LIVE BLOG

Coronavirus News Updates: 24 घंटे में बढ़े 386 नए मामले, 38 लोगों की अब तक हुई मौत

<p>स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 1637 मामले हो गए हैं। 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केस के 386 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती  72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। ज‍िस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्‍ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रम‍ित युवक का ससुर था। इससे पहले गोरखपुर में एक मौत हुई थी। राज्य में अभी तक पांच नए मामले सामने आ गए हैं। </p>

TaniskPublish:Wed, 01 Apr 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 08:59 PM (IST)
Coronavirus News Updates: 24 घंटे में बढ़े 386 नए मामले, 38 लोगों की अब तक हुई मौत
Coronavirus News Updates: 24 घंटे में बढ़े 386 नए मामले, 38 लोगों की अब तक हुई मौत

Highlights

  • भारत में 24 घंटे में 386 नए मामलों की पुष्टि
  • भारत में अभी तक 1,637 मामले सामने आए- स्वास्थ्य मंत्रालय
  • भारत में 38 लोगों की मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
01/04/2020
6:39:07 pm

कंगना रणौत ने 25 लाख का PM CARES में दिया दान

अभिनेत्री कंगना रणौत ने PM CARES में 25 लाख रुपये का योगदान दिया। इसके साथ ही उन परिवारों को राशन भी दिया जो दैनिक आधार पर अपनी आजीविका चलाते हैं। यह जानकारी उनकी बहन और प्रवक्ता रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर दी है।

 

Kangana has also contributed to PM cares 25 lakhs and donated Ration to daily wage earners families, we need to stand united and do what best we can, many thanks from our family @narendramodi @PMOIndia #PMCARES #Istandwithhumanity pic.twitter.com/8WqbUVljH6

— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 1, 2020

01/04/2020
6:29:44 pm

तमिलनाडु में कोरोना के 110 नए मामले आए सामने

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस (COVID19)  के 110 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मामले राज्य के 15 जिलों में रिपोर्ट किए गए हैं, जो कि अब कोरोना की कुल संख्या तमिलनाडु में 234 हो गई है।

According to National Health Mission, #TamilNadu, 110 new cases of #COVID19 reported in 15 districts of the state bringing the total count to 234; More details awaited

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
6:13:07 pm

तब्लीगी मरकज कार्यक्रम में कर्नाटक से 26 लोग हुए थे शामिल 14 को रखा गया क्वारंटाइन में

दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज कार्यक्रम में कर्नाटक के कलबुरगी जिले के 26 लोग शामिल हुए थे। जिनमें 26 लोगों में से 14 लोग जिले में वापस आ गए हैं और उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।

26 people from Kalaburagi district attended the event at Markaz Nizamuddin in Delhi. Out of the 26 people, 14 people came back to the District and were put under quarantine: Sharat B, Deputy Commissioner, Kalaburagi, #Karnataka pic.twitter.com/qsY93KP0Bk

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
5:59:52 pm

मुंबई के 191 क्षेत्रों में बीएमसी ने लगाई पूरी तरह पाबंदी

मुंबई के अलग-अलग स्थानों में 191 क्षेत्रों को रोकथाम क्षेत्र (Containment Areas) के रूप में चिन्हित किया गया है, जहाँ कोरोना वायरस (COVID19) के अधिकतम पॉजिटिव मामले सामने पाए गए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई के इन सभी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही व प्रवेश एवं निकास पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और क्षेत्र के निवासियों को घर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश भी दिया गया है।

191 areas in various locations of #Mumbai have been marked as 'Containment Areas', where #COVID19 positive patients are confirmed. Entry/exit is restricted for all such areas&residents of the area are instructed to remain home quarantined: Brihanmumbai Municipal Corporation(BMC) pic.twitter.com/YriCifqGSr

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
5:28:44 pm

PPE किट और N95 मास्क पर्याप्त मात्रा में उपबलब्ध: डॉ हर्षवर्धन

कोरोना संकट की तैयारियों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) किट और N95 मास्क आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यदि भविष्य में और अधिक मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर, आईसीयू बेड आदि की आवश्यकता होती है तो हम इसके लिए तैयार हैं।

Personal Protective Equipment (PPE) kits, N95 masks etc are available in adequate quantities. If in future, more masks, PPE kits, ventilators, ICU beds etc are needed, then, we are prepared for it: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan pic.twitter.com/FlhUUJ8SD4

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
4:54:27 pm

देश में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों का किया गया कोरोना टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 47,951 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है। ICMR नेटवर्क में 126 लैब हैं और जिन निजी लैबों की संख्या 51 है जहां कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं।

We have conducted 47,951 tests till date. There are 126 labs in ICMR network, number of private labs that have been approved are 51: R Ganga Ketkar, Indian Council of Medical Research (ICMR) #Coronavirus pic.twitter.com/OA4nZBQEIo

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
4:25:41 pm

तब्लीगी जमात से जुड़े 1800 लोगों को अस्पताल और क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि तब्लीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। कोरोना के जो मामले बढ़े हैं उनमें तब्लीगी जमात का यह कार्यक्रम प्रमुख कारण है।

1800 people related to Tablighi Jamaat have been sent to 9 hospitals and quarantine centers. The recent rise in cases does not represent a national trend: Lav Agrawal, Joint Secretary, Ministry of Health pic.twitter.com/AMnpd5N07O

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
4:15:58 pm

कोरोना के अब तक भारत में कुल 1637 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 1637 मामले हो गए हैं। 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केस के 386 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम है।

Till now, there are 1637 COVID19 cases, incl 386 new positive cases since y'day. There've been 38 deaths. 132 people have recovered. The no. of positive cases have gone up since yesterday. One of main reasons for it is the travel by members of Tablighi Jamat: Ministry of Health pic.twitter.com/aTCifGcCJ0

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
4:09:17 pm

24 घंटे में कोरोना के 386 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने तब्लीगी जमात कार्यक्रम में नाराजगी जताते हुए कहा कि लॉकडाउन में धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए थे। 24 घंटे में पूरे देश में 386 नए मामले सामने आए हैं।

01/04/2020
3:50:13 pm

राजस्थान में कोरोना के 13 पॉजिटिव मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना के मरीजों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। आज बुधवार को राजस्थान में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह सभी केस जयपुर के रामगंज बाजार से रिपोर्ट किए गए हैं। इन सभी पॉजिटिव केस वाले व्यक्तियों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज और एनआईएमएस में आइसोलेशन में रखा गया है।

13 more positive cases of #COVID-19 reported from Ramganj Bazar, Jaipur. All 13 are contacts of the first person who tested positive in Ramganj. They have been kept in isolation at Rajasthan University of Health Sciences and NIMS & samples were taken: Rajasthan Health Department

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
3:30:32 pm

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा अधिकारियों की तारीफ की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना संकट से मुकाबला करने के लिए लोकसभा सचिवालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है जिन्होंने अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। लोकसभा सचिवालय के सभी अधिकारियों ने PM CARES फंड में 45 लाख रूपये दान किए हैं।

Lok Sabha Speaker Om Birla has appreciated the officers and staff of Lok Sabha Secretariat who have contributed their one day's salary - amounting to approximately Rs 45 Lakhs - to PM CARES Fund, to combat #COVID19. pic.twitter.com/Nx2OvaVaCg

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
3:06:30 pm

असम में अभी तक पांच मामलों की पुष्टि

असम में अभी तक पांच मामलों की पुष्टि हो गई है। एक मरीज को सिल्चर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व  4 को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। हिमंत विस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। 

Total 5 #COVID19 positive cases have been reported in Assam - 1 shifted to Silchar Medical College and Hospital and 4 to Gauhati Medical College in Guwahati: Assam Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/2pIo9scs4a

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
2:53:58 pm

पीएम मोदी कल देश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे

 पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से कोरोना वायरस के संबंध में चर्चा करेंगे।

01/04/2020
2:21:55 pm

मेरठ में कोरोना संक्रम‍ित की मौत

मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती  72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। ज‍िस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्‍ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रम‍ित युवक का ससुर था। ससुराल आए इस युवक की 27 मार्च को र‍िपोर्ट पॉज‍िट‍िव आई थी। इसके अगले दिन पत्‍नी, तीन सालों व ससुर की र‍िपोर्ट भी पॉज‍िट‍िव आई थी। सभी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती है। आज ससुर की मौत हो गई। एक साले की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सीएमओ राजकुमार ने मौत की पुष्टि की है।

 

01/04/2020
2:19:46 pm

मरकज़ में रूके लोगों को पीएम की बात को गंभीरता से लेना था- शाहनवाज़ हुसैन

भाजपा के नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि मरकज़ में जितने भी लोग रूके थे उन्हें पीएम की बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए।

 

मरकज़ में जितने भी लोग रोके थे उन्हेंPMकी बात को गंभीरता से लेना चाहिए था, अभी भी जो लोग मरकज़ में थे उन में से बहुत से लोगों को क्वारंटाइन किया गया और बहुत से लोग पॉजिटिव पाए गए। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मरकज़ आए या गए हो,उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचना देना चाहिए:शाहनवाज़ हुसैन pic.twitter.com/VEb9t6myXt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2020

01/04/2020
2:09:49 pm

मल्लपुरम जिले के 22 लोग जमात में हुए थे शामिल

केरल: मल्लपुरम जिले के 22 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रर्म में शामिल हुए थे। पुलिस अधीक्षक अब्दुल करीम का कहना है कि उन्हें होम क्वारंटान के तहत रखा गया है।

Kerala: 22 people from Mallapuram district had attended the (Tablighi Jamaat) meeting at Delhi's Nizamuddin. They have been placed under home quarantined on their return, says Superintendent of Police Abdul Kareem #COVID19 pic.twitter.com/SzMWhiEAyi

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
2:00:16 pm

लखनऊ के 18 निवासी मरकज में हुए थे शामिल, नहीं लौटे वापस

लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे के अनुसार लखनऊ के 18 निवासी, जिन्होंने दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज़ कार्यक्रम में भाग लिया था, शहर वापस नहीं आए। आयोजन में भाग लेने के बाद लखनऊ आए 24 विदेशियों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

18 residents of Lucknow, who participated in Nizamuddin Markaz event in Delhi, have not returned to the city. 24 foreigners who came to Lucknow after participating in the event have been admitted at Balrampur Hospital: Lucknow Police Commissioner Sujit Pandey pic.twitter.com/f3uSWgGDV0

— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2020

01/04/2020
1:50:23 pm

तब्लीगी जमात में भाग लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान

जम्मू कश्मीर : दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में भाग लेने के बाद पुंछ जिले में पहुंचे दस लोगों की पहचान जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इन सभी को क्वारंटाइन में रखा गया है।

 

Ten people who arrived in Poonch district after attending Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin) have been identified by District Administration. All of them have been kept under quarantine: Ramesh Angral SSP District Police, Poonch, Jammu & Kashmir. #COVID19

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
1:40:53 pm

मुंबई : मरकज़ में हिस्सा लेने वाले लोगों की तलाश जारी

मुंबई पुलिस सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआइ ने जानकारी दी है कि मुंबई पुलिस दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में हिस्सा लेने वाले लोगों का पता लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर तलाशी कर रही है।

Mumbai Police is conducting searches at various locations in the city to locate the people who participated in Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin): Mumbai Police Sources pic.twitter.com/MVrOH3XYeu

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
1:38:23 pm

कर्नाटक के कुल 342 लोग मरकज में शामिल हुए थे

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने जानकारी दी है कि बेंगलुरु से 4 और बेलगाम से 5 लोग सहित 200 लोग दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए। सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। कर्नाटक के कुल 342 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 

200 people including 4 from Bengaluru & 5 from Belgaum, who participated in Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin), have been quarantined. Total 342 people from Karnataka had attended the event: Karnataka Health Minister B Sriramulu pic.twitter.com/A9CZjfBlXb

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
1:25:14 pm

मजनू-का-टीला गुरुद्वारे में फंसे करीबन 210 लोग नेहरू विहार के एक स्कूल में होंगे शिफ्ट

कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से 28 मार्च से मजनू-का-टीला गुरुद्वारे में फंसे करीबन 210 लोगों को दिल्ली पुलिस नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट कर रही है।  

Delhi: Around 210 people who were stranded at Majnu-ka-Tilla Gurudwara since 28th March due to #CoronavirusLockdown, are being shifted by Delhi Police to a school in Nehru Vihar. #COVID19 pic.twitter.com/2TzIdqEwXV

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
1:23:02 pm

आंध्र के 43 नए मरीज निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे

आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार आज राज्य में सामने आए 43 मरीज दिल्ली में  निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे थे। गौरतलब है कि समाचार एजेंसी एएनआइ ने आंध्र के नोडल ऑफिस के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च रात 9 बजे से आज सुबह 9 बजेतक 43 नए मामले सामने आ गए हैं। 

 

All the 43 patients tested positive for #COVID19 today in Andhra Pradesh have returned after attending the event at Delhi's Nizamuddin Markaz: Chief Minister's Office, Andhra Pradesh pic.twitter.com/jTeQkruz4L

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
1:09:36 pm

पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19)के 1,637 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है।

Increase of 240 #COVID19 cases in the last 12 hours. Total number of #COVID19 positive cases rise to 1637 in India (including 1466 active cases, 133 cured/discharged/migrated people and 38 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/6fi9XAoJOg

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
12:45:00 pm

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए बिहार के 86 लोग और 57 विदेशी लोगों की मॉनिटरींग

निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए बिहार के 86 लोग और 57 विदेशी लोगों की मॉनिटरींग हो रही है। 48 लोग पहले ही क्वारंटाइन हो गए हैं। बिहार के लगभग 86 निवासी राज्य में नहीं हैं। अन्य राज्यों से उनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। बिहार के डीजीपी जी पांडे ने इसकी जानकारी दी है।

86 residents of Bihar & 57 foreigners who had attended Markaz in Delhi are being monitored. 48 people have been quarantined already. Some of 86 Bihar residents are not in the state but other parts of country, we're coordinating with other states to trace them: G Pandey, Bihar DGP pic.twitter.com/8JYlQ6UkAm

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
12:34:26 pm

प्रयागराज : 7 इंडोनेशियाई नागरिक अब्दुल्ला मस्जिद में पाए गए

 प्रयागराज के एसपी (सिटी) ने जानकारी दी है कि 7 इंडोनेशियाई नागरिक और कोलकाता और केरल से एक-एक लोग अब्दुल्ला मस्जिद में पाए गए। जांच के दौरान यह पाया गया कि वे दिल्ली में  निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। इन लोगों के समेत 28 अन्य लोग जो उनके संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

7 Indonesian nationals & one each from Kolkata & Kerala were found at the Abdullah mosque. During investigation it was found that they had attended the Markaz gathering in Delhi, they & 28 others who came in contact with them quarantined. Case registered: Prayagraj, SP (City) pic.twitter.com/ncqTsQWs9h

— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2020

01/04/2020
12:17:22 pm

बिहार : 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों का होगा कोरोना टेस्ट

बिहार में आज सुबह तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 23 नए मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कई लोगों में कोरोना के लक्षण न होने के बाद भी टेस्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी है। उन्होंने आगे बताया कि निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल हुए 81 लोगों के बारे में जानकारी मिली है।  30 के बारे में पता चला है। इनमें से 17 लोग पटना और 13 लोग बक्सर से हैं। हम अन्य लोगों के बार में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

We have received a list of 81 people who had attended the Markaz gathering (in Nizamuddin, Delhi). 17 in Patna and 13 in Buxar have been traced as of now, we will trace others also: Sanjay Kumar, Principal Secretary, Bihar Health Department https://t.co/roTEzlObsQ

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
11:40:55 am

गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत

गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत सामने आई है। बस्ती के एक युवक की बाबा राघव दास(बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में सोमवार को मौत हो गई थी, अब कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है।

01/04/2020
11:40:09 am

आंध्र प्रदेश में 12 घंटे में 43 मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के  12 घंटे 43 नए मामले सामने आ गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने आंध्र के नोडल ऑफिस के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च रात 9 बजे से आज सुबह 9 बजेतक 43 नए मामले सामने आ गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। 

43 new positive #COVID19 cases detected in Andhra Pradesh since 9 PM on 31st March till 9 AM today. With this, the total number of positive cases in the state has increased to 87: Nodal Officer, Andhra Pradesh pic.twitter.com/KhlhNBamrC

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
11:15:53 am

निज़ामुद्दीन मरकज़ से 2,361 लोग निकाले गए- दिल्ली सरकार

निज़ामुद्दीन मरकज़ से 2,361 लोग निकाले गए हैं। इनमें 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इन्हें बाहर निकालने में 36 घंटे लगे। दिल्ली के उप-ुमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है।

Of 2,361 people evacuated from Nizamuddin Markaz, 617 admitted to hospitals and rest quarantined: Delhi Deputy CM Manish Sisodia

— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2020

01/04/2020
11:07:09 am

निजामुद्दीन मरकज और इसके आसपास के इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज और इसके आसपास का इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। यहां मौजूद कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

Delhi: Nizamuddin Markaz and the area around it being sanitised by South Delhi Municipal Corporation. A religious gathering was held in Nizamuddin Markaz, that violated lockdown conditions&several #COVID19 positive cases have been found among those who attended the gathering. pic.twitter.com/KpQFZWd7tL

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
11:04:04 am

मरकज़ को खाली करने में लगे 5 दिन

समाचार एजेंसी एएनआइ ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले में एफआईआर में इन 6 लोगों का नाम शामिल- मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहज़ाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है। मरकज़ को आज सुबह लगभग 3:30 बजे खाली कराया गया। यहां लगभग 2100 लोग थे। इस जगह को खाली करने में 5 दिन लगे।

Another person Mohammed Ashraf's name has also been included in the Markaz, Nizamuddin case FIR. The place is yet to be completely sanitized: Delhi Police Sources https://t.co/cWATl6Xe5R

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
10:59:54 am

बीएस येदियुरप्पा एक साल की सैलरी रिलीफ फंड में दान करेंगे

 कर्नाटक सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री  ने घोषणा की है कि वे अपनी एक साल की सैलरी सीएम रिलीफ फंड में दान कर देंगे। उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने के लिए कहा है। 

Chief Minister BS Yediyurappa has announced that he'll donate his entire 1 year's salary to CM Relief Fund. He has appealed to citizens to also do their bit&contribute in whatever capacity possible to help state in fighting #COVID19: Chief Minister's Office, Karnataka pic.twitter.com/FRLvYc6SKu

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
10:54:34 am

गुजरात में आठ नए मामले

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में 8 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 82 हो गई है। तीन मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 

8 new #COVID19 positive cases have been detected in Ahmedabad taking the total number of positive cases in Gujarat to 82. As of now, only three patients are on ventilator support: Gujarat Health Department

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
10:44:20 am

अहमदनगर : 34 लोग हुए थे मरकज में शामिल

मुंबई : अहमदनगर कलेक्टर के अनुसार जिले में 34 लोगों के बारे में जानकारी है। इनमें से 29 विदेशी लोग हैं, जो निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल हुआ था। 29 विदेशियों में से 14 की कोरोना रिपोर्ट आ गई है। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीन और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जो इनके संपर्क में थे।  

 

34 people traced in Ahmednagar, including 29 foreigners who had attended the Markaz in Nizamuddin, Delhi. Out of these 29 foreigners, results of 14 have come & 2 have tested positive for #COVID19. 3 people who came in contact with them also tested positive: Ahmednagar Collector

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
10:34:40 am

तब्लीगी जमात को माफ नहीं किया जा सकता- मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तब्लीगी जमात ने गुनाह किया है। इस तरह के आपराधिक कृत्य को माफ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कई लोगों की जान खतरे में डाल दी है। ऐसे लोगों और संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हैं।

It is a Talibani crime by Tabhleeghi Jamaat, such criminal act can not be forgiven. They have put lives of many people in danger. Strict action should be taken against such people & organisations that defy govt directions: MA Naqvi, Union Minority Affairs Minister on Markaz case pic.twitter.com/HUydHAPCDG

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
10:09:40 am

सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर रहे लोग

कर्नाटक: देश में लॉकडाउन के बीच कलबुर्गी के सब्जी बाज़ार में लोगों की भीड़ उमड़ी। यहां पर लोग शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) को पूरी तरह से नज़रअंदाज करते दिखे। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 101 है। 

Karnataka: People in Kalaburagi defy social distancing norms as heavy crowd gathers at a vegetable market, amid #CoronavirusLockdown.

Total number of positive #COVID19 cases in the state is 101, including 3 deaths & 8 discharged/cured cases. pic.twitter.com/r9NZpfuBnO

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
9:54:57 am

मध्य प्रदेश में 20 नए मामले

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) के 20 मामले सामने आए हैं राज्य में इसके साथ ही मरीजों की संख्या 86 हो गई है। उन्होंने कहा कि नए मामलों में 19 इंदौर और एक मामला पड़ोसी खरगोन जिले में सामने आया है। अधिकारी ने कहा कि इंदौर में 19 नए रोगियों में से नौ एक परिवार के हैं, जिनमें तीन बच्चे हैं।

 

Twenty new coronavirus cases in MP; total jumps to 86: Official

— Press Trust of India (@PTI_News) April 1, 2020

01/04/2020
9:35:34 am

निज़ामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोग बाहर आए और टेस्ट कराएं- ईरोड जिला प्रशासन

तमिलनाडु : ईरोड जिला प्रशासन ने दिल्ली के निज़ामुद्दीन तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों को सामने आने और कोरोना का टेस्ट कराने के लिए कहा है।सुल्तानपेट, मणीकम पालयम और बीपी अग्रहारम, जहां मुस्लिम जनसंख्या घनत्व अधिक है, उन्हें बंद कर दिया गया है।

District Administration has asked Muslims who participated in Tablighi Jamaat (in Delhi's Nizamuddin) to come forward&undergo #COVID19 test. Sulthanpet,Manickam Palayam&BP Agraharam,where Muslim population density is high,have been cordoned off:Erode District Collector.#TamilNadu

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
9:08:15 am

पुणे के 130 ज्यादा लोग निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में हुए थे शामिल

पुणे के 130 ज्यादा लोग दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे। इनमें उनमें से कई या तो पुणे में नहीं हैं या उनके बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। उनकी तलाश की जा रही है। पुणे जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने इसकी जानकारी दी है। तब्लीगी मरकज के संबंध में जिले के 60 लोग अबतक क्वारंटाइन में रखे गए हैं। हालांकि, इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं है। इनके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

Total number of people from Pune who attended event at Nizamuddin Markaz in Delhi, is more than 130, many of them either not in Pune or are untraceable. Search for them is going on: Pune District Collector, Naval Kishore Ram. #COVID19 https://t.co/KnUPxkt7LR

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
8:51:09 am

तेलंगाना: मरकज में शामिल हुए 15 लोग संक्रमित

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए 15 लोग और उनके रिश्तेदार मंगलवार कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाए गए। जमात में शामिल तेलंगाना के रहने वाले 6 लोगों की सोमवार को कोरोना से मौत भी हो गई थी। राज्य में फिलहाल 77 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है।

01/04/2020
8:28:46 am

मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी

महाराष्ट्र: देश में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह मुंबई के दादर सब्जी मार्केट इलाके में लोगों की भीड़ दिखी। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 302 मामले सामने आए हैं।  

Maharashtra: Heavy crowd seen at the vegetable market in Dadar in Mumbai, amid nationwide lockdown in wake of #Coronavirus. The total number of positive cases in the state stands at 302. pic.twitter.com/BAVbf0h170

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
8:20:42 am

आंध्र प्रदेश: मरकज में शामिल हुए 15 व्यक्तियों की पहचान हुई

 आंध्र प्रदेश : श्रीकालहस्ती में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन 15 व्यक्तियों की पहचान की है जो निजामुद्दीन (दिल्ली) में मरकज में शामिल हुए थे। उन्हें श्रीकालाहस्ती से तिरुपति के रुइया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

 

Chittoor: Health department officials in Srikalahasti have identified 15 persons who had attended the Markaz gathering in Nizamuddin (Delhi). They have shifted them from Srikalahasti to Ruia Hospital in Tirupati. #AndhraPradesh #COVID19 (31.3.2020) pic.twitter.com/ebZ3yG4Gnd

— ANI (@ANI) April 1, 2020

01/04/2020
8:14:07 am

तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोग (राज्यवार आंकड़ा)

अंडमान 21,असम 216, बिहार 146,हरियाणा 130, हिमाचल 17, हैदराबाद 55, कर्नाटक 45, केरल 15, महाराष्ट्र 109, मेघालय 05, मध्य प्रदेश 107, ओडिशा 15, पंजाब 09, राजस्थान 22, झारखंड 34, तमिलनाडु 501, उत्तराखंड 34, उत्तर प्रदेश 157 बंगाल 73।

01/04/2020
8:11:27 am

प्रबंधन ने कहा, लॉकडाउन से फंस गई थी जमात

 तब्लीगी मरकज के प्रबंधन ने दावा किया कि लॉकडाउन की वजह से ये लोग मरकज में फंस गए थे, जिन्हें निकाले जाने को लेकर पुलिस-प्रशासन से मदद मांगी गई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। 

01/04/2020
8:10:52 am

लॉकडाउन के बाद भी जुटे लोग

तब्लीगी मरकज में पूरे साल आते रहते हैं। 12 से 15 मार्च के बीच यहां हुए कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सैकड़ों लोग देश के विभिन्न राज्यों में वापस चले गए। इसके बाद भी आने वालों का सिलसिला चलता रहा। इसी बीच 22 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद भी यहां सैकड़ों लोग जुटे हुए थे। इनमें सैकड़ों विदेशी भी शामिल थे। रविवार और सोमवार को यहां रुके 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जमात में शामिल तेलंगाना के रहने वाले 6 लोगों की सोमवार को कोरोना से मौत भी हो गई थी।

01/04/2020
8:01:38 am

दुनियाभर में 754,948 लोग कोरोना से संक्रमित- WHO

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में 754,948 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और 36,571 लोग इससे मर चुके हैं। 

 

01/04/2020
8:00:49 am

भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1400 के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या  1400 के करीब हो गई है। मंत्रालय के  31 मार्च 2020 रात 8.30 बजे तक के आंकड़े के अनुसार1238 मरीजों की इलाज जारी है। 123 लोग ठीक हो गए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है। 

01/04/2020
8:00:01 am

आयोजकों पर FIR

मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने तब्लीगी मरकज प्रमुख मौलाना साद और प्रबंधन से जुड़े लोगों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम की विभिन्न धाराओं और आपराधिक साजिश रचने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

01/04/2020
7:59:15 am

तब्लीगी मरकज में शामिल हुए लोगों की तलाश तेज

तब्लीगी जमात ने कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ जंग में संकट खड़ा कर दिया है। मरकज में शामिल हुए लोगों की तलाश राज्यों ने तेज कर दी है और केंद्र सरकार ने तब्लीगी जमात की गतिविधियों में शामिल किसी भी विदेशी को अब वीजा नहीं देने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी