LIVE BLOG

Coronavirus India News Update: देश में 82369 संक्रमित इलाज के बाद ठीक, 4971 की मौत

<p>दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम स्थायी रूप से लॉकडाउन नहीं कर सकते। इस बीच देश में लॉकडाउन 4 का काउंटडाउन अब बस खत्म होने वाला है। देश में लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर सरकार को आज-कल में फैसला लेना है। भारत फिलहाल कोरोना से प्रभावित देशों में 9वें नंबर पर है। इस बीच देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड 7,964 मामले सामने आए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा 265 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा अब 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं।</p>

Shashank PandeyPublish:Sat, 30 May 2020 07:21 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:09 PM (IST)
Coronavirus India News Update: देश में 82369 संक्रमित इलाज के बाद ठीक, 4971 की मौत
Coronavirus India News Update: देश में 82369 संक्रमित इलाज के बाद ठीक, 4971 की मौत

Highlights

  • देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े
  • भारत में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 1,73,763
  • देश में मृतकों का आंकड़ा 4971 तक पहुंचा
30/05/2020
5:58:52 pm

पिछले 24 घंटों के अंदर कर्नाटक में 141 नए मामले आए सामने

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के पॉजिटव मामलों की संख्या 2922 हो गई है, जिसमें से 1874 कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के चलते 49 लोगों की मौत हो गई है।

141 new #COVID19 positive cases have been reported in Karnataka from 5 pm yesterday to 5 pm today, taking the total number of positive cases in the state to 2922 including 1874 active cases. Total COVID deaths in the state stand at 49: State Health Department pic.twitter.com/Jnhj0esghg

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
5:45:09 pm

पिछले 24 घंटों केअंदर कोरोना के 11,264 मरीज इलाज के बाद ठीक

भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमित के 11,264 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 47.40 फीसद हो गई है। कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी देखी जा रही है, यह संख्या अब 89,987 से कम होकर 86,422 हो गई है।

11,264 #COVID19 patients cured over the last 24 hours, India's recovery rate increases by 4.51 per cent to 47.40 per cent. Number of active patients declines from 89,987 to 86,422: Government of India

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
4:04:09 pm

उत्तर प्रदेश में 4462 मरीज इलाज के बाद हुए ठीक

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के 4462 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 204 लोगों की जान गई है। वहीं, रिकवरी दर 59 फीसदी है।

Total 4,462 #COVID19 patients have recovered till date. Death toll in the state stands at 204. Recovery rate is at 59%: State Principal Secretary (Health), Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/FjS2KieOp3

— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2020

30/05/2020
3:34:04 pm

बिहार में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए हैं। बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3509 हो गई है।

150 more #COVID19 positive cases have been reported in Bihar, taking the total number of cases to 3509: State Health Department

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
3:05:53 pm

असम में अब तक 1100 मामले आए सामने

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मुताबिक राज्य में 43 नए COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या को 1100 तक पहुंच गई है। यहां कुल 968 सक्रिय मामले हैं।

43 new #COVID19 positive cases have been reported in the state; taking the total number of cases to 1100. Number of active cases stand at 968: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/ranGKIzyJQ

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
2:57:13 pm

दिल्ली सचिवालय का कार्यालय सील

दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सैनिटाइज कर कार्यालय को सील कर दिया है।

Delhi: General Administration Department at Delhi Secretariat sealed for sanitisation work after an employee tests positive for COVID19.

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
2:47:13 pm

दिल्ली में सोमवार को कोरोना से संबंधित ऐप होगी लॉन्च- केजरीवाल

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से संबंधित एक ऐप बन गई है अभी उसकी टेस्टिंग चल रही है। सोमवार को उसे लॉन्च करेंगे, उस ऐप में आपको हर एक अस्पताल का डाटा मिलेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं और कितने खाली हैं।

एक ऐप बन गई है अभी उसकी टेस्टिंग चल रही है। सोमवार को उसे लॉन्च करेंगे, उस ऐप में आपको हर एक अस्पताल का डाटा मिलेगा कि किस अस्पताल में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं और कितने खाली हैं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 pic.twitter.com/TX0UxhTWaj

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020

30/05/2020
2:28:02 pm

उत्तराखंड में अब तक 727 मामले आए

उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशालय के मुताबिक राज्य में आज दोपहर 2 बजे तक 11 नए COVID19 मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 727 है।

Under the influence of likely formation of low pressure system over southeast-east central Arabian Sea, conditions will become favourable from 1st June, 2020 for onset of Southwest Monsoon over Kerala: India Meteorological Department pic.twitter.com/arZTAZNNGQ

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
2:19:34 pm

एयर इंडिया का पायलट कोरोना संक्रमित

एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक एयर इंडिया की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट बीच रास्ते से दिल्ली लौट आई है, जब ग्राउंड टीम को पता कि पायलट कोरोना पॉजिटिव है।

Air India's Delhi-Moscow flight returns midway to Delhi as ground team realises the pilot is COVID-19 positive: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2020

30/05/2020
2:02:28 pm

आंध्र प्रदेश में अब तक करीब 3 हज़ार मामले

आंध्र प्रदेश के COVID-19 नोडल अधिकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर आंध्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2944 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 792 हो गई है।

 

Andhra Pradesh reports 70 new #COVID19 positive cases in last 24 hours, taking the total number of cases to 2944. Number of active cases stand at 792: State COVID-19 Nodal Officer pic.twitter.com/N8eiPHj9u7

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
1:57:24 pm

त्रिपुरा में कोरोना के 10 नए मामले

त्रिपुरा में बांग्लादेश से लौटे 8 लोगों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 254 हो गया है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इसकी जानकारी दी।

30/05/2020
1:44:45 pm

हम कोरोना से 4 कदम आगे- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चिंता की बात है लेकिन इससे डरने की कोई बात नहीं है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सरकार कोरोनावायरस से चार कदम आगे है।

30/05/2020
1:11:50 pm

दिल्ली में स्थायी रूप से लॉकडाउन नहीं कर सकते: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इसे स्वीकार करते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि हम स्थायी रूप से लॉकडाउन नहीं कर सकते।

Delhi is witnessing a surge in #Covid19 cases, we accept it. But there is nothing to worry about, I assure you that we are fully prepared. We cannot be in a permanent lockdown: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/HdAa0GIQzV

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
12:49:33 pm

कजाकिस्तान- 132 भारतीयों को लेकर विशेष विमान रवाना

कजाकिस्तान में भारतीय दूतावास ने बताया है कि आज दोपहर 12:15 बजे एयर इंडिया का विशेष विमान एआई 1962 नूर-सुल्तान से 132 भारतीयों को लेकर उड़ा है।

Special Air India flight AI 1962 took off from Nur-Sultan today at 1215 hrs evacuating 132 Indians under #VandeBharatMission: Embassy of India, Kazakhstan pic.twitter.com/YbBCK1Tjmv

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
12:44:04 pm

हिमाचल प्रदेश में अब तक 297 मामले

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 297 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 86 लोग ठीक हो चुके हैं। 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

A total of 297 people have tested positive for #COVID19 in the state so till date, including 86 cured and 5 deaths: Himachal Pradesh health department pic.twitter.com/R3AF0kjR7g

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
12:37:16 pm

मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला

मणिपुर में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है। इसको मिलाकर राज्य में अब तक कुल 60 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 53 सक्रिय मामले हैं।

Manipur reports one new #COVID19 positive case; taking the total number of cases to 60. Number of active cases stand at 53: State Govt

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
12:23:44 pm

विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

विदेश मंत्रालय ने उन रिपोर्टों को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट किया है, जिसमें उनके दो अधिकारियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर क्वारंटाइन किए जाने की बात कही जा रही है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह पने कर्मचारियों या सलाहकारों के बीच किसी भी COVID19 मामलों को संभालने में सक्रिय रहा है, जो सरकार द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार है।

30/05/2020
12:19:56 pm

भारत में स्थिति नियंत्रण में है- जेपी नड्डा

 पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जबकि कई बड़े शक्तिशाली देशों ने COVID -19 के खिलाफ खुद को असहाय पाया है। भारत में स्थिति नियंत्रण में है।

30/05/2020
11:44:08 am

LNJP अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी संक्रमित

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक LNJP अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। LNJP अस्पताल के दो अन्य स्टाफ भी  COVID19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Two other members of the staff of LNJP hospital also test positive for #COVID19: Delhi Health Department https://t.co/moTuBp7eNJ

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
11:38:05 am

नासिक में कोरोना के 15 नए मामले आए

महाराष्ट्र के नासिक में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर नासिक में अब तक कुल 1166 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 61 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

30/05/2020
11:14:47 am

महाराष्ट्र पुलिस में 114 कोरोना पॉजिटिव मामले

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत भी सामने आई है। राज्य में अब कुल 2325 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

In last 24 hours, 114 police personnel have tested positive for #Coronavirus in Maharashtra and 1 personnel has died due to the virus. The total number of COVID-19 infected personnel is now 2,325 in the state and 26 have died so far: Maharashtra Police pic.twitter.com/WuKZ4RFoLY

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
11:09:53 am

कर्नाटक में कल पूर्ण लॉकडाउन नहीं

कर्नाटक के सीएम कार्यालय ने जानकारी दी है कि राज्य की आम जनता के हित में रविवार (31 मई) को पूर्ण लॉकडाउन नहीं होगा। दिनभर सामान्य जीवन चलेगा।

There will be no complete lockdown on Sunday (tomorrow) in the interest of the general public of the state. Normal day to day life will continue tomorrow: Karnataka Chief Minister's Office (CMO)

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
11:05:34 am

राजस्थान में अब तक 8414 मामले आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक 49 नए मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल मामलों की संख्या अब 8,414 हो चुकी है। राजस्थान में कोरोना से 185 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

49 new #COVID19 positive cases have been reported in the state till 10:30 am today; taking the total number of cases to 8414. Death toll stands at 185 after one death was reported today: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/sbxR6sz8vN

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
10:34:15 am

ओडिशा में 1819 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस के 96 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर संक्रमितों की संख्या 1819 तक पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 833 हो गए हैं।

Odisha reports 96 new #COVID19 positive cases; taking the total number of cases to 1819. Active cases stand at 833: State Health Department. pic.twitter.com/DNcKPmMU7V

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
10:17:49 am

बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर गाड़ियों की कतार

 बदरपुर-फरीदाबाद सीमा पर वाहनों की कतार लग गई। यहां पुलिस कर्मी लोगों की आईडी और पास की जांच कर रहे हैं। हरियाणा सरकार न COVID19 मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली के साथ सीमाओं को सील कर दिया है।

Delhi: Vehicles queue up at Badarpur-Faridabad border as Police personnel check passes and IDs of people, commuting through the route. Haryana govt has sealed borders with the national capital in wake of increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/kNbMLle3Xo

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
10:05:38 am

आगरा में अब तक 783 मरीज ठीक हुए

आगरा में कोरोना वायरस के कारण एक और मौत सामने आई है। जिले में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 39 हो गया है। यहां कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 887 हो गई है, जिनमें से 783 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

30/05/2020
9:43:13 am

दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 17,386 मामले सामने आ चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा 398 हो गया है। दिल्ली में फिलहाल 9,142 एक्टिव केस हैं, वहीं 7,846 लोग ठीक हो चुके हैं।

30/05/2020
9:39:17 am

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62,228 तक पहुंच गए हैं। यहां मौत का आंकड़ा 2098 तक पहुंच गया है। राज्य में 33,133 एक्टिव केस हैं, वहीं 26,997 लोग ठीक हो चुके हैं।

30/05/2020
9:28:44 am

24 घंटों में रिकॉर्ड 7,964 मामले आए

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,964 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश भर में 265 लोगों की मौत भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश देश में अब  कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल 86,422 एक्टिव केस हैं, वहीं 82,370 लोग ठीक हो चुके हैं। 4971 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।

Highest spike of 7,964 new #COVID19 cases and 265 deaths in the last 24 hours in India. Total number of cases in the country now at 1,73,763 including 86422 active cases, 82370 cured/discharged/migrated and 4971 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/990tyBfGPe

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
9:14:36 am

देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास

देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 5 हजार के पास पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अब तक 4971 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 1,73,763 मामले सामने आ चुके हैं। 

30/05/2020
8:52:31 am

केरल में अब मोबाइल COVID19 परीक्षण वाहन

केरल के अलप्पुझा में आज एक मोबाइल COVID19 परीक्षण वाहन लॉन्च किया गया। इस अवसर पर राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन भी मौजूद थे। डॉक्टर प्रवीण ने बताया कि  दूरदराज के इलाकों में जाने के लिए ऐसी एक गाड़ी की अलाप्पुझा से एक आवश्यकता थी, जहां हम नमूने ले सकते हैं क्योंकि केरल अब अधिक संख्या में कोरोना के मामलों की रिपोर्ट कर रहा है। ऐसे में यह प्राथमिक चिंता थी। हमने इस गाड़ी के अंदर टेलीमेडिसिन और एक सार्वजनिक पते की सुविधा को भी शामिल किया है।

Kerala: A mobile #COVID19 testing vehicle was launched in Alappuzha today. PWD Minister of the state, G Sudhakaran was also present at the occasion. pic.twitter.com/3h0WNijfsr

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
8:32:11 am

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भारी ट्रैफिक

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर गाड़िय़ों की वजह से भारी ट्रैफिक लग गई है। पुलिस कर्मी मार्ग से आने-जाने वाले लोगों के पास और आईडी की जांच कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने COVID19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण दिल्ली के साथ लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है।

Delhi: Heavy traffic movement at Delhi-Gurugram border; Police personnel are checking passes and IDs of people commuting through the route. Haryana government has sealed borders with the national capital due to increase in the number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/23B5h75v96

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
8:11:49 am

असम में 1000 के पार संक्रमितों का आंकड़ा

असम में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार(29 मई) को असम में 177 नए  मामले सामने आए। इसको मिलाकर असम में कुल मामलों की संख्या 1,057 हो गई है, जिनमें से 925 मामले सक्रिय थे। राज्य में अब तक चार लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है।

 

30/05/2020
8:06:44 am

इंदौर में कोरोना वायरस के 87 नए मामले

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस 87 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जडिया के अनुसार शुक्रवार(29 मई) को इंदौर में 87 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।इसको मिलाकर जिले में कुल मामलों की संख्या 3,431 हो गई है, जिसमें 1,775 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

30/05/2020
8:02:28 am

झारखंड में कोरोना वायरस के 45 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 521 हो गई है। इस दौरान यहां एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। 

30/05/2020
7:44:29 am

ओखला मंडी में लोगों की जांच

COVID19 महामारी के बीच लोग खरीदारी करने के लिए दिल्ली की ओखला मंडी में फल और सब्जी लेने पहुंचे। लोगों के तापमान को थर्मामीटर गन की मदद से चेक किया जा रहा है और एंट्री गेट पर खरीदारों को टोकन नंबर के साथ टिकट दिए जा रहे हैं।

Delhi: People arrive at the fruit and vegetable market in Okhla to make purchases, amid #COVID19 pandemic. The temperature of people is being checked with the help of a thermometer gun and tickets with token numbers are being given to the buyers at the entry gate. pic.twitter.com/SEy8DBkSXZ

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
7:29:27 am

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर भीड़

दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर कई गाड़ियां सुबह से कतार में खड़ी हैं. हो जाते हैं क्योंकि पुलिस कर्मी मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों की आईडी चेक कर रहे हैं। हरियाणा सरकार ने COVID19 मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण दिल्ली के साथ लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया है।

Delhi: Vehicles queue up at Delhi-Gurugram border as Police personnel check passes and IDs of people, commuting through the route. Haryana government has sealed borders with the national capital due to increase in the number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/hjw8XJsUJD

— ANI (@ANI) May 30, 2020

30/05/2020
7:27:24 am

कोविड और गैर-कोविड रोगियों के एक्स-रे के बीच का अंतर पता चलेगा

लखनऊ के केजीएमयू के वीसी MLB भट्ट के मुताबिकडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड रेडियोलॉजिकल टूल विकसित किया है, जो कोविड और गैर-कोविड रोगियों के एक्स-रे के बीच का अंतर बताने में मदद करता है।

 

King's George Medical University (KGMU) in collaboration with Dr. APJ Abdul Kalam Technical University has developed an Artificial Intelligence-powered radiological tool which helps in differentiating between X-rays of Covid & non-Covid patients: KGMU VC Dr. MLB Bhatt (29.5.2020) pic.twitter.com/ezkRSnh88K

— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2020

30/05/2020
7:23:50 am

हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं

हिमाचल प्रदेश में 1 जून से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं फिर से शुरू होंगी।  हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वाहन 60% तक बैठने की क्षमता के साथ चलेंगे और उन्हें दिन में कम से कम दो बार सैनिटाइज किया जाएगा।

Public transport services will resume in Himachal Pradesh from June 1. The vehicles will ply with up to 60% seating capacity and they will be sanitised at least two times in a day: Himachal Pradesh Transport Minister Govind Singh Thakur (29.5.2020) pic.twitter.com/lFmM7nFlwW

— ANI (@ANI) May 30, 2020

chat bot
आपका साथी