रेड कार्नर नोटिस के बिना ललित मोदी को वापस लाना संभव नहींः ईडी

आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी द्वारा नए नए खुलासे करने के बीच उन्हें ब्रिटेन से वापस लाने की कवायद भी शुरू हो गई है। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है। ललित मोदी को प्रत्यर्पित कर भारत लाने में समय लगेगा। इस काम में छह महीने से अधिक का

By Sudhir JhaEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 10:21 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 10:50 AM (IST)
रेड कार्नर नोटिस के बिना ललित मोदी को वापस लाना संभव नहींः ईडी

नई दिल्ली। आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी द्वारा नए नए खुलासे करने के बीच उन्हें ब्रिटेन से वापस लाने की कवायद भी शुरू हो गई है। लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है। ललित मोदी को प्रत्यर्पित कर भारत लाने में समय लगेगा। इस काम में छह महीने से अधिक का समय लग सकता है। यह कहना है प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] का ।

इस बारे में ईडी सूत्रों का कहना है कि अभी ललित मोदी के खिलाफ अदालतों में मामले चल रहे हैं। सुनवाई पूरी हुए बिना उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी नहीं किया जा सकता। ललित मोदी के खिलाफ फेमा के 16 मामले दर्ज हैं।

बताया गया है कि ललित मोदी को भारत प्रत्यर्पण कराने से पहले अभी कानूनी तौर पर तमाम सबूत जुटाने होंगे। इसमें कम से कम 6 महीने का समय लगेगा। अभी प्रवर्तन निदेशालय के पास ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लायक सबूत भी नहीं है।

पढ़ेंः ललित मोदी बनाएंगे राजनीतिक पार्टी, सुधांशु मित्तल पर साधा निशाना

पढ़ेंः ललित मोदी ने ईडी से पूछा, मोरो ही खिलाफ कार्रवाई क्यों?

chat bot
आपका साथी