लश्कर की ट्रेनिंग का हिस्सा बना मुंबई हमला

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में लश्कर के प्रशिक्षण शिविरों में आतंकियों की ट्रेनिंग में 26/11 के मुंबई हमले और उसे अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब को भी एक पाठयक्रम के रूप में शामिल किया गया है। नए आतंकियों को बकायदा मुंबई हमले की शुरुआती तैयारी से लेकर कसाब की फांसी तक के वीडियो दिखाकर बताया जा रहा है कि उन्हें कसाब व उसके साथियों द्वारा की गई गलतियों को न दोहराते हुए किस तरह अपने मिशन को अंजाम देना है।

By Edited By: Publish:Sun, 06 Jul 2014 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jul 2014 10:17 PM (IST)
लश्कर की ट्रेनिंग का हिस्सा बना मुंबई हमला

श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर में लश्कर के प्रशिक्षण शिविरों में आतंकियों की ट्रेनिंग में 26/11 के मुंबई हमले और उसे अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब को भी एक पाठयक्रम के रूप में शामिल किया गया है। नए आतंकियों को बकायदा मुंबई हमले की शुरुआती तैयारी से लेकर कसाब की फांसी तक के वीडियो दिखाकर बताया जा रहा है कि उन्हें कसाब व उसके साथियों द्वारा की गई गलतियों को न दोहराते हुए किस तरह अपने मिशन को अंजाम देना है।

यह खुलासा 20 जून को कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके से पकड़े गए पाकिस्तान के बोरीवाल, सहिवाल (मुल्तान) के लश्कर आतंकी नवीद जाट उर्फ अबु हांजला उर्फ छोटू ने पूछताछ में किया है। महज 17 साल के इस नाबालिग आतंकी छोटू ने बताया कि वह पांचवीं पास है। उसकेपिता पाकिस्तानी सेना में चालक थे, जो रिटायर्ड होने के बाद अब जमायत-उद-दावा में काम कर रहे हैं। छोटू ने बताया कि वह जमात द्वारा संचालित एक मदरसे में ही पढ़ रहा था। कई बार ट्रेनिंग कैंप से कुछ लोग आकर जेहाद के बारे में बताते। इसके बाद वह भी आतंकी ट्रेनिंग करने के लिए राजी हो गया।

छोटू ने बताया कि वर्ष 2008 में मुंबई हमले से कई दिन पहले वह मदरसे में अजमल कसाब से मिला था, लेकिन कसाब ज्यादा बातचीत नहीं करता था। उसने बताया कि मुंबई हमले के करीब छह माह बाद लश्कर की ट्रेनिंग में इस हमले के वीडियो, तैयारी की जानकारी, कसाब के पकड़े जाने के कारणों की जानकारी पर तैयार किया गया एक कोर्स रखा गया। इसका पता उसे तब चला जब वह वर्ष 2009 में दौरा-ए-सूफा के लिए लश्कर के मकसर-अकसर कैंप में गया।

वहां जेहाद की ट्रेनिंग देने आए आमीर नए लड़कों को मुंबई हमले के वीडियो दिखाते हुए बताता था कि कसाब और उसके साथियों ने कहां क्या गलती की थी। छोटू उत्तरी कश्मीर में केरन (कुपवाड़ा) सेक्टर के रास्ते अक्तूबर 2012 में घुसपैठ कर कश्मीर में दाखिल हुआ था। छोटू से पूछताछ कर रहे अधिकारियों ने बताया कि बीते छह सालों में यह पहला मौका है, जब कश्मीर में कोई ऐसा आतंकी पकड़ा गया है, जिसने अजमल कसाब से बातचीत की है। इससे मुंबई हमलों में पाकिस्तान और लश्कर की संलिप्तता के सुबूत और पुख्ता होते हैं।

पढ़ें: कच्छ के पास दिखा हाफिज सईद..

chat bot
आपका साथी