India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में अब तक 13699 की गई जान

India Coronavirus Updatesमहाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 132075 है। वहीं देश में कोरोना के चलते 13699 लोगों की जान जा चुकी है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:29 PM (IST)
India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में अब तक 13699 की गई जान
India Coronavirus Updates: महाराष्ट्र में 1.32 लाख से ज्यादा संक्रमित, देश में अब तक 13699 की गई जान

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही। देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। आइसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं। एक भारत-चीन बॉर्डर पर और दूसरा चीन से आए वायरस के खिलाफ। हमारे 20 वीर जवान पीछे नहीं हटे थे और हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे।

India Coronavirus News Updates

चंडीगढ़ में कोरोना के 82 सक्रिय मामले

-चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 410 है जिसमें 82 सक्रिय मामले हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इलाज के बाद अब तक 322 लोग ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के अंदर आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले

-आंध्र प्रदेश के कोविड कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 443 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है, 83 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 9372 मामले सामने आ चुके हैं और 111 लोगों की कोरोना के चलते जान गई है। वहीं,  4435 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोरोना के कारण अभी महाकुंभ मेले को लेकर नहीं लिया गया निर्णय : सीएम त्रिवेंद्र रावत

- देश में कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने कहा कि कोरोना के चलते हमारे आस-पास की स्थिति लगातार बदल रही है और अभी महाकुंभ मेला 2021 पर कोई निर्णय लेना संभव नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुझाव दिया है कि हमें फरवरी 2021 में महाकुंभ मेले को लेकर अंतिम निर्णय लेना चाहिए।

-उत्तराखंड के कोरोना संक्रमण कंट्रोल रूम के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोग अस्पताल से इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2401 हो गई है, जिसमें से 1511 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 27 लोगों की जान जा चुकी है।

कर्नाटक में 61 फीसद ठीक होने की दर

हम कोरोना मरीजों के ठीक होने के दर को लगातार 61.39 फीसद तक बनाए हुए हैं और मृत्यु दर 1.49 फीसद पर बनी हुई है। हम 24 घंटे के भीतर संक्रमित मरीजों के संपर्कों को प्रभावी ढंग से ट्रेस कर रहे हैं। इसके अलावार राज्य में आने वालों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है: कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री

चीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहे हैं - एक सीमा पर और दूसरा चीन के वायरस के खिलाफ। हमारे 20 बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और दोनों युद्ध जीतेंगे। 

#WATCH Our country is fighting 2 wars against China - one at border & another against virus from China. We have to remain united to fight both, none of these should be politicised. Our brave soldiers didn't back down, even we won't retreat until we win: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/9MxI6h5Ahp — ANI (@ANI) June 22, 2020

कोरोना मरीजों को देंगे ऑक्सीपल्स मीटर 

दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन लेवल जांच सकेंगे। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

कोरोना से ठीक होने की दर 56 फीसद

विश्व की 17 फीसद आबादी होने के बावजूद हमारे यहां कोरोना वायरस के मामले 5 फीसद से कम हैं। हमारे यहां अब ठीक होने की दर 56 फीसद के आसपास है। दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में हमारे यहां मौत का आंकड़ा 3 फीसद से भी कम है: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल

राजस्थान में करीब 15 हजार मामले

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं और कोई नई मौत नहीं हुई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल 14,997 हो गई है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

67 new cases, no new deaths reported in the state till 1030 am today, taking the total number of positive cases in the state to 14,997: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/3gjVpxvma2— ANI (@ANI) June 22, 2020

24 घंटे में 55 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,103 हो गई है।

ओडिशा में 1,562 सक्रिय मामले

ओडिशा में कल कोरोना वायरस के 143 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,303 हो गई है। इशमें से 3,720 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,562 सक्रिय मामले हैं: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ओडिशा

नगालैंड में 69 नए मामले

नगालैंड में 275 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। राज्य में कोरोना ने कुल 280 मामले हैं, जिनमें से 139 सक्रिय हैं और 141 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोरोना पर कर्नाटक में आपात बैठक

बेंगलुरु में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज संबंधित अधिकारियों और विभागों की एक आपात बैठक बुलाई है। इस दौरान कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।

महाराष्ट्र में 1.32 लाख संक्रमित

महाराष्ट्र में 3,870 नए केस मिले महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1.32 लाख को पार कर गई है। रविवार को 3,870 नए मामले सामने आए थे। राज्य में अब तक 6,170 लोगों की जान भी जा चुकी है। अब तक 65,744 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामले 60,161 रह गए हैं।

24 घंटे में 445 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,821 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 445 लोगों की मौत हुई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 25 हजार 228 पहुंच गई है। इसमें से 1,74,387 एक्टिव केस हैं, अब तक 2,37,196 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 13,699 लोगों की जान जा चुकी है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

445 deaths and spike of 14,821 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.

Positive cases in India stand at 4,25,282 including 1,74,387 active cases, 2,37,196 cured/discharged/migrated & 13699 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ucmSdlZRjI— ANI (@ANI) June 22, 2020

डिप्टी मेयर कोरोना पॉजिटिव

गया नगर निगम के डिप्टी मेयर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले दो दिनों से ठंड और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद डिप्टी मेयर का कोरोना टेस्ट किया गया था। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गोवा में कोरोना से पहली मौत

गोवा में कोरोना वायरस से पहली मौत दर्ज की गई है। 85 वर्षीय महिला जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, एक अस्पताल में उसका निधन हो गया है। मैं नागरिकों को विश्वास दिलाता हूं कि लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी उपाय कर रहे हैं: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे

पॉल समिति की सिफारिश लागू करने की सलाह

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। गृह मंत्री शाह ने दिल्ली सरकार को पॉल समिति की सिफारिशों को लागू करने की सलाह भी दी।

50 हजार की कोरोना से मौत

अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ब्राजील में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है, जबकि कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है।

Brazil passes 50,000 deaths from #coronavirus: AFP news agency quoting an official— ANI (@ANI) June 21, 2020

2.27 लाख लोग हुए ठीक

रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और तीन सौ से अधिक मरीजों की जान भी चली गई। देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है। इनमें से 2,27,755 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 13,254 लोगों की अब तक जान जा चुकी है और 1,69,451 सक्रिय मामले रह गए हैं। इस तरह सक्रिय मामलों से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 58,305 ज्यादा है।

chat bot
आपका साथी