संक्रमित हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 290 पहुंच गई है, जिनमें 208 सक्रिय मामले भी शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग 

29/05/2020
8:19:23 am

कोरोना मरीजों के लिए छात्र ने बनाया रोबोट

औरंगाबाद में सातवीं कक्षा के छात्र साई सुरेश रंगदल ने मरीजों के संपर्क में आए बिना उनको दवा और खाना देने के लिए एक रोबोट बनाया है। सुरेश का कहना है, रोबोट बैटरी द्वारा संचालित होता है और इसे स्मार्टफोन द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। यह 1 किलोग्राम तक वजन वाली वस्तुओं को ले जा सकता है। 

Maharashtra: A seventh standard student, Sai Suresh Rangdal, has designed a robot in Aurangabad for contactless delivery of medicine&food to patients. He says, "The robot is operated by battery&can be controlled by a smartphone. It can carry items weighing up to 1 kg".(28.5.2020) pic.twitter.com/uyeNFzAHdp

— ANI (@ANI) May 29, 2020

29/05/2020
8:14:24 am

ट्रेन रद होने पर प्रवासियों का प्रदर्शन

अमृतसर में ट्रेन रद होने पर प्रवासी मजदूरों ने हाईवे पर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एक प्रवासी श्रमिक ने बताया, कल हमारा मेडिकल टेस्ट कराया गया था। हमें बस में भी बैठाया गया, लेकिन फिर कहा गया कि ट्रेन कैंसिल हो गई है। हम लोगों को मजबूरन रोड पर रहना पड़ रहा है।

29/05/2020
8:02:44 am

कोरोना के 110 मरीज हुए ठीक

इंदौर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के बाद ठीक हुए 110 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इस दौरास फूल बरसाकर इन सभी लोगों का हौसला बढ़ाया गया।  

29/05/2020
7:48:35 am

गुरुवार को 6566 नए मामले

गुरुवार सुबह 8 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 6,566 नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,58,333 हो गई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 86,110 के साथ कुल 4531 लोगों की मृत्यु होने और 67,691 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी गई थी।  

29/05/2020
7:45:33 am

अ‌र्द्धसैनिक बलों के लिए बढ़ी चुनौतियां

दिल्ली कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अ‌र्द्धसैनिक बलों व दिल्ली पुलिस की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में विभिन्न अ‌र्द्धसैनिक बलों व पुलिस के जवान कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं। अकेले एम्स के झज्जर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनसीआइ) में 240 जवान भर्ती हैं, जिसमें 39 जवान दिल्ली पुलिस के हैं। जबकि 201 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान हैं।

chat bot
आपका साथी