Indian Railways: जानें, कैसे बुक करें Tatkal train ticket और आपको करना होगा कितना भुगतान

ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको तत्काल टिकट कभी भी बुक कराना पड़ सकता है। जानिए आपको तत्काल टिकट पर कितना पैसा चुकाना होगा और कैसे आप इसे बुक कर सकते हैं।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 03:43 PM (IST)
Indian Railways: जानें, कैसे बुक करें Tatkal train ticket और आपको करना होगा कितना भुगतान
Indian Railways: जानें, कैसे बुक करें Tatkal train ticket और आपको करना होगा कितना भुगतान

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ई-टिकटिंग वेबसाइट www.irctc.co.in के माध्यम से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा देता है। वेबसाइट से जितनी सामान्य ई-टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया ही उतनी ही तत्काल टिकटों की भी है। आईआरसीटीसी के मुताबिक, तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेन सूची में ट्रेन का चयन करना होगा। इसके बाद आपको क्लास का चयन करना है। फिर कोटे में तत्काल ट्रेन टिकट का चयन करें।

इस दौरान आप सीट की उपलब्धता और किराया की जांच भी कर सकते हैं।  तत्काल रेल टिकट को प्रति पीएनआर कम से कम चार यात्रियों के लिए बुक किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि तत्काल टिकट में आप महिला,बुजुर्ग रियायत, सामान्य कोटा या अन्य किसी भी कोटे का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।           

कम हो गया है तत्काल टिकट बुक करने की समय सीमा                                    

IRCTC ने पहले ही तत्काल टिकट बुक करने की समय सीमा (advance reservation period) को घटाकर दो दिन से एक दिन कर दिया है। यानी की अगर आपको तत्काल टिकट बुक करना है तो आपको एक दिन पहले ही तत्काल टिकट बुक करना होगा।    

तत्काल टिकट पर देना होगा इतना पैसा 

IRCTC के अनुसार तत्काल ट्रेन टिकट की बुकिंग पर कुछ शुल्क लागू किया गया है। आईआरसीटीसी द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार, एक यात्री को दूसरी श्रेणी के लिए तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने पर 10 रुपये से 15 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। स्लीपर क्लास के लिए न्यूनतम किराया 90 रुपये और अधिकतम किराया 175 रुपये है।

ऐसे ही एसी चेयर क्लास के लिए 100 रुपये और अधिकतम 200 रुपये। AC 3 Tier के लिए 250 रुपये और अधिकतम 350 रुपये किराया है। AC 2 Tier के लिए न्यूनतम 300 और अधिकतम 400.00 रुपये है। एक्जीक्यूटिव के लिए न्यूनतम किराया  300 और अधिकतम किराया 400 है। 

ये भी पढ़ें: Provident Fund Withdrawal: जानें कब और कैसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं PF का पैसा

chat bot
आपका साथी