Kozhikode plane crash: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, 3 राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक दिन पहले हुई विमान दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए तीन राहत उड़ानों की व्यवस्था की।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 09:13 AM (IST)
Kozhikode plane crash: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, 3 राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई
Kozhikode plane crash: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा, 3 राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई

नई दिल्ली, पीटीआइ। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार को कहा कि एक दिन पहले विमान दुर्घटना से प्रभावित यात्रियों और उनके परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए केरल के कोझिकोड में तीन राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई। इसमें कहा गया है कि एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव बंसल और एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के श्याम सुंदर पहले ही कोझिकोड पहुंच गए थे। ज्ञात हो, दुबई से 190 के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान कोझिकोड हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच लैंडिंग करते समय टेबलटॉप रनवे पर चढ़ गई और 35 फीट नीचे घाटी में गिर गई और प्लेन दो हिस्सों में बट गया, जिसमें ताजा आंकड़ों के मुचाबिक कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।

बताया गया कि एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी द्वारा सभी यात्रियों और परिवार के सदस्यों के लिए मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली और मुंबई से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है। एक बयान में कहा गया, 'आपातकालीन प्रतिक्रिया निदेशक प्रभावी आपात प्रतिक्रिया के लिए कालीकट (कोझीकोड), मुंबई के साथ-साथ दिल्ली, दुबई में सभी एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है।' कहा गया कि दुर्घटना की जांच के लिए AAIB (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो), DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) और उड़ान सुरक्षा विभाग पहुंच गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को कोझिकोड जाएंगे। एयरलाइन ने कहा कि उसके संचालन के प्रमुख और उड़ान सुरक्षा के प्रमुख पहले ही कोझीकोड पहुंच चुके हैं। इस घटना में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार केबिन क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। पायलट-इन-कमांड कैप्टन दीपक साठे और उनके सह-पायलट अखिलेश कुमार मरने वालों में से थे, पुलिस और एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया था। साठे भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर थे।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च से भारत में अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत 6 मई से एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा विशेष प्रत्यावर्तन उड़ानें संचालित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी